किन्नौर में मौसम साफ-50 टूरिस्ट फंसे:होटल- गेस्ट हाउस से नहीं निकल पा रहे बाहर, सड़कें बंद, दो पर्यटकों की हालत बिगड़ी

किन्नौर में मौसम साफ-50 टूरिस्ट फंसे:होटल- गेस्ट हाउस से नहीं निकल पा रहे बाहर, सड़कें बंद, दो पर्यटकों की हालत बिगड़ी

हिमाचल के किन्नौर में दो दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के कारण टूरिस्ट स्थल छितकुल में 50 के करीब पर्यटक मौसम साफ होने के बाद भी अपने होटलों व गेस्ट हाउसों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग के बंद होने से यह सभी टूरिस्ट छितकुल में ही रुके हुए है। अब इन पर्यटकों में से दो टूरिस्टों की हालत स्वास्थ्य कारणों से गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पीएचसी में तैनात डॉक्टर द्वारा उन्हें उपचार तो दिया जा रहा है, लेकिन आवश्यक दवाईयों के अभाव में मरीजों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि छितकुल क्षेत्र में दो दिनों तक जारी बर्फबारी के कारण टूरिस्ट पैलेस छितकुल में 50 के करीब टूरिस्ट, जिनमें कुछ रानी गेस्ट हाउस, समा रिसॉर्ट, शहंशाह होटल सहित जोस्टल आदि होटलों में रुके हुए हैं। यह सभी टूरिस्ट छितकुल में ढाई फीट से भी अधिक बर्फ पड़ने के कारण सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से छितकुल से बाहर नहीं जा पा रहे है। इन पर्यटकों में से आठ पर्यटक रानी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं, जिनमें से एक टूरिस्ट शुभम भारद्वाज की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। एक पर्यटक के हाथ ने काम करना बंद किया ठंड के कारण शुभम भारद्वाज के एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है तथा उन्हें चक्कर आ रहे हैं। इसी तरह एक अन्य पर्यटक का भी ऑक्सीजन लेबल काफी कम होने से उनकी भी स्थिति भी धीरे-धीरे नाजुक हो रही है। स्थानीय पीएचसी से डॉक्टर द्वारा उन्हें उपचार तो दिया जा रहा है, लेकिन आवश्यक दवाईयों के अभाव में मरीजों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी बर्फ हटाते हुए करीब तीन बजे छितकुल पहुंच, जिससे पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। हिमाचल के किन्नौर में दो दिनों तक हुई भारी बर्फबारी के कारण टूरिस्ट स्थल छितकुल में 50 के करीब पर्यटक मौसम साफ होने के बाद भी अपने होटलों व गेस्ट हाउसों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग के बंद होने से यह सभी टूरिस्ट छितकुल में ही रुके हुए है। अब इन पर्यटकों में से दो टूरिस्टों की हालत स्वास्थ्य कारणों से गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पीएचसी में तैनात डॉक्टर द्वारा उन्हें उपचार तो दिया जा रहा है, लेकिन आवश्यक दवाईयों के अभाव में मरीजों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि छितकुल क्षेत्र में दो दिनों तक जारी बर्फबारी के कारण टूरिस्ट पैलेस छितकुल में 50 के करीब टूरिस्ट, जिनमें कुछ रानी गेस्ट हाउस, समा रिसॉर्ट, शहंशाह होटल सहित जोस्टल आदि होटलों में रुके हुए हैं। यह सभी टूरिस्ट छितकुल में ढाई फीट से भी अधिक बर्फ पड़ने के कारण सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से छितकुल से बाहर नहीं जा पा रहे है। इन पर्यटकों में से आठ पर्यटक रानी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं, जिनमें से एक टूरिस्ट शुभम भारद्वाज की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। एक पर्यटक के हाथ ने काम करना बंद किया ठंड के कारण शुभम भारद्वाज के एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है तथा उन्हें चक्कर आ रहे हैं। इसी तरह एक अन्य पर्यटक का भी ऑक्सीजन लेबल काफी कम होने से उनकी भी स्थिति भी धीरे-धीरे नाजुक हो रही है। स्थानीय पीएचसी से डॉक्टर द्वारा उन्हें उपचार तो दिया जा रहा है, लेकिन आवश्यक दवाईयों के अभाव में मरीजों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी बर्फ हटाते हुए करीब तीन बजे छितकुल पहुंच, जिससे पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर