कल से हड़ताल पर रहेंगे एनएचएम कर्मी, दो माह में वेतन बढ़ाने की मांग

कल से हड़ताल पर रहेंगे एनएचएम कर्मी, दो माह में वेतन बढ़ाने की मांग

जालंधर| नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगें पूरी न होने के विरोध में 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर और डॉ. सुमित की मौजूदगी में सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल को इस हड़ताल की जानकारी देते हुए एक मांग पत्र सौंपा। हाल ही में एनएचएम कर्मचारी यूनियन पंजाब की हुई ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 31 जनवरी को पत्र जारी कर दो माह के अंदर वेतन बढ़ाने और अर्जित अवकाश देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान, टीबी अभियान, ओपीडी, क्लीनिकल ड्यूटी, कार्यालय रिपोर्टिंग कार्य और प्रशिक्षण पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा लुधियाना में घर-घर जाकर पर्चे बांटकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. देव, डॉ. मोनिका, डॉ. सुरभि, परमवीर झामट, नीरज शर्मा, रोहित, मोनिका, ज्योति, विजय समेत अन्य मौजूद रहे। सिविल सर्जन को ज्ञापन देते एनएचएम कर्मी। जालंधर| नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगें पूरी न होने के विरोध में 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर और डॉ. सुमित की मौजूदगी में सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल को इस हड़ताल की जानकारी देते हुए एक मांग पत्र सौंपा। हाल ही में एनएचएम कर्मचारी यूनियन पंजाब की हुई ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 31 जनवरी को पत्र जारी कर दो माह के अंदर वेतन बढ़ाने और अर्जित अवकाश देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान, टीबी अभियान, ओपीडी, क्लीनिकल ड्यूटी, कार्यालय रिपोर्टिंग कार्य और प्रशिक्षण पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा लुधियाना में घर-घर जाकर पर्चे बांटकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. देव, डॉ. मोनिका, डॉ. सुरभि, परमवीर झामट, नीरज शर्मा, रोहित, मोनिका, ज्योति, विजय समेत अन्य मौजूद रहे। सिविल सर्जन को ज्ञापन देते एनएचएम कर्मी।   पंजाब | दैनिक भास्कर