चरखी दादरी | दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी डा.मनीषा सांगवान के जनसंपर्क अभियानों में क्षेत्र की जनता का जोश और समर्थन स्पष्ट रूप दादरी में कांग्रेस की लहर के रूप में दिखाई दे रहा है। दादरी की जनता ने इस बार विधानसभा में बदलाव की उम्मीद के साथ डॉ मनीषा सांगवान को अपना प्रतिनिधि बनाने का मन बना लिया है। इसी श्रृंखला में सोमवार को डॉ मनीषा सांगवान ने दादरी स्थित झज्जर घाटी, गांव उण, निमड़ी, मालपोस, साकरोड, रणकोली, वार्ड नंबर 2 गांधी नगर, और वार्ड नंबर 21 में अपने जनसंपर्क अभियानों के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। , जिससे यह साफ जाहिर है कि लोगों का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बढ़ता जा रहा है। चरखी दादरी | दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी डा.मनीषा सांगवान के जनसंपर्क अभियानों में क्षेत्र की जनता का जोश और समर्थन स्पष्ट रूप दादरी में कांग्रेस की लहर के रूप में दिखाई दे रहा है। दादरी की जनता ने इस बार विधानसभा में बदलाव की उम्मीद के साथ डॉ मनीषा सांगवान को अपना प्रतिनिधि बनाने का मन बना लिया है। इसी श्रृंखला में सोमवार को डॉ मनीषा सांगवान ने दादरी स्थित झज्जर घाटी, गांव उण, निमड़ी, मालपोस, साकरोड, रणकोली, वार्ड नंबर 2 गांधी नगर, और वार्ड नंबर 21 में अपने जनसंपर्क अभियानों के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। , जिससे यह साफ जाहिर है कि लोगों का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बढ़ता जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने शहर की सब्जी मंडी का आज रविवार (22 दिसंबर) को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने कहा कि मंडी का क्या हाल बना रखा है। यहां गंदगी ही गंदगी है। विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता से फोन पर बात की और पूछा आप कहां हो। सचिव ने कहा कि मैं ऑफिस में हूं। विधायक ने कहा आप 5 मिनट में मंडी पहुंचो। सचिव के सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक ने कहा आपने मंडी के हालात देखे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि मैं हफ्ते में दो दिन यहां आता हूं। इस पर विधायक ने कहा कि आप दो दिन हफ्ते में आते हैं मगर आपको यहां के हालात नहीं दिखे। विधायक ने कहा कि यहां कचरा सड़क जमा हुआ है इससे सड़क ही गायब हो गई है। मंडी के कौने में कचरे के ढेर लगे हैं। मार्केट कमेटी सचिव को गंदगी दिखाते विधायक… सचिव ने कहा-सफाई का ठेका दिया है
सचिव ने विधायक को कहा कि सरकार की ओर से मंडी में सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया हुआ है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। गोकुल ने मंडी के बाहर की सड़क दिखाई तो ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर का जिम्मा उनका नहीं है। इस पर विधायक भड़क गए और कहा कि चलो बाहर का जिम्मा आपका नहीं मगर अंदर के हालात ही देख लो। विधायक ने ठेकेदार को एक-एक प्वाइंट पर ले जाकर गंदगी दिखाई। विधायक ने ठेकेदार को कहा-तेरा नोटिस निकाल दूंगा
विधायक ने ठेकेदार को कहा कि सरकार तुम्हे पैसे देती है कम से कम अपना काम ईमानदारी से करो। अगर आज के बाद यहां गंदगी मिली तो नोटिस निकाल दूंगा। यहां की वीडियो और फोटो एप्लीकेशन के साथ ग्रीवेंस मीटिंग में लगाकर सस्पेंड करवा दूंगा। इस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सर 3 घंटे में यहां सफाई करवा दी जाएगी और आगे से मैं और इसका ध्यान रखूंगा।
हरियाणा के नए CM 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे:ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मंच बनाया जा रहा; पंचकूला DC की अगुआई में कमेटी बनी
हरियाणा के नए CM 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे:ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मंच बनाया जा रहा; पंचकूला DC की अगुआई में कमेटी बनी हरियाणा के नए CM की शपथ ग्रहण के लिए 15 अक्टूबर को डेट फाइनल होते ही चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में हलचल बढ़ी हुई है। कार्यवाहक CM नायब सैनी गुरूवार रात को दिल्ली से लौटे। इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की। खास तौर पर उनके विधानसभा क्षेत्र लाडवा से बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे। सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए अधिकारी भी हाईअलर्ट पर हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी सीएम से मुलाकात की। अहम बात यह है कि अभी BJP ने नायब सैनी के ही दूसरी बार CM बनने को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की है। इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले चंडीगढ़ में BJP विधायक दल की मीटिंग होगी। जिसमें इसका ऐलान किया जाएगा। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के वक्त ही पंचकूला में कहा था कि ये चुनाव नायब सैनी की अगुआई में लड़ा जाएगा। वहीं सैनी 2 दिन दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर कई केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों से मिल चुके हैं। जिससे उनके नाम को लेकर भाजपा की तरफ से औपचारिक ऐलान ही किया जाएगा। शपथ समारोह को लेकर बनाई 10 सदस्यीय कमेटी…
कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी
कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार देर रात अंबाला STF और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। अमित का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। अमित कुरुक्षेत्र में IELTS संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित था। पहले 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार STF इससे पहले करनाल के इब्राहिम मंडी निवासी राकेश, सांभली निवासी राहुल राणा व हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को वैभव से रंगदारी के 5 लाख रुपए लेते हुए STF ने पकड़ा था, जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश से पूछताछ के बाद पकड़ा गया था। इनसे ही पूछताछ के बाद STF को अमित का सुराग लगा। पेड़ के पीछे जाकर छिपा DSP अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला STF टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है। टीम ने मौका लगते ही उसे घेर लिया। बचने के लिए वह सड़क किनारे पेड़ के पीछे छिप गया। टीम ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान के पास से निकली। एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफजैकेट में धंस गई। STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।