बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चन्नी बोला- कारोबारियों को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है। चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था। बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चन्नी बोला- कारोबारियों को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है। चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चे बेहोश:एनसीसी परेड के दौरान 2 लड़कियां जमीन पर गिरी, ग्लूकोज देने पर हालत में सुधार
अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चे बेहोश:एनसीसी परेड के दौरान 2 लड़कियां जमीन पर गिरी, ग्लूकोज देने पर हालत में सुधार अमृतसर जिले के बाबा बकाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुछ बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिसमें दो एनसीसी की लड़कियां और एक लड़का शामिल था। बच्चे गर्मी और उमस की वजह से बेहोश हो गए। हॉकी स्टेडिम में था समारोह बाबा बकाला में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर जी हॉकी स्टेडियम में वीरवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था। जिसमें एसडीएम बाबा बकाला रविंदर सिंह अरोड़ा मुख्य मेहमान थे। प्लैग होस्टिंग सेरेमनी के बाद एनसीसी परेड की जा रही थी जिसमें दो लड़कियां अचानक बेहोश होकर गिर गईं। जिसके बाद एक लड़का भी बेहोश हो गया। जिसके बाद बच्चों को एक तरफ ले जाया गया, जहां उन्हें पानी और ग्लूकोज़ दिया गया जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो हुआ। गर्मी और उमस के कारण बच्चे बेहोश हुए थे, हालांकि ग्राउंड में पानी की पूरी व्यवस्था थी लेकिन समारोह के दौरान परफार्मेंस देते हुए पानी नहीं पिया जा सकता था जिसके कारण बच्चे बेहोश हो गए। 32 डिग्री तापमान लेकिन नमी 87 प्रतिशत आपको बता दें कि, अमृतसर में आज सुबह तापमान 32 डिग्री है लेकिन उमस बेहद ज्यादा है। आज सुबह की नमी 87 प्रतिशत आंकी गई, वहीं हवा 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। इसमें ज्यादा उमस के कारण अक्सर चक्कर आना आम बात है।
राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने दिया समर्थन; खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत मान ने कहा- ठीक बोले
राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने दिया समर्थन; खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत मान ने कहा- ठीक बोले विदेश दौरे पर निकले विपक्ष के नेता व कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा भड़क गई है। सिख भाजपा समर्थक उनके बयान का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विदेश में बसे भारतीय और खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत मान राहुल गांधी के हक में उतरे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को सही करार दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वह एक आम नागरिक के तौर पर भारत से बाहर नहीं गए हैं। वह विपक्ष के नेता के तौर पर देश से बाहर गए हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी के एडवाइजर ने कहा कि वह पप्पू नहीं है। चाहे वह पप्पू हो या गप्पू, मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है। राहुल गांधी को राष्ट्रीय एकता जैसे मुद्दों पर बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए। IOC ने राहुल गांधी के शब्दों को सराहा टेक्सास के डलास में भारतीय प्रवासियों के साथ राहुल की बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए, IOC, यूएस के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिलजियान ने बताया कि एनआरआई को राहुल से बड़ी उम्मीदें हैं। गिलजियान के साथ आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी उपस्थित थे। गलजियान ने आगे बताया कि उन्हें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। गांधी, नेहरू, पटेल और अंबेडकर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए देखना चाहते हैं। क्योंकि, इन महान नेताओं ने भारत को एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश के रूप में देखा था, जो मजबूत संवैधानिक मूल्यों पर आधारित था। हमें विश्वास है कि राहुल के नेतृत्व में, भारत इन आदर्शों को कायम रखेगा और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य की ओर प्रगति करेगा। भाजपा नहीं करवा रही एसजीपीसी चुनाव कट्टरपंथी व खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी के शब्दों को सही कहा है। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा- वे ठीक कह रहे हैं। इतनी देर से उनके गुरुद्वारा साहिब के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव नहीं हुए हैं। इन्हें टालमटोल क्यों किया जा रहा है। दूसरी बात है कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी कैबिनेट और उनके नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोबाल व RAW ने ये पॉलिसी अपनाई है कि जो सिख आजादी मांगता है, उसे गोली या जहर देकर मारा जाए। इस पॉलिसी के तहत कनाडा में तीन सिख हरदीप सिंह नागरा, रूपदमन सिंह मलिक व सुखदूल सिंह को मारा गया। ब्रिटेन में अवतार सिंह खंडा को मार दिया गया। हरियाणा में दीप सिंह सिद्धू और पंजाब में सिद्धू मूसेवाला को मार दिया। पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ और रोडे को मार दिया है। इसलिए राहुल ठीक बात कर रहे हैं। हरसिमरत बादल- कांग्रेस की तरह भाजपा भी जिम्मेदार
अकाली दल की एक मात्र सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ भाजपा भी सिखों के खिलाफ अमानवीय अपराध करने के लिए समान रूप से दोषी हैं। हालांकि यह सच है कि सिखों, उनकी संस्थाओं और उनके सबसे पवित्र तीर्थस्थलों पर अब लगातार हमले हो रहे हैं और उन्हें सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ दल के खुले हस्तक्षेप का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी की अपनी पार्टी के हाथ 1984 में दिल्ली, कानपुर आदि में हुए नरसंहारों में हजारों निर्दोष सिखों के खून से रंगे हुए हैं। क्या उन्होंने अपनी दादी के लिए माफी मांगी है। इंदिरा गांधी द्वारा सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल श्री हरमंदर साहिब में टैंक और मोर्टार घुमाने और श्री अकाल तख्त साहिब को ध्वस्त करने का कृत्य किया? ऐसी माफी के अभाव में, क्या राहुल को हमारे बहादुर और देशभक्त समुदाय के खिलाफ भेदभाव पर बोलने का नैतिक अधिकार भी है। भाजपा भी सिखों के खिलाफ भेदभाव और सिख तीर्थस्थलों पर कब्ज़ा करने की कोशिश की दोषी है। इनमें से किसी एक पक्ष के अपराध दूसरे को समान पापों से मुक्त नहीं करते हैं। सिख मुद्दों पर बोलने से पहले 1984 में उनकी दादी की सरकार और पार्टी ने जो किया था, उसके लिए कम से कम राहुल सिखों से माफी मांग सकते हैं।
लुधियाना में RTA ऑफिस के बाहर हंगामा:प्रदर्शनकारी बोले- एजेंट्स से लोग परेशान, झूठा वादा कर लूट को देते हैं अंजाम
लुधियाना में RTA ऑफिस के बाहर हंगामा:प्रदर्शनकारी बोले- एजेंट्स से लोग परेशान, झूठा वादा कर लूट को देते हैं अंजाम लुधियाना में आज RTA दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे व्यक्ति ने RTA दफ्तर के बाहर घूमने वाले एजेंटों पर जालसाज़ी के गंभीर आरोप लगाए। शोर-शराबा सुन RTA दफ्तर के कर्मचारी भी बाहर निकले लेकिन एजेंटों पर बात आती देख वह भी दफ्तरों में घुस गए। जानकारी देते हुए किरपाल नगर एसोसिएशन के प्रधान रछपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके दामाद ज्ञान सिंह के बाइक का चालान हुआ था। करीब ढ़ाई महीने पहले जब वह चालान भरने आया तो उसे RTA दफ्तर के बाहर कुछ एजेंट मिल गए। उन लोगों ने उसे बातों में उलझा लिया और करीब 2 से 2500 रुपए में चालान भुगतान करने की बात कही। एजेंट से परेशान होकर आज किया हंगामा सिद्धू ने कहा कि उन लोगों ने उनके दामाद से करीब 2 हजार भी ले लिया लेकिन आज तक उसका चालान नहीं भरा गया। एजेंट ममता और मनी को वह कई बार फोन भी कर चुके। लेकिन उन लोगों ने पैसे लेने के बाद उनका फोन तक नहीं उठाया। आज वह एजेंटों की जालसाजी से परेशान होकर RTA दफ्तर के बाहर हंगामा करने के लिए मजबूर हुआ है। सिद्धू ने कहा कि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आम लोगों से एजेंट लूट न कर सके। चालान भरने में आने वाली परेशानियों का एजेंट फायदा उठाते हुए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे है। RTA दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में जब RTA कुलदीप सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।