कांगड़ा में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:पुलिस ने जब्त किया 1.43 करोड़ की संपत्ति, 1 किलो चरस हुआ था बरामद

कांगड़ा में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:पुलिस ने जब्त किया 1.43 करोड़ की संपत्ति, 1 किलो चरस हुआ था बरामद

कांगड़ा में जिला पुलिस नूरपुर ने नूरपुर में नशे के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए हैं। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ड्रग माफिया ज्वाली निवासी सोहन सिंह उर्फ सोहनी की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसकी ड्रग तस्कर की 1 करोड़ 42 लाख 37 हज़ार 322 रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर ली गई। नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने नूरपुर पुलिस ने 23 दिसंबर 23 को पुलिस स्टेशन ज्वाली के अंतर्गत अमणी में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से चेकिंग के दौरान श्याम लाल पुत्र शुन्का राम निवासी जिला मंडी के गांव जिल्हन के कब्जे से 1 किलो 0.43 ग्राम चरस बरामद की थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा मामले की जांच के दौरान एक अन्य आरोपी सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव टियूकर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को घाटी बैरियर नजदीक पौंग डैम से गिरफ्तार किया था। जिला पुलिस नूरपुर ने मामले में गिरफ्तार आरोपी सोहन सिंह की चल और अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की है। जिसमें आरोपी सोहन सिंह की कुल 1 करोड़, 42 लाख, 37 हजार 322 रुपए की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा आज दिन तक कुल 9 मामलों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियों के द्वारा अर्जित की गई कुल 17,71,69,475 रुपए की चल व अचल संपत्ति को जब्त करवाने मे सफलता प्राप्त की है । कांगड़ा में जिला पुलिस नूरपुर ने नूरपुर में नशे के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए हैं। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ड्रग माफिया ज्वाली निवासी सोहन सिंह उर्फ सोहनी की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसकी ड्रग तस्कर की 1 करोड़ 42 लाख 37 हज़ार 322 रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर ली गई। नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने नूरपुर पुलिस ने 23 दिसंबर 23 को पुलिस स्टेशन ज्वाली के अंतर्गत अमणी में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से चेकिंग के दौरान श्याम लाल पुत्र शुन्का राम निवासी जिला मंडी के गांव जिल्हन के कब्जे से 1 किलो 0.43 ग्राम चरस बरामद की थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा मामले की जांच के दौरान एक अन्य आरोपी सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव टियूकर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को घाटी बैरियर नजदीक पौंग डैम से गिरफ्तार किया था। जिला पुलिस नूरपुर ने मामले में गिरफ्तार आरोपी सोहन सिंह की चल और अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की है। जिसमें आरोपी सोहन सिंह की कुल 1 करोड़, 42 लाख, 37 हजार 322 रुपए की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा आज दिन तक कुल 9 मामलों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियों के द्वारा अर्जित की गई कुल 17,71,69,475 रुपए की चल व अचल संपत्ति को जब्त करवाने मे सफलता प्राप्त की है ।   हिमाचल | दैनिक भास्कर