कांग्रेस पार्षद बोलीं- ‘रमजान मुबारक’, होली पर शुभकामनाएं देने की उठी मांग, आगे क्या हुआ?

कांग्रेस पार्षद बोलीं- ‘रमजान मुबारक’, होली पर शुभकामनाएं देने की उठी मांग, आगे क्या हुआ?

<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस नेता नाजिया दानिश की तरफ से एमसीडी के बजट पर अपने सुझाव रखे जाने थे. सोमवार (10 मार्च) को सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद बजट सुझाव भाषण जब नाजिया दानिश ने पढ़ना शुरू किया तो सभी को रमजान की मुबारकबाद दी. इस पर सदन में कई पार्षदों की तरफ से <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> पर मुबारकबाद देने की भी मांग उठी. हालांकि नाजिया दानिश ने अपना भाषण जारी रखा और बजट पर अपने सुझाव रखें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की तरफ से एमसीडी बजट पर सुझाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी सदन में नाजिया दानिश की तरफ से एमसीडी बजट को लेकर जो सुझाव रखे गए हैं उसमें संपत्ति कर विभाग को लेकर कहा गया है कि संपत्ति कर विभाग निगम की आय का प्रमुख स्रोत है. अनुमानित बजट 4300 करोड रुपए का रखा गया है जिसमें 2025 और 26 में संशोधन कर 3100 करोड़ रुपए किया गया है जबकि वर्ष 2025 -26 अनुमानित बजट 4000 करोड़ रुपए है. इस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सदन को बताया कि 4000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है उसके लिए क्या योजना तैयार की गई है. उन्होंने पेश किए गए आंकड़ों और तथ्यों को गलत बताया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाउस टैक्स पर उठे सवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बजट भाषण के दौरान सुझाव रखते हुए उन्होंने&nbsp;मेयर से सवाल खड़े किए और कहा कि हाउस टैक्स में 100 गज से नीचे वालों का माफ कर दिया गया है, 100 से 500 गज का आधा किया गया है तो अब आयोग द्वारा किया गया 4000 करोड़ रुपए का लक्ष्य कहां से और कैसे पूरा करेंगे? उनके मुताबिक इस योजना और घोषणा के अनुसार संपत्ति कर की आए मूल राशि की आधी रह जाएगी. उनके कहा कि इस तरह निगम का बजट ही गलत है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>12000 कर्मचारियों का पक्का होना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी के बजट को लेकर जो सुझाव रखे गए उसमें 12000 कर्मचारियों का भी जिक्र हुआ. यह वह कर्मचारी हैं जिनका पक्का करने की मांग और चर्चा बहुत लंबे वक्त से एमसीडी में चल रही है जिसको लेकर नाजिया की तरफ से कई सवाल खड़े किए गए. उन्होंने कहा है कि ‘वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों का सबसे बड़ा कल्याण इस बात में है कि उन्हें समय पर वेतन मिले उनकी बकाया राशियों का अभिलंब भुगतान हो. सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही अंतिम लाभों का भुगतान हो जाए. दैनिक वेतन पर लगे तथा अनुबंध पर लगे विभिन्न श्रेणियां के कर्मचारियों को अभिलंब नियमित किया जाए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूलों को लेकर सामने आए सुझाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नाजिया दानिश ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी स्कूलों की हालत को सुधार करने के लिए विपक्ष के कुछ सुझाव हैं. उन्होंने कहा संसाधन, शिक्षक, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य और सुरक्षा इन सभी चीजों पर काम करने की जरूरत है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जन स्वास्थ्य विभाग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में अगर फॉगिंग का काम हो, दवाई छिड़कने का काम हो या घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का सर्वे करने का कार्य हो. कार्य करें निगम के कर्मचारी और नाम हो पूर्व दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी का? 10 हफ्ते 10 बजे और 10 दिन का स्लोगन नारा देकर दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी सत्ता वाली दिल्ली से सभी डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया का सफाया कर देती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेता सदन ने सुझाव भाषण के बाद घेरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी में आज कांग्रेस नेता विपक्ष नाजिया दानिश की तरफ से बजट पर सुझाव रखने के बाद जब भाषण खत्म हुआ तब नेता सदन मुकेश गोयल ने नाजिया दानिश के भाषण पर सवाल खड़े किए. उनकी तरफ से कहा गया कि, विपक्ष का भाषण सुझावों पर कम और सियासी तंज पर ज्यादा रहा. जिस पर नाजिया दानिश की तरफ से नेता सदन को जवाब देते हुए कहा गया कि आम आदमी सत्ता वाली एमसीडी सरकार सदन नहीं चलने देता है और विपक्ष को बोलते नहीं देती है. विपक्ष का काम होता है कि वह बात रखें लेकिन सत्ता सदन नहीं चलने देता. इसके बाद मेयर की तरफ से सदन की कार्रवाई को अगली हाउस मीटिंग तक के लिए स्थगित कर दिया गया.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/nDX11a_ZeAA?si=WfQfA1qs3qfXiWaP” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”>एमसीडी सदन की बैठक में कांग्रेस नेता नाजिया दानिश की तरफ से एमसीडी के बजट पर अपने सुझाव रखे जाने थे. सोमवार (10 मार्च) को सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद बजट सुझाव भाषण जब नाजिया दानिश ने पढ़ना शुरू किया तो सभी को रमजान की मुबारकबाद दी. इस पर सदन में कई पार्षदों की तरफ से <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> पर मुबारकबाद देने की भी मांग उठी. हालांकि नाजिया दानिश ने अपना भाषण जारी रखा और बजट पर अपने सुझाव रखें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की तरफ से एमसीडी बजट पर सुझाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी सदन में नाजिया दानिश की तरफ से एमसीडी बजट को लेकर जो सुझाव रखे गए हैं उसमें संपत्ति कर विभाग को लेकर कहा गया है कि संपत्ति कर विभाग निगम की आय का प्रमुख स्रोत है. अनुमानित बजट 4300 करोड रुपए का रखा गया है जिसमें 2025 और 26 में संशोधन कर 3100 करोड़ रुपए किया गया है जबकि वर्ष 2025 -26 अनुमानित बजट 4000 करोड़ रुपए है. इस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सदन को बताया कि 4000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है उसके लिए क्या योजना तैयार की गई है. उन्होंने पेश किए गए आंकड़ों और तथ्यों को गलत बताया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाउस टैक्स पर उठे सवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बजट भाषण के दौरान सुझाव रखते हुए उन्होंने&nbsp;मेयर से सवाल खड़े किए और कहा कि हाउस टैक्स में 100 गज से नीचे वालों का माफ कर दिया गया है, 100 से 500 गज का आधा किया गया है तो अब आयोग द्वारा किया गया 4000 करोड़ रुपए का लक्ष्य कहां से और कैसे पूरा करेंगे? उनके मुताबिक इस योजना और घोषणा के अनुसार संपत्ति कर की आए मूल राशि की आधी रह जाएगी. उनके कहा कि इस तरह निगम का बजट ही गलत है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>12000 कर्मचारियों का पक्का होना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी के बजट को लेकर जो सुझाव रखे गए उसमें 12000 कर्मचारियों का भी जिक्र हुआ. यह वह कर्मचारी हैं जिनका पक्का करने की मांग और चर्चा बहुत लंबे वक्त से एमसीडी में चल रही है जिसको लेकर नाजिया की तरफ से कई सवाल खड़े किए गए. उन्होंने कहा है कि ‘वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों का सबसे बड़ा कल्याण इस बात में है कि उन्हें समय पर वेतन मिले उनकी बकाया राशियों का अभिलंब भुगतान हो. सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही अंतिम लाभों का भुगतान हो जाए. दैनिक वेतन पर लगे तथा अनुबंध पर लगे विभिन्न श्रेणियां के कर्मचारियों को अभिलंब नियमित किया जाए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूलों को लेकर सामने आए सुझाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नाजिया दानिश ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी स्कूलों की हालत को सुधार करने के लिए विपक्ष के कुछ सुझाव हैं. उन्होंने कहा संसाधन, शिक्षक, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य और सुरक्षा इन सभी चीजों पर काम करने की जरूरत है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जन स्वास्थ्य विभाग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में अगर फॉगिंग का काम हो, दवाई छिड़कने का काम हो या घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का सर्वे करने का कार्य हो. कार्य करें निगम के कर्मचारी और नाम हो पूर्व दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी का? 10 हफ्ते 10 बजे और 10 दिन का स्लोगन नारा देकर दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी सत्ता वाली दिल्ली से सभी डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया का सफाया कर देती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेता सदन ने सुझाव भाषण के बाद घेरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी में आज कांग्रेस नेता विपक्ष नाजिया दानिश की तरफ से बजट पर सुझाव रखने के बाद जब भाषण खत्म हुआ तब नेता सदन मुकेश गोयल ने नाजिया दानिश के भाषण पर सवाल खड़े किए. उनकी तरफ से कहा गया कि, विपक्ष का भाषण सुझावों पर कम और सियासी तंज पर ज्यादा रहा. जिस पर नाजिया दानिश की तरफ से नेता सदन को जवाब देते हुए कहा गया कि आम आदमी सत्ता वाली एमसीडी सरकार सदन नहीं चलने देता है और विपक्ष को बोलते नहीं देती है. विपक्ष का काम होता है कि वह बात रखें लेकिन सत्ता सदन नहीं चलने देता. इसके बाद मेयर की तरफ से सदन की कार्रवाई को अगली हाउस मीटिंग तक के लिए स्थगित कर दिया गया.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/nDX11a_ZeAA?si=WfQfA1qs3qfXiWaP” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR बस्ती के मिशनरी स्कूल में हिंदूवादी संगठन ने खेली होली, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग