नीट पीजी-2024: ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी सीट की जानकारी भास्कर न्यूज | लुधियाना बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा नीट-पीजी 2024 के तहत पीजी मेडिकल काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, पीजीडीएसएम और अल्ट्रासोनोग्राफी में छह महीने की ट्रेनिंग के कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा। इसके लिए सीटों की जानकारी आज जारी कर दी जाएगी। कॉलेज, हॉस्पिटल, स्पेशिएलिटी के लिए चॉइस फीलिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और उम्मीदवार 27 तक आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों को भी इन्हीं तारीखों के तहत ही आवेदन करना होगा। सीट आबंटन का प्रोसेस 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। रिजल्ट 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन ई-मेल के जरिए ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जोकि 2 दिसंबर 11 बजे तक की जा सकती है। अलॉटमेंट लिस्ट में बदलाव होने पर 2 को रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नीट-पीजी के लिए ऑनलाइन ही काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिसे लागू करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। कॉलेज फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुए कॉलेज या हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 दिसंबर का समय दिया गया है। 2023 में हुए एडमिशन प्रोसेस में पीजी मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में 992 सीट्स भरी गई थी। इनमें से 218 सीट्स लुधियाना में उपलब्ध थी। इस बार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा स्टेट स्पेसिफिक मैरिट लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें 1834 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में मैरिट की शुरुआत 100 पर्सेंटाइल अंकों से लेकर 40.36 पर्सेंटाइल तक दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये(एससी श्रेणी के लिए 2950 रुपये) की फीस अदा करनी होगी। एनआरआई कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता सर्टिफिकेट के अलावा विदेश का पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, पीआर कार्ड या प्रूफ अॉफ रेसिडेंसी या भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई या पीआईओ कार्ड होना जरुरी है। एनआरआई श्रेणी के तहत उम्मीदवारों ने एमबीबीएस पास की हो, एनएमसी के तहत इंटर्नशिप पूरी की हो और नीट-पीजी 2024 क्लियर किया हो।एमसीआई या स्टेट मेडिकल कमिशन के तहत रजिस्टर्ड हो। प्रोविजनल मैरिट लिस्ट में 11 स्टूडेंट्स को कैटेगरी वन और टू के तहत शामिल किया गया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अॉफ हेल्थ साइंसेस द्वारा मास्टर्स अॉफ फार्मेसी फार्मास्यूटिक्स और फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के लिए वॉक इन राउंड का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओपन व बीसी श्रेणी के लिए 3540 रुपये की फीस, एससी कैटेगरी के लिए 1770 रुपये की फीस अदा करनी होगी। मौके पर मैरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहली और दूसरी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले लेकिन काउंसलिंग में न पहुंचने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इन्हें फिर से एप्लिकेशन फीस अदा नहीं करनी होगी। उम्मीदवारों को 11 बजे तक फीस जमा करवानी होगी तभी उन्हें मैरिट लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के योग्य होंगे।