भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब खेल विभाग की तरफ से कॉलेज विंगों में डे-स्कॉलर और रेजिडेंशियल विंग के ट्रायलों के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। मंगलवार को एथलेटिक्स में 20, स्विमिंग 7, बॉक्सिंग में 9, जिम्नास्टिक में 13, वालीबाल में 20, कबड्डी 22, जूडो 18, फुटबाल 15, हैंडबाल 16, बॉस्केटबाल 40, रेस्लिंग 9, हॉकी 41, वेटलिफ्टिंग 5, बैडमिंटन में 4 खिलाड़ियों सहित कुल 239 खिलाड़ी पहुंचे। जिला खेल अधिकारी शाश्वत राजदान ने बताया कि जिले में करीब 400 कॉलेज विंग की सीटें है। उन्होंने कहा कि इस बार खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सभी गेम्स में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खुद को विंग में शामिल करने के लिए टेलेंट का प्रदर्शन किया है। पंजाब खेल विभाग की तरफ से सोमवार को ट्रायलों के पहले दिन कुल 305 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एथलेटिक्स में 60, बॉक्सिंग 9, जिम्नास्टिक 5, वॉलीबाल 20, खो-खो 2, कबड्डी 8, जूडो 4, फेंसिंग, साइक्लिंग व स्विमिंग में कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा। खालसा कॉलेज में फुटबाल के 125, हैंडबाल 22, हंसराज स्टेडियम में बॉस्केटबाल 9, रेस्लिंग 10, सुरजीत हॉकी स्टेडियम में हॉकी के 25, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिंग में 3-3 खिलाड़ी शामिल थे। पंजाब खेल विभाग की तरफ से साल 2024-25 में कॉलेज विंग के लिए दो दिवसीय खेल ट्रायल संपन्न हुए है। जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द महाराजा भूपिंदर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के अधीन आते कॉलेजों में एडमिशन के लिए खिलाड़ी ट्रायल दे चुके है। जालंधर में करीब 400 सीटों के लिए 544 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब खेल विभाग की तरफ से कॉलेज विंगों में डे-स्कॉलर और रेजिडेंशियल विंग के ट्रायलों के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। मंगलवार को एथलेटिक्स में 20, स्विमिंग 7, बॉक्सिंग में 9, जिम्नास्टिक में 13, वालीबाल में 20, कबड्डी 22, जूडो 18, फुटबाल 15, हैंडबाल 16, बॉस्केटबाल 40, रेस्लिंग 9, हॉकी 41, वेटलिफ्टिंग 5, बैडमिंटन में 4 खिलाड़ियों सहित कुल 239 खिलाड़ी पहुंचे। जिला खेल अधिकारी शाश्वत राजदान ने बताया कि जिले में करीब 400 कॉलेज विंग की सीटें है। उन्होंने कहा कि इस बार खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सभी गेम्स में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खुद को विंग में शामिल करने के लिए टेलेंट का प्रदर्शन किया है। पंजाब खेल विभाग की तरफ से सोमवार को ट्रायलों के पहले दिन कुल 305 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एथलेटिक्स में 60, बॉक्सिंग 9, जिम्नास्टिक 5, वॉलीबाल 20, खो-खो 2, कबड्डी 8, जूडो 4, फेंसिंग, साइक्लिंग व स्विमिंग में कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा। खालसा कॉलेज में फुटबाल के 125, हैंडबाल 22, हंसराज स्टेडियम में बॉस्केटबाल 9, रेस्लिंग 10, सुरजीत हॉकी स्टेडियम में हॉकी के 25, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिंग में 3-3 खिलाड़ी शामिल थे। पंजाब खेल विभाग की तरफ से साल 2024-25 में कॉलेज विंग के लिए दो दिवसीय खेल ट्रायल संपन्न हुए है। जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द महाराजा भूपिंदर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के अधीन आते कॉलेजों में एडमिशन के लिए खिलाड़ी ट्रायल दे चुके है। जालंधर में करीब 400 सीटों के लिए 544 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए तैयार:आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, मतदान से जुड़े इंतजामों की देंगे जानकारी
पंजाब लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए तैयार:आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, मतदान से जुड़े इंतजामों की देंगे जानकारी पंजाब में शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले पंजाब के चुनाव अधिकारी सिबिन सी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसमें वह चुनाव के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे रखी गई है। वहीं, आज सभी पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना हो जाएंगे। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, कल शाम 6 बजे से शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं, जो अब 1 जून को मतदान के बाद ही खुलेंगी। पुलिस और प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। 2.14 करोड़ लोग करेंगे मतदान राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर इस बार कुल 128 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। इनमें 169 आजाद उम्मीदवार है। जबकि राज्य में 2.14 करोड़ मतदाता है। इनमें 1 करोड 12 लाख 67 हजार 019 पुरुष है, जबकि 01, 01 53 767 महिला वोटर है। 5.38 लाख 18 से 19 साल के बच साल के बीच के है, जो कि पहली बार मतदान करेंगे। जबकि 1.89 लाख वोटर 85 साल से अधिक उम्र के है। एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 25 451 मतदान केंद्र बनाए गए है।
कपूरथला में 2 गुटों में झड़प, VIDEO:शोभा यात्रा के दौरान हुई थी कहासुनी, 7 लोग गंभीर रूप से घायल, जालंधर रेफर
कपूरथला में 2 गुटों में झड़प, VIDEO:शोभा यात्रा के दौरान हुई थी कहासुनी, 7 लोग गंभीर रूप से घायल, जालंधर रेफर कपूरथला के गांव बहुई में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। और इस घटना में दोनों गुटों के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पलविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। घायलों की पहचान पहले गुट में गांव बहुआई निवासी महिंदरपाल, उसकी पत्नी जोसवीन, बेटे दीपक, कमल और अभि के रूप में हुई है। जबकि दूसरे गुट में मोहल्ला तोता शेखूपुर निवासी विशाल और गगन घायल हुए हैं। इनमें से गगन को जालंधर रेफर कर दिया गया है। शोभायात्रा में बेटे से हुई थी कहासुनी घायल महिंदरपाल ने बताया कि सोमवार रात निकाली गई विशाल शोभायात्रा दौरान उसके बेटे कमल की कुछ युवकों के साथ कहा सुनी हो गई। मगर लोगों ने बीच बचाव करते हुए सभी को अपने-अपने घर भेज दिया। मंगलवार सुबह वह परिवार सहित घर में मौजूद थे। तभी घर के बाहर कुछ लोग शोर शराबा करते हुए आए। जिनकी संख्या 20 से 30 के करीब थी। सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे। सभी उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे। मगर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद हमलावर उनके दरवाजे पर हथियारों से वार करने लगे और कुछ हमलावर दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हो गए और परिवार के सभी सदस्यों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस कारण मैं, मेरी पत्नी व तीनों बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पता में दाखिल करवाया गया। धारदार हथियारों से हमला करके घायल किया वहीं दूसरे गुट के घायल युवक विशाल के पिता गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवार सायं शोभायात्रा दौरान उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ तकरार हुए था। मगर लोगों ने सभी को समझा बुझा कर घर भेज दिया। मंगलवार सुबह उनका बेटा चचेरे भाई गगन के साथ सैर करने के लिए गया। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके बेटे को कुछ लोग मार रहे है। हमलावर मौके से भाग निकले जब वह मौके पर पहुंचे तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले। उन्होंने घायल विशाल व गगन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने घायल युवक गगन की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है। दोनों पक्षों की MLR संबधित पुलिस थाने को भेज दी गई है।
एमबीए थर्ड सेमेस्टर में मनप्रीत प्रथम
एमबीए थर्ड सेमेस्टर में मनप्रीत प्रथम बठिंडा | पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की ओर से घोषित एमबीए सेकंड ईयर के तीसरे सेमेस्टर के नतीजे में एसएसडी वुमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन शानदार रहा। मनप्रीत कोर ने 9 एसजीपीए लेकर कॉलेज में टॉप किया जबकि रूपा सामंता ने 8.94 एसजीपीए से दूसरा, परमजीत कौर व तमन्ना सिंगला ने 8.81 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रधान एडवोकेट संजय गोयल ने होनहार छात्राओं को शाबाशी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. नीरू गर्ग और मैनेजमेंट विभाग को बधाई दी।