कांगड़ा सहकारी बैंक भर्ती में वक्त:हमीरपुर में बोले चेयरमैन कुलदीप पठानिया, एनपीए में सुधार होने पर भरे जाएंगे खाली पद

कांगड़ा सहकारी बैंक भर्ती में वक्त:हमीरपुर में बोले चेयरमैन कुलदीप पठानिया, एनपीए में सुधार होने पर भरे जाएंगे खाली पद

शुक्रवार को हमीरपुर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ​​​​कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में खाली पदों को भरने के लिए अभी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां की प्रक्रिया तब शुरू नहीं हो पाएगी, जब तक एनपीए की स्थिति में सुधार नहीं होता। चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने बताया कि खाली पद तो काफी ज्यादा हैं और नई भर्तियां होनी हैं। लेकिन इनकी स्थिति का पता अभी बहुत जल्दी चलने वाला नहीं है। डिफाल्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई​​​ पत्रकारों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि बैंक की ओर से एक अरब 98 करोड़ रुपए इकट्ठा किया गया है। जो डिफाल्टर बड़े स्तर के हैं, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। कई मामले न्यायालय में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अध्यक्ष पद ज्वाइन किया था तो बैंक का एनपीए 34 फीसदी था। जबकि नेट प्रॉफिट 16 फीसदी। एक साल के भीतर यह बढ़कर 22 फीसदी और नेट प्रॉफिट 6.6 फीसदी पहुंच गया है। 31 मार्च को डाटा इकट्ठा किया जाना था, लेकिन चुनाव आ जाने के कारण इसे अब इकट्ठा किया जा रहा है। बढ़ाई गई ऋण राशि उन्होंने बताया कि पहले आरबीआई की ओर से पावर स्नैच कर ली गईं थी। जिस कारण 25 लाख रुपए से ऊपर लोन नहीं दिया जा सकता था। अब यह बहाल हो चुकी हैं। बैंक की ओर से ऋण की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। बैंक की ओर से वन टाइम सेटलमेंट ऋण के बारे में आरबीआई से परमिशन होती है, उसके बाद ही गाइडलाइन के तहत इसका कार्य होता है। इसमें 2017 की कट आउट रखी गई थी। उसके बाद के लोन माफ किए जाने थे। इस दौरान ब्याज को माफ किया जा सकता है। लेकिन मूल ऋण की वसूली तो करनी ही पड़ती है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन भारती भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने सुजानपुर और बड़सर के विधानसभा उप चुनावों को लेकर कहा कि सुजानपुर में धनबल की हार हुई है। जबकि बड़सर में शायद प्रत्याशी के ऐलान में देरी और भीतरघात भी कारण बना हो, इसकी समीक्षा होगी। शुक्रवार को हमीरपुर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ​​​​कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में खाली पदों को भरने के लिए अभी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां की प्रक्रिया तब शुरू नहीं हो पाएगी, जब तक एनपीए की स्थिति में सुधार नहीं होता। चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने बताया कि खाली पद तो काफी ज्यादा हैं और नई भर्तियां होनी हैं। लेकिन इनकी स्थिति का पता अभी बहुत जल्दी चलने वाला नहीं है। डिफाल्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई​​​ पत्रकारों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि बैंक की ओर से एक अरब 98 करोड़ रुपए इकट्ठा किया गया है। जो डिफाल्टर बड़े स्तर के हैं, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। कई मामले न्यायालय में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अध्यक्ष पद ज्वाइन किया था तो बैंक का एनपीए 34 फीसदी था। जबकि नेट प्रॉफिट 16 फीसदी। एक साल के भीतर यह बढ़कर 22 फीसदी और नेट प्रॉफिट 6.6 फीसदी पहुंच गया है। 31 मार्च को डाटा इकट्ठा किया जाना था, लेकिन चुनाव आ जाने के कारण इसे अब इकट्ठा किया जा रहा है। बढ़ाई गई ऋण राशि उन्होंने बताया कि पहले आरबीआई की ओर से पावर स्नैच कर ली गईं थी। जिस कारण 25 लाख रुपए से ऊपर लोन नहीं दिया जा सकता था। अब यह बहाल हो चुकी हैं। बैंक की ओर से ऋण की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। बैंक की ओर से वन टाइम सेटलमेंट ऋण के बारे में आरबीआई से परमिशन होती है, उसके बाद ही गाइडलाइन के तहत इसका कार्य होता है। इसमें 2017 की कट आउट रखी गई थी। उसके बाद के लोन माफ किए जाने थे। इस दौरान ब्याज को माफ किया जा सकता है। लेकिन मूल ऋण की वसूली तो करनी ही पड़ती है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन भारती भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने सुजानपुर और बड़सर के विधानसभा उप चुनावों को लेकर कहा कि सुजानपुर में धनबल की हार हुई है। जबकि बड़सर में शायद प्रत्याशी के ऐलान में देरी और भीतरघात भी कारण बना हो, इसकी समीक्षा होगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर