<p style=”text-align: justify;”><strong>Rahul Kanal On Kunal Kamra:</strong> स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने ‘बुक माय शो’ (Bookmyshow) को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के शो के टिकटों की बिक्री न करने के लिए कहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा, “यह किसी भी मंच की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उन कलाकारों, शो या कार्यक्रमों से दूर रहे जिनमें कुछ संदिग्ध पाया जाता है या जो देश के कानून के खिलाफ है. जब तक कि वह कानून द्वारा साफ न हो जाए कि उनके शो के कंटेंट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है तब तक उन्हें ऐसे कलाकारों को दूर रखना चाहिए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena Yuva Sena General Secretary Rahool Kanal says, “… It is the moral responsibility of a platform to avoid those artists, shows or events wherein something is found fishy or is against the law of the country until it is cleared by law.”<br /><br />On… <a href=”https://t.co/GEYmKJEJXu”>https://t.co/GEYmKJEJXu</a> <a href=”https://t.co/VldvWEkKSU”>pic.twitter.com/VldvWEkKSU</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1907740924576473279?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल कनाल का Bookmyshow को पत्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”कुणाल कामरा को शो के लिए एक मंच देकर Bookmyshow अनजाने में एक ऐसे कलाकार को विश्वसनीयता और पहुंच उपलब्ध कराता है, जिनके कार्य सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पहुंचाते हैं. मैं आग्रह करता हूं कि आगे से कुणाल कामरा के शो को प्रकाशित या प्रचारित करने से बचें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुणाल कामरा को जमानत पर क्या बोले राहुल कनाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मद्रास हाई कोर्ट से स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दिए जाने पर, राहुल कनाल ने कहा, “जमानत हर नागरिक का अधिकार है. मैं कुणाल कामरा से आग्रह करता हूं कि वह जांच का हिस्सा बनें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में फैक्ट प्रस्तुत करें. हम अपने तथ्य प्रस्तुत करेंगे और कानून के अनुसार जो भी सही होगा, वह अपना काम करेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की अगुवाई वाली शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा का मुंबई आने पर ‘शिवसेना स्टाइल’ में स्वागत किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि कुणाल को डरने की क्या बात है, उन्हें कानून का सामना करते हुए प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. राहुल कनाल की ये टिप्पणी मद्रास हाईकोर्ट से कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद आई.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rahul Kanal On Kunal Kamra:</strong> स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने ‘बुक माय शो’ (Bookmyshow) को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के शो के टिकटों की बिक्री न करने के लिए कहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा, “यह किसी भी मंच की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उन कलाकारों, शो या कार्यक्रमों से दूर रहे जिनमें कुछ संदिग्ध पाया जाता है या जो देश के कानून के खिलाफ है. जब तक कि वह कानून द्वारा साफ न हो जाए कि उनके शो के कंटेंट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है तब तक उन्हें ऐसे कलाकारों को दूर रखना चाहिए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena Yuva Sena General Secretary Rahool Kanal says, “… It is the moral responsibility of a platform to avoid those artists, shows or events wherein something is found fishy or is against the law of the country until it is cleared by law.”<br /><br />On… <a href=”https://t.co/GEYmKJEJXu”>https://t.co/GEYmKJEJXu</a> <a href=”https://t.co/VldvWEkKSU”>pic.twitter.com/VldvWEkKSU</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1907740924576473279?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल कनाल का Bookmyshow को पत्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”कुणाल कामरा को शो के लिए एक मंच देकर Bookmyshow अनजाने में एक ऐसे कलाकार को विश्वसनीयता और पहुंच उपलब्ध कराता है, जिनके कार्य सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पहुंचाते हैं. मैं आग्रह करता हूं कि आगे से कुणाल कामरा के शो को प्रकाशित या प्रचारित करने से बचें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुणाल कामरा को जमानत पर क्या बोले राहुल कनाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मद्रास हाई कोर्ट से स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दिए जाने पर, राहुल कनाल ने कहा, “जमानत हर नागरिक का अधिकार है. मैं कुणाल कामरा से आग्रह करता हूं कि वह जांच का हिस्सा बनें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में फैक्ट प्रस्तुत करें. हम अपने तथ्य प्रस्तुत करेंगे और कानून के अनुसार जो भी सही होगा, वह अपना काम करेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की अगुवाई वाली शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा का मुंबई आने पर ‘शिवसेना स्टाइल’ में स्वागत किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि कुणाल को डरने की क्या बात है, उन्हें कानून का सामना करते हुए प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. राहुल कनाल की ये टिप्पणी मद्रास हाईकोर्ट से कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद आई.</p> महाराष्ट्र भोपालवासियों को झटका, नगर निगम ने पानी और प्रॉपर्टी टैक्स में की इतनी बढ़ोतरी
कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना नेता राहुल कनाल ने Bookmyshow को लिखी चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग
