कॉलेज विंग के ट्रायल में 544 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

कॉलेज विंग के ट्रायल में 544 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब खेल विभाग की तरफ से कॉलेज विंगों में डे-स्कॉलर और रेजिडेंशियल विंग के ट्रायलों के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। मंगलवार को एथलेटिक्स में 20, स्विमिंग 7, बॉक्सिंग में 9, जिम्नास्टिक में 13, वालीबाल में 20, कबड्डी 22, जूडो 18, फुटबाल 15, हैंडबाल 16, बॉस्केटबाल 40, रेस्लिंग 9, हॉकी 41, वेटलिफ्टिंग 5, बैडमिंटन में 4 खिलाड़ियों सहित कुल 239 खिलाड़ी पहुंचे। जिला खेल अधिकारी शाश्वत राजदान ने बताया कि जिले में करीब 400 कॉलेज विंग की सीटें है। उन्होंने कहा कि इस बार खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सभी गेम्स में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खुद को विंग में शामिल करने के लिए टेलेंट का प्रदर्शन किया है। पंजाब खेल विभाग की तरफ से सोमवार को ट्रायलों के पहले दिन कुल 305 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एथलेटिक्स में 60, बॉक्सिंग 9, जिम्नास्टिक 5, वॉलीबाल 20, खो-खो 2, कबड्डी 8, जूडो 4, फेंसिंग, साइक्लिंग व स्विमिंग में कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा। खालसा कॉलेज में फुटबाल के 125, हैंडबाल 22, हंसराज स्टेडियम में बॉस्केटबाल 9, रेस्लिंग 10, सुरजीत हॉकी स्टेडियम में हॉकी के 25, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिंग में 3-3 खिलाड़ी शामिल थे। पंजाब खेल विभाग की तरफ से साल 2024-25 में कॉलेज विंग के लिए दो दिवसीय खेल ट्रायल संपन्न हुए है। जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द महाराजा भूपिंदर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के अधीन आते कॉलेजों में एडमिशन के लिए खिलाड़ी ट्रायल दे चुके है। जालंधर में करीब 400 सीटों के लिए 544 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब खेल विभाग की तरफ से कॉलेज विंगों में डे-स्कॉलर और रेजिडेंशियल विंग के ट्रायलों के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। मंगलवार को एथलेटिक्स में 20, स्विमिंग 7, बॉक्सिंग में 9, जिम्नास्टिक में 13, वालीबाल में 20, कबड्डी 22, जूडो 18, फुटबाल 15, हैंडबाल 16, बॉस्केटबाल 40, रेस्लिंग 9, हॉकी 41, वेटलिफ्टिंग 5, बैडमिंटन में 4 खिलाड़ियों सहित कुल 239 खिलाड़ी पहुंचे। जिला खेल अधिकारी शाश्वत राजदान ने बताया कि जिले में करीब 400 कॉलेज विंग की सीटें है। उन्होंने कहा कि इस बार खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सभी गेम्स में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खुद को विंग में शामिल करने के लिए टेलेंट का प्रदर्शन किया है। पंजाब खेल विभाग की तरफ से सोमवार को ट्रायलों के पहले दिन कुल 305 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एथलेटिक्स में 60, बॉक्सिंग 9, जिम्नास्टिक 5, वॉलीबाल 20, खो-खो 2, कबड्डी 8, जूडो 4, फेंसिंग, साइक्लिंग व स्विमिंग में कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा। खालसा कॉलेज में फुटबाल के 125, हैंडबाल 22, हंसराज स्टेडियम में बॉस्केटबाल 9, रेस्लिंग 10, सुरजीत हॉकी स्टेडियम में हॉकी के 25, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिंग में 3-3 खिलाड़ी शामिल थे। पंजाब खेल विभाग की तरफ से साल 2024-25 में कॉलेज विंग के लिए दो दिवसीय खेल ट्रायल संपन्न हुए है। जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द महाराजा भूपिंदर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के अधीन आते कॉलेजों में एडमिशन के लिए खिलाड़ी ट्रायल दे चुके है। जालंधर में करीब 400 सीटों के लिए 544 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर