कानपुर पुलिस का फर्जी मैसेज और मेल पर बड़ा एक्शन, बच्चों से हुई गलती तो पेरेंट्स जा सकते हैं जेल

कानपुर पुलिस का फर्जी मैसेज और मेल पर बड़ा एक्शन, बच्चों से हुई गलती तो पेरेंट्स जा सकते हैं जेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> हम और आप इस समय तमाम फेक चीजों से परेशान है. ये फेक शब्द भी हमारी जिंदगी में &nbsp;रोजमर्रा की जरूरतों की तरह शामिल होता जा रहा है. फिर चाहे फेक बातें हों, फेक न्यूज हो या फेक मैसेज और मेल. लेकिन कानपुर कमिश्नर पुलिस ऐसे फेक मैसेज,मेल और सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिविटी पर सख्त हो गई है और कार्रवाई के लिए खाका तैयार कर चुकी है. बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक सब के लिए होगी सख्ती बच्चों ने अगर किया गलत,फर्जी या किसी फेक पोस्ट,मैसेज या मेल तो पेरेंट्स कानून के शिकंजे में फंस सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार फ्लो करते फेंक वीडियो ,मेसेजेस पुलिस के लिए सर दर्द होते जा रहे हैं. जिसके चलते अब कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. कभी कभी कुछ लोग किसी भी देश ,राज्य और शहर का वीडियो या न्यूज को बिना जाने बूझे वायरल करते है और कहीं की घटना को कहीं और से जोड़ देते हैं. वायरल करनेवाले इतने पुख्ता होकर वीडियो या न्यूज को पोस्ट करते है कि उससे फैलने वाली फेक खबर पुलिस को परेशान करने लगती है. उनके काम को बढ़ा देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले कानपुर के पुलिस कमिश्नर</strong><br />कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले पर सभी अधिकारियों के साथ मंथन कर निर्णय लिया की अगर कोई बच्चा इस तरह से फर्जी मेल , मैसेज या वीडियो पोस्ट करता है तो आप उसकी मॉनिटरिंग करें ये पेरेंट्स की जिम्मेदारी है और इस गलत मेल या मेसेज से शहर का माहौल खराब होता है तो उसका उसकी जिम्मेदारी बच्चे के संग पेरेंट्स की होगी या फिर. उस शख्स की जिसके मोबाइल या सिस्टम से मेसेज फॉरवर्ड हुए हैं ऐसे में कानपुर पुलिस बच्चे के पेरेंट्स के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही न समझी में किया गया मैसेज आपके बच्चे को भी बाल सुधार ग्रह पहुंचा देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-gorakhpur-jatiya-samikaran-caste-equation-sarvan-obc-muslim-and-dalit-voters-complete-data-ann-2703082″>UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर का जातीय समीकरण, कितने हैं सवर्ण, मुस्लिम, ओबीसी और दलित, जानें सबकुछ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> हम और आप इस समय तमाम फेक चीजों से परेशान है. ये फेक शब्द भी हमारी जिंदगी में &nbsp;रोजमर्रा की जरूरतों की तरह शामिल होता जा रहा है. फिर चाहे फेक बातें हों, फेक न्यूज हो या फेक मैसेज और मेल. लेकिन कानपुर कमिश्नर पुलिस ऐसे फेक मैसेज,मेल और सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिविटी पर सख्त हो गई है और कार्रवाई के लिए खाका तैयार कर चुकी है. बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक सब के लिए होगी सख्ती बच्चों ने अगर किया गलत,फर्जी या किसी फेक पोस्ट,मैसेज या मेल तो पेरेंट्स कानून के शिकंजे में फंस सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार फ्लो करते फेंक वीडियो ,मेसेजेस पुलिस के लिए सर दर्द होते जा रहे हैं. जिसके चलते अब कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. कभी कभी कुछ लोग किसी भी देश ,राज्य और शहर का वीडियो या न्यूज को बिना जाने बूझे वायरल करते है और कहीं की घटना को कहीं और से जोड़ देते हैं. वायरल करनेवाले इतने पुख्ता होकर वीडियो या न्यूज को पोस्ट करते है कि उससे फैलने वाली फेक खबर पुलिस को परेशान करने लगती है. उनके काम को बढ़ा देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले कानपुर के पुलिस कमिश्नर</strong><br />कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले पर सभी अधिकारियों के साथ मंथन कर निर्णय लिया की अगर कोई बच्चा इस तरह से फर्जी मेल , मैसेज या वीडियो पोस्ट करता है तो आप उसकी मॉनिटरिंग करें ये पेरेंट्स की जिम्मेदारी है और इस गलत मेल या मेसेज से शहर का माहौल खराब होता है तो उसका उसकी जिम्मेदारी बच्चे के संग पेरेंट्स की होगी या फिर. उस शख्स की जिसके मोबाइल या सिस्टम से मेसेज फॉरवर्ड हुए हैं ऐसे में कानपुर पुलिस बच्चे के पेरेंट्स के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही न समझी में किया गया मैसेज आपके बच्चे को भी बाल सुधार ग्रह पहुंचा देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-gorakhpur-jatiya-samikaran-caste-equation-sarvan-obc-muslim-and-dalit-voters-complete-data-ann-2703082″>UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर का जातीय समीकरण, कितने हैं सवर्ण, मुस्लिम, ओबीसी और दलित, जानें सबकुछ</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार गुट ने इतनी सीटों पर ठोका दावा