‘कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन गई तो दिल्ली वाले 6 महीने में गिरा देंगे’, BJP के मंत्री के बयान पर बवाल

‘कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन गई तो दिल्ली वाले 6 महीने में गिरा देंगे’, BJP के मंत्री के बयान पर बवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल का विवादित बयान सामने आया है. भिवानी में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि अगर किसी तरह हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो म्हारे दिल्ली आलै छटा महीना कौन्या पकड़ण दें (दिल्ली वाले 6 महीने भी सरकार नहीं चलने देंगे).&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा प्रदेश में हर तरफ शोर मच रहा है कि कांग्रेस आएगी. इससे पहले (<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में) इतना रौला कर रखा था (शोर मचा रखा था) फिर भी आधी-आधी हो गई (5-5 सीटें) आई. इस बार तो बात 40-42 की है. मंत्री ने कहा मैं कहता हूं कि अगर बुरी से बुरी अगर हमसे भगवान नाराज भी हो गया या कोई उक-चूक हो भी गई और कांग्रेस आ भी गई तो दिल्ली वाले छठवां महीना नहीं पकड़ने देंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये अहंकार, ये गुरुर, ये संविधान की मर्यादा तार-तार करने के आपके इरादे। ये ही तो तोड़ेगी हरियाणा की जनता इस बार। <br /><br />भाजपा के मंत्री का ये शर्मनाक बयान बताता है कि जनता के वोट के अधिकार की दिल में कोई इज्जत नहीं है। <a href=”https://t.co/B5Z6giGBKB”>pic.twitter.com/B5Z6giGBKB</a></p>
&mdash; Haryana Congress (@INCHaryana) <a href=”https://twitter.com/INCHaryana/status/1825953265026290089?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेपी दलाल के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?</strong><br />जेपी दलाल के बयान पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पलटवार किया है. उन्होंने जेपी दलाल के इस्तीफे की मांग की है. बाबरिया ने कहा बीजेपी नेताओं के इस तरह के बोल उनकी मानसिकता को दिखाते हैं. मंत्री ने अपनी पार्टी की बड़ी साजिश को उजागर किया है. ईडी और सीबीआई को उनपर रेड करनी चाहिए, उन्होंने देशद्रोह का काम किया है. जेपी दलाल ने संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा ऐसे नेता को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए और जेल में बंद कर देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही दीपक बाबरिया ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में धांधली करने की बीजेपी की पहले से प्लानिंग है. बीजेपी को नियमों से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी बस फर्जी तरीके से अपना बहुमत साबित करना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” &lsquo;पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्&zwnj;टू का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/union-minister-ravneet-singh-bittu-targeted-farmers-leader-and-punjab-bhagwant-mann-government-bjp-2766179″ target=”_blank” rel=”noopener”> &lsquo;पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्&zwnj;टू का बड़ा बयान</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल का विवादित बयान सामने आया है. भिवानी में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि अगर किसी तरह हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो म्हारे दिल्ली आलै छटा महीना कौन्या पकड़ण दें (दिल्ली वाले 6 महीने भी सरकार नहीं चलने देंगे).&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा प्रदेश में हर तरफ शोर मच रहा है कि कांग्रेस आएगी. इससे पहले (<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में) इतना रौला कर रखा था (शोर मचा रखा था) फिर भी आधी-आधी हो गई (5-5 सीटें) आई. इस बार तो बात 40-42 की है. मंत्री ने कहा मैं कहता हूं कि अगर बुरी से बुरी अगर हमसे भगवान नाराज भी हो गया या कोई उक-चूक हो भी गई और कांग्रेस आ भी गई तो दिल्ली वाले छठवां महीना नहीं पकड़ने देंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये अहंकार, ये गुरुर, ये संविधान की मर्यादा तार-तार करने के आपके इरादे। ये ही तो तोड़ेगी हरियाणा की जनता इस बार। <br /><br />भाजपा के मंत्री का ये शर्मनाक बयान बताता है कि जनता के वोट के अधिकार की दिल में कोई इज्जत नहीं है। <a href=”https://t.co/B5Z6giGBKB”>pic.twitter.com/B5Z6giGBKB</a></p>
&mdash; Haryana Congress (@INCHaryana) <a href=”https://twitter.com/INCHaryana/status/1825953265026290089?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेपी दलाल के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?</strong><br />जेपी दलाल के बयान पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पलटवार किया है. उन्होंने जेपी दलाल के इस्तीफे की मांग की है. बाबरिया ने कहा बीजेपी नेताओं के इस तरह के बोल उनकी मानसिकता को दिखाते हैं. मंत्री ने अपनी पार्टी की बड़ी साजिश को उजागर किया है. ईडी और सीबीआई को उनपर रेड करनी चाहिए, उन्होंने देशद्रोह का काम किया है. जेपी दलाल ने संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा ऐसे नेता को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए और जेल में बंद कर देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही दीपक बाबरिया ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में धांधली करने की बीजेपी की पहले से प्लानिंग है. बीजेपी को नियमों से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी बस फर्जी तरीके से अपना बहुमत साबित करना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” &lsquo;पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्&zwnj;टू का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/union-minister-ravneet-singh-bittu-targeted-farmers-leader-and-punjab-bhagwant-mann-government-bjp-2766179″ target=”_blank” rel=”noopener”> &lsquo;पंजाब के किसान BJP से नाराज हैं, ऐसा माहौल…’ मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्&zwnj;टू का बड़ा बयान</a><br /></strong></p>  पंजाब आचार्य प्रमोद कृष्णम का बोले- महात्मा गांधी का ये सपना पूरा करेंगे राहुल गांधी, बताई बड़ी वजह