<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से नेताओं की नाराजगी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि महायुति के 40 से अधिक विधायक महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के संपर्क में हैं. वहीं वेट्टीवार के इन दावों को अजित पवार गुट की एनसीपी ने खारिज किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी पुणे प्रमुख दीपक मानकर ने कहा, ”यदि आपके इतने अच्छे संपर्क हैं, तो सभी को अपने साथ ले जाएं. बस कुछ भी मत बोलें. कुछ के बारे में बोल रहे हैं, वह जो कह रहे हैं वह निरर्थक है, इधर से कोई भी भागने वाला नहीं है क्योंकि वे सभी दादा (अजित पवार) से जुड़े हुए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस का संगठन बहुत मजबूत है जो विधानसभा के इलेक्शन में आपको दिखेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विजय वडेट्टीवार ने सोमवार (10 जून) को कहा था कि महायुति में शामिल <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक विधानसभा चुनाव में ‘घर वापसी’ के लिए कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ ‘संपर्क’ में हैं.<br /><br /></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On Maharashtra LoP Vijay Wadettiwar’s “40 MLAs of Ajit, Shinde in touch with Congress” remark, NCP Pune chief Deepak Mankar says, “If you have such good contact, take away everyone with you. Don’t say just anything. Speaking about something which is not possible is not… <a href=”https://t.co/ZQfUp4f7rc”>pic.twitter.com/ZQfUp4f7rc</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1800498539476262942?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (महायुति) गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. तीनों दल 17 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत से विपक्षी खेमा उत्साहित है. उसका दावा है कि शिंदे और अजित पवार गुट में टूट हो सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अजित पवार गुट हो या BJP…चुनाव में हार पर सबकी राय एक, CM शिंदे ने भी दिया बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/eknath-shinde-maharashtra-cm-shiv-sena-on-bjp-nda-400-par-slogan-lok-sabha-elections-result-2712699″ target=”_self”>अजित पवार गुट हो या BJP…चुनाव में हार पर सबकी राय एक, CM शिंदे ने भी दिया बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से नेताओं की नाराजगी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि महायुति के 40 से अधिक विधायक महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के संपर्क में हैं. वहीं वेट्टीवार के इन दावों को अजित पवार गुट की एनसीपी ने खारिज किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी पुणे प्रमुख दीपक मानकर ने कहा, ”यदि आपके इतने अच्छे संपर्क हैं, तो सभी को अपने साथ ले जाएं. बस कुछ भी मत बोलें. कुछ के बारे में बोल रहे हैं, वह जो कह रहे हैं वह निरर्थक है, इधर से कोई भी भागने वाला नहीं है क्योंकि वे सभी दादा (अजित पवार) से जुड़े हुए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस का संगठन बहुत मजबूत है जो विधानसभा के इलेक्शन में आपको दिखेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विजय वडेट्टीवार ने सोमवार (10 जून) को कहा था कि महायुति में शामिल <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक विधानसभा चुनाव में ‘घर वापसी’ के लिए कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ ‘संपर्क’ में हैं.<br /><br /></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On Maharashtra LoP Vijay Wadettiwar’s “40 MLAs of Ajit, Shinde in touch with Congress” remark, NCP Pune chief Deepak Mankar says, “If you have such good contact, take away everyone with you. Don’t say just anything. Speaking about something which is not possible is not… <a href=”https://t.co/ZQfUp4f7rc”>pic.twitter.com/ZQfUp4f7rc</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1800498539476262942?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (महायुति) गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. तीनों दल 17 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत से विपक्षी खेमा उत्साहित है. उसका दावा है कि शिंदे और अजित पवार गुट में टूट हो सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अजित पवार गुट हो या BJP…चुनाव में हार पर सबकी राय एक, CM शिंदे ने भी दिया बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/eknath-shinde-maharashtra-cm-shiv-sena-on-bjp-nda-400-par-slogan-lok-sabha-elections-result-2712699″ target=”_self”>अजित पवार गुट हो या BJP…चुनाव में हार पर सबकी राय एक, CM शिंदे ने भी दिया बड़ा बयान</a></strong></p> महाराष्ट्र झारखंड में 12वीं तक के स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद, गर्मी के चलते फैसला