कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कालेज से गर्भवती महिला के लापता हो गई। जो गांव गुजरेड़ा डाकघर गोपालपुर की रहने वाली है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। महिला के पति सूरज कुमार ने बताया कि इंदु शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब टांडा अस्पताल के गायनी वार्ड में दाखिल हुई थी। यहां वह अपनी सास के साथ चैकअप के लिए आई थी। चैकअप के दौरान उसे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा था। सूरज ने कहा कि अल्ट्रासाउंड व टेस्ट करवाने के बाद इंदु रात को ही रिपोर्ट लेने गई थी और तब से ही लापता चल रही है। पूरी रात टांडा अस्पताल की सिक्योरिटी के लोग और पुलिस चौकी टांडा के कर्मचारी उसे ढूंढते रहे। लेकिन अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। मायके और ससुराल पक्ष ने पुलिस से लगाई गुहार इंदु को तलाश करने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला गया। लेकिन फिर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। रविवार को इंदु के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने टांडा अस्पताल में पहुंचकर इंदु को ढूंढने लगे। दोनों पक्षों ने पुलिस से गुहार लगाई है की इंदु को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। प्रिन्सिपल मेडिकल कॉलेज टांडा मिलाप शर्मा ने बताया अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड से एक महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। पुलिस को भी सूचित कर दिया है। कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कालेज से गर्भवती महिला के लापता हो गई। जो गांव गुजरेड़ा डाकघर गोपालपुर की रहने वाली है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। महिला के पति सूरज कुमार ने बताया कि इंदु शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब टांडा अस्पताल के गायनी वार्ड में दाखिल हुई थी। यहां वह अपनी सास के साथ चैकअप के लिए आई थी। चैकअप के दौरान उसे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा था। सूरज ने कहा कि अल्ट्रासाउंड व टेस्ट करवाने के बाद इंदु रात को ही रिपोर्ट लेने गई थी और तब से ही लापता चल रही है। पूरी रात टांडा अस्पताल की सिक्योरिटी के लोग और पुलिस चौकी टांडा के कर्मचारी उसे ढूंढते रहे। लेकिन अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। मायके और ससुराल पक्ष ने पुलिस से लगाई गुहार इंदु को तलाश करने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला गया। लेकिन फिर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। रविवार को इंदु के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने टांडा अस्पताल में पहुंचकर इंदु को ढूंढने लगे। दोनों पक्षों ने पुलिस से गुहार लगाई है की इंदु को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। प्रिन्सिपल मेडिकल कॉलेज टांडा मिलाप शर्मा ने बताया अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड से एक महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। पुलिस को भी सूचित कर दिया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल, हरियाणा में दूल्हे की मौत; आज किसान सम्मान की किस्त जारी होगी
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल, हरियाणा में दूल्हे की मौत; आज किसान सम्मान की किस्त जारी होगी नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल, पाकिस्तानी डॉन से बात कर रहा
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल वायरल हुई है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। इसके बाद माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है।
पढ़ें पूरी खबर… 2. आज जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, हर किसान को मिलते हैं 2-2 हजार रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। कुल 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा किए जाएंगे। इससे पहले 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में सुहागरात में दूल्हे की मौत, पेड़ पर लटका मिला
हरियाणा के पानीपत में सुहागरात पर एक दूल्हे की मौत हो गई। युवक के पास रात को एक कॉल आई, जिसके बाद वह घर से चला गया। रात भर वह नहीं लौटा। सुबह दुल्हन ने ससुराल वालों को बताया। इसके बाद उसकी तलाश की गई। तलाश के दौरान वह खेतों में एक पेड़ पर लटका मिला।
पढ़े पूरी खबर… 4. हादसे के बाद देर रात सियालदह पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस: 7 ट्रेनें कैंसिल, 37 ट्रेनें डायवर्ट
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून की सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी थी। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 41 पैसेंजर घायल हुए। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कंचनजंगा ट्रेन देर रात करीब 3.15 बजे सियालदह पहुंची। हालांकि हादसे के कारण इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जबकि 37 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब का सबसे महंगा टोल तीसरे दिन भी फ्री, 80 हजार गाड़ियां मुफ्त में गुजरीं
पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज तीसरे दिन भी फ्री है। किसान 2 दिनों से इस टोल पर बैठे हैं। कल प्रशासनिक अधिकारियों और NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवरत्न ने किसानों से मुलाकात भी की थी। 2 दिनों में अब तक करीब 80 हजार वाहन फ्री टोल प्लाजा से गुजर चुके हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 6. साबुन, हेयर ऑयल, फूड आइटम महंगे हुए, 2 महीने में जरूरी सामान के रेट 2-17% तक बढ़े
देश में बढ़ती महंगाई के बीच रोजमर्रा के सामान बेचने वाली FMCG कंपनियों ने आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। बीते दो-तीन महीनों में इन कंपनियों ने फूड और पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स के दाम 2 से 17% तक बढ़ा दिए हैं। कंपनियां इसकी मुख्य वजह कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी को बता रही हैं। ट्रेड डेटा और एनालिस्ट्स के अनुसार, कंपनियों ने साबुन-बॉडी वॉश के दाम 2-9%, हेयर ऑयल के 8-11% और चुनिंदा फूड आइटम्स के 3-17% तक बढ़ा दिए हैं। आने वाले समय में इनमें 1% से 3% तक और इजाफा हो सकता है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पानीपत में ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, 2 की मौत
हरियाणा के पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा के पास सोमवार रात एक ट्रक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे करीब 27 लोग इसकी चपेट में आ गए, जिनमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
पढ़ें पूरी खबर… 8. वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, अफगानिस्तान को 104 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया। सेंट लूसिया में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में अफगानिस्तान 16.2 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 53 बॉल में 98 रन बनाए।
पढ़ें पूरी खबर… 9. होशियारपुर में चाचा-भतीजे को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत
होशियारपुर के गांव गीगनोवाल के पास सोमवार देर रात बाइक सवार चाचा-भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पढ़ें पूरी खबर… 10. 22 जून को सगाई, 23 को रिसेप्शन: सोनाक्षी की शादी का पहला कार्ड सलमान को
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को स्पेशली मेकअप करने के लिए बुलाया है। राजू ने बताया कि 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।
पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल के 27 टीचर को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार:9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगिरी अवार्ड, इंटरव्यू के आधार पर हुआ चयन
हिमाचल के 27 टीचर को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार:9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगिरी अवार्ड, इंटरव्यू के आधार पर हुआ चयन हिमाचल सरकार में 5 सितंबर यानी आज अध्यापक दिवस पर प्रदेश के राज्यपाल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे । इस बार 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम सम्मानित होने वाले अध्यापकों की सूची जारी कर दी थी। बता दें कि, राज्य सरकार ने स्टेट टीचर अवॉर्ड के लिए पहली बार अध्यापकों के इंटरव्यू लिए हैं। इसके अलावा सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन भी दी। जिसमें बताया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या करना चाहते हैं। इसके आधार पर राज्य स्तरीय चयन कमेटी द्वारा पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन किया गया। इनके सम्मान में शिमला के राजभवन में 5 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह अवॉर्ड तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे। पहली जनरल एरिया कैटेगरी में 13 टीचर का चयन किया गया है। हार्ड व ट्राइबल एरिया कैटेगरी में 5 तथा स्पेशल अवॉर्ड में 9 टीचर को स्टेट अवॉर्ड मिलेगा। इन शिक्षकों को मिलेगा राज्यस्तरीय पुरस्कार जनरल कैटेगरी में स्टेट टीचर अवॉर्ड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जोगेंद्म नगर के प्रिंसिपल डा. सुनील दत्त, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल आनी के लेक्चर कुंदन लाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन के लेक्चर कॉमर्स संजय कुमार, सुंदरनगर स्कूल के DPE संजय कुमार, ऊना के तयूरी स्कूल के टीजीटी (मेडिकल) हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, सुलतानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह ठाकुर, मंडी धनिगायरा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, भरंगी स्कूल की पीईटी मधुबाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निहारी के पीईटी उपेंद्र ठाकुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करसोग-1 के पीईटी सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंज विला स्कूल के पीईटी भागीरथी शर्मा को यह शिक्षक अवॉर्ड दिया जाना है। कठिन एवं जनजातीय क्षेत्रो में सेवाएं देने वाले इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगरी में यह अवॉर्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा। हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगरी में यह अवॉर्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा। 9 शिक्षकों को स्पेशल कैटेगरी श्रेणी में में मिलेगा अवॉर्ड स्पेशल कैटेगरी श्रेणी में इस अवॉर्ड के सोलन जिला के नारग स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के लेक्चरर बायोलॉजी दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की जेबीटी कांता शर्मा, गानागुघाट सोलन के गनागूघाट स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर पुष्पेंद्र कौशिक, सिरमौर के चोगतली स्कूल के लेक्चरर इंग्लिश सुरेंद्र पुंडीर, डाइट शिमला के लेक्चर इंग्लिश संजीव कुमार, किन्नौर को चौरा स्कूल के हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, कांगड़ा के इंदौर स्कूल के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और शिमला जिला के थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
हिमाचल के मंत्री पर कर्मचारियों की जुबानी हमला:बोले-मंत्री बनने लायक नहीं थे राजेश धर्माणी, CM पर आ रहा तरस, DA-एरियर नहीं मिलने से नाराज
हिमाचल के मंत्री पर कर्मचारियों की जुबानी हमला:बोले-मंत्री बनने लायक नहीं थे राजेश धर्माणी, CM पर आ रहा तरस, DA-एरियर नहीं मिलने से नाराज हिमाचल सचिवालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुक्खू कैबिनेट में मंत्री राजेश धर्माणी पर तीखा हमला बोला। सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, धर्माणी मंत्री बनने के लायक ही नहीं थे। तभी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने 2012 में उन्हें मंत्री नहीं बनाया था। संजीव ने कहा, उन्हें CM सुक्खू पर तरस आ रहा है। पता नहीं CM ने किसके दबाव में धर्माणी को मंत्री बनाया होगा। उन्होंने राजेश धर्माणी को माफी मांगने या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। दरअसल, राजेश धर्माणी ने पिछले कल कहा था कि कर्मचारी अनाप-शनाप बयानबाजी न करें। उन्हें जो मिल रहा है, वो भी नहीं मिलेगा। इससे कर्मचारी भड़क उठे हैं। संजीव शर्मा ने कहा, मंगलवार तक कर्मचारियों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो उस दिन से कर्मचारी काले बिले लगाकर काम करेंगे। काले बिले लगाकर काम करेंगे कर्मचारी विधानसभा कर्मचारी भी मानसून सत्र के दौरान काले बिले लगाकर काम करेंगे। उन्होंने कहा, विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए अभी आंदोलन उग्र नहीं होगा। 10 सितंबर के बाद आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बीते बुधवार को भी बड़ी संख्या में सचिवालय कर्मचारी प्रदर्शन कर चुके हैं। आज दोबारा सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारियों ने सचिवालय के बाहर धरना दिया। सचिवालय कर्मचारियों को दूसरे कर्मचारी संगठनों, पेंशनर और बेरोजगारों का भी साथ मिल रहा है। कर्मचारी महंगाई भत्ता (DA) और नए वेतनमान का एरियर नहीं मिलने से नाराज है। एक-एक कर सभी मंत्रियों की पोल खोलेंगे संजीव शर्मा ने कहा, आने वाले दिनों में सरकार के एक-एक मंत्रियों की पोल खोली जाएगी। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार बात-बात पर पैसे की कमी का रोना रो रही है और मंत्रियों की खुद मौज लगी हुई है। दोनों हाथ से प्रदेश को लूट रहे हैं। शिमला, दिल्ली, धर्मशाला, चंडीगढ़ जगह जगह OSD और दूसरी नियुक्तियां करके सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। मुफ्त कॉलिंग के जमाने में 20 हजार मोबाइल भत्ता क्यों: संजीव संजीव ने कहा, आज 500 रुपए में अन-लिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मगर इन्हें 20 हजार रुपए मोबाइल भत्ता मिलता है। हजारों रुपए सत्कार भत्ता दिया जाता है। इनके दफ्तरों में जाए तो चाय तक नहीं पिलाई जाती। उन्होंने कहा, दफ्तरों की रैनोवेशन और फर्नीचर पर करोड़ों रुपए फूंके जा रहे हैं और जब कर्मचारी अपना अधिकार मांगते है तो बजट की कमी का बहाना बनाया जाता है। IPS की पत्नी दिल्ली में एस्कोर्ट में घूम रही: संजीव संजीव शर्मा ने कहा, दिल्ली में एक एस्कोर्ट गाड़ी है। जो मुख्यमंत्री और राज्यपाल के दिल्ली जाने पर इस्तेमाल होती है। मगर आम दिनों में एक IPS की पत्नी इस गाड़ी का इस्तेमाल कर हजारों रुपए का तेल फूंक रही हैं। मगर सुक्खू सरकार आईपीएस अफसर पर कार्रवाई नहीं कर रही। मंत्रियों ने कई-कई कोठियों पर कर रखा कब्जा संजीव ने कहा, शिमला में मंत्रियों ने कई कई सरकारी कोठियों पर कब्जा कर रखा है। एक मंत्री का नाम लिए बगैर संजीव शर्मा ने कहा, मंत्री साहब खुद भराड़ी में अपने घर में रहते हैं। उन्होंने एक मंत्री की कोठी के अलावा मेट्रोपोल में भी सरकारी मकान पर कब्जा कर रखा है। विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस के बावजूद खाली नहीं किया जा रहा है। 114 करोड़ रुपए बजट लैप्स: संजीव संजीव शर्मा ने कहा, सरकार बजट की कमी का रोना रो रही है और ब्यूरोक्रेट की आपसी लड़ाई से 114 करोड़ रुपए का बजट लैप्स हो गया। पूर्व जयराम सरकार भी नहीं दिया एरियर बता दें कि सरकार के पास कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपए बकाया है। मगर आर्थिक तंगहाली झेल रही सरकार इसका भुगतान नहीं कर पा रही। पूर्व जय राम सरकार ने भी 2021-22 में अपने सभी कर्मचारी और पेंशनर को एक जनवरी 2016 से नए वेतनमान के लाभ तो दे दिए, लेकिन एरियर का भुगतान नहीं किया। लिहाजा कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस पर एरियर व DA मिलने की आस लगाए बैठे थे। मगर सीएम सुक्खू ने केवल 75 साल से अधिक आयु वर्ग के पेंशनर का ही एकमुश्त एरियर देने का ऐलान किया है। इससे दूसरे कर्मचारी भड़क उठे हैं। मगर कांग्रेस सरकार आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए एरियर व डीए के भुगतान को टाल रही है।