कुरुक्षेत्र के लाडवा में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए नोनी राणा गैंग के शूटर का कड़ी सुरक्षा में इलाज चल रहा है। LNJP अस्पताल में कैदी वार्ड के अंदर और बाहर CIA की टीम के 5 जवान शूटर प्रवीन पर नजर रखे हुए हैं। आज डॉक्टरों के ओपिनियन के बाद प्रवीन की गिरफ्तारी हो सकती है। उधर, लाडवा थाना में प्रवीन के खिलाफ हत्या की कोशिश, ARMS एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की जा रही है। 2 साल पहले आया लाडवा प्रवीन मूल रूप से करनाल के कलरा गांव का रहने वाला है। करीब 2 साल प्रवीन अपने परिवार के साथ लाडवा के वार्ड-6 में विकास नगर में आया था। प्रवीन के पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में उसकी मां और छोटा भाई है। प्रवीन कभी-कभार ही अपने परिवार से मिलने के लिए आता है। ज्यादातर टाइम प्रवीन लाडवा से बाहर ही रहता है। दोस्त ने कराई नोनी राणा से मुलाकात
कुछ समय पहले प्रवीन के एक खास दोस्त ने उसकी बातचीत नोनी राणा से कराई थी। उसका दोस्त गैंग का एक्टिव सदस्य था। कुछ समय पहले उसका दोस्त अमेरिका चला गया। जाने से पहले उसने प्रवीण को नोनी राणा से मिलवा दिया था। पैसे के लालच में उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। वारदात की फिराक में आया था लाडवा CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि प्रवीन लाडवा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जंधेड़ी गांव में छिपा था। पुलिस टीम को उसकी गांव में छिपने की भनक लगी थी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए समय भी दिया, मगर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में उसकी टांग में गोली लग गई, जिसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया और अस्पताल पहुंचाया। यमुनानगर में व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग पिछले सप्ताह प्रवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर प्लाईवुड व्यापारी हिमांशु विज के घर के आगे करीब 4 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद इसने व्यापारी के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। इस मामले में प्रवीन वांटेड था। हालांकि पुलिस प्रवीन के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। कुरुक्षेत्र के लाडवा में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए नोनी राणा गैंग के शूटर का कड़ी सुरक्षा में इलाज चल रहा है। LNJP अस्पताल में कैदी वार्ड के अंदर और बाहर CIA की टीम के 5 जवान शूटर प्रवीन पर नजर रखे हुए हैं। आज डॉक्टरों के ओपिनियन के बाद प्रवीन की गिरफ्तारी हो सकती है। उधर, लाडवा थाना में प्रवीन के खिलाफ हत्या की कोशिश, ARMS एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की जा रही है। 2 साल पहले आया लाडवा प्रवीन मूल रूप से करनाल के कलरा गांव का रहने वाला है। करीब 2 साल प्रवीन अपने परिवार के साथ लाडवा के वार्ड-6 में विकास नगर में आया था। प्रवीन के पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में उसकी मां और छोटा भाई है। प्रवीन कभी-कभार ही अपने परिवार से मिलने के लिए आता है। ज्यादातर टाइम प्रवीन लाडवा से बाहर ही रहता है। दोस्त ने कराई नोनी राणा से मुलाकात
कुछ समय पहले प्रवीन के एक खास दोस्त ने उसकी बातचीत नोनी राणा से कराई थी। उसका दोस्त गैंग का एक्टिव सदस्य था। कुछ समय पहले उसका दोस्त अमेरिका चला गया। जाने से पहले उसने प्रवीण को नोनी राणा से मिलवा दिया था। पैसे के लालच में उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। वारदात की फिराक में आया था लाडवा CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि प्रवीन लाडवा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जंधेड़ी गांव में छिपा था। पुलिस टीम को उसकी गांव में छिपने की भनक लगी थी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए समय भी दिया, मगर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में उसकी टांग में गोली लग गई, जिसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया और अस्पताल पहुंचाया। यमुनानगर में व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग पिछले सप्ताह प्रवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर प्लाईवुड व्यापारी हिमांशु विज के घर के आगे करीब 4 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद इसने व्यापारी के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। इस मामले में प्रवीन वांटेड था। हालांकि पुलिस प्रवीन के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
