भिवानी| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोहारू विधानसभा क्षेत्र के बहल खेल स्टेडियम में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे तथा रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह को लोहारू की जनता से विशेष लगाव है। लोहारू की रैली से ही वे हरियाणा में अपनी चुनावी रैलियों का शंखनाद कर रहे हैं। भिवानी| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोहारू विधानसभा क्षेत्र के बहल खेल स्टेडियम में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे तथा रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह को लोहारू की जनता से विशेष लगाव है। लोहारू की रैली से ही वे हरियाणा में अपनी चुनावी रैलियों का शंखनाद कर रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

रेवाड़ी पुलिस में बड़ा फेरबदल:5 थानों के एसएचओ बदले गए, अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी नियुक्त
रेवाड़ी पुलिस में बड़ा फेरबदल:5 थानों के एसएचओ बदले गए, अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी नियुक्त हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एसपी गौरव राजपुरोहित ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए पांच थानों के एसएचओ बदल दिए हैं। इतना ही नहीं अपराध विश्लेषण प्रभाग व ग्राम प्रहरी के नए प्रभारी भी लगाए हैं। इसके साथ ही सेक्टर-6 थाने के एक एएसआई व नाहड़ चौकी के एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। एसपी की ओर से जारी तबादला सूची में रोहड़ाई थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को हटाकर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रामपाल को लगाया है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को जाटूसाना, कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र को रामपुर, रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद को कोसली, रामपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को सेक्टर-6 थाना प्रभारी लगाया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को रामपुरा थाना, सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार को क्राइम एनालिसिस डिवीजन का इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को इंचार्ज ग्राम प्रहरी लगाया गया है। इसी तरह नाहड़ चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर का ताबदला सेक्टर-6 और एएसआई सुरेंद्र कुमार को सेक्टर-6 से बदलकर नाहड़ चौकी में तैनात किया है। रेवाड़ी में 13 पुलिस थाने बता दें कि 28 जून को सोनीपत से ट्रांसफर होकर आए आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने रेवाड़ी में बतौर एसपी कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालने के बाद एसपी की तरफ से पहली बार थाना स्तर पर ताबदला किया गया है। बता दें कि रेवाड़ी जिले में 13 पुलिस थाना है। इनमें बावल, कसौला, धारूहेड़ा, खोल, मॉडल टाउन, सदर, साइबर क्राइम, ट्रैफिक थाना प्रभारी को छोड़कर पांच थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।

हरियाणा में पूर्व BJP विधायक ने अफसरों को लुटेरा बताया:कहा- जो भी आता है, अब्दाली की तरह लूटकर जाता है; राव इंद्रजीत के विरोधी
हरियाणा में पूर्व BJP विधायक ने अफसरों को लुटेरा बताया:कहा- जो भी आता है, अब्दाली की तरह लूटकर जाता है; राव इंद्रजीत के विरोधी हरियाणा के गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर सीट से विधायक रहे राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम की बदहाली के लिए यहां के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा। राव नरबीर ने गुरुग्राम के अफसरों की तुलना अहमद शाह अब्दाली से की। नरबीर ने अफसरों को लुटेरा बताया और कहा कि जो यहां आता है, लूट कर ले जाता है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अफसर किसी की सुन नहीं रहे, और उनकी खिंचाई करने वाला कोई नहीं है। राव नरबीर ने 2014 से 2019 के बीच उनके कार्यकाल का उदाहरण देते हुए बताया कि जब उनके हाथ कमान थी, तब सभी काम पूरे होते थे। अधिकारी बात मानते थे और सबकी सुनते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें 40 साल का राजनीति का अनुभव है। अफसरों से काम कैसे करवाया जाता है, वह अच्छी तरह जानते हैं। राव नरबीर अफसरों के लिए यह बोले
गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राव नरबीर ने कहा, “जैसे हम हिस्ट्री में पढ़ते थे कि अब्दाली आता था लुटेरे आते थे, हिंदुस्तान को लूटकर चले जाते थे। उसी तरह गुरुग्राम का हाल हुआ। जो आया, लूटकर लेकर चला गया। लेकिन, आप दिल पर हाथ रखो कि 2014 से 2019 तक लूट थी क्या? भाई सरकार वही, मुख्यमंत्री वही, पार्टी वही और गुरुग्राम बदहाल, सोचो क्यों? सिर्फ नरबीर सिंह नहीं था इसलिए। हरियाणा में अफसर 2 आदमियों की मानते हैं, जो मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है। 30% तो मानेंगे जो उन्हें लेकर आया है, और 70% उसकी मानेंगे जो उन्हें बदलवा सके। मेरे लिए सोचते थे कि यह बदलवा सकता है, इसलिए 100% काम होते थे। आज कोई न लगवाने वाला है न बदलवाने वाला। इसलिए 1% भी नहीं मानता अधिकारी।’ कौन हैं राव नरबीर
राव नरबीर खट्टर सरकार में PWD मिनिस्टर रहे हैं। 2014 में गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से वह भाजपा के विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1987 में जटूसाना (हरियाणा) और 1996 में सोहना (हरियाणा) से विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा। इससे पहले उन्होंने 1987 में राज्य गृहमंत्री और 1996 में हरियाणा सरकार में परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति व सहकारिता मंत्री का पद संभाला था। वह 26 वर्ष की आयु में राज्य गृह मंत्रालय का पद संभालने वाले देश के सबसे युवा निर्वाचित प्रतिनिधि बने। 1996 में उनके पास खेल और मुद्रण एवं स्टेशनरी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी था। उन्होंने 2009 में गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे। राव इंद्रजीत के विरोधियों में गिनती
राव नरबीर सिंह की गिनती सांसद राव इंद्रजीत सिंह के विरोधियों में होती है। वह राव को अपना राजनीतिक धुर विरोधी मानते हैं। 2019 में बादशाहपुर सीट से टिकट कटने का कारण वह राव इंद्रजीत को मानते हैं। हरियाणा में आगामी 3 महीने में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में वह अपने पिछले हिसाब-किताब चुकता करने का मन बनाकर दोबारा फील्ड में उतरे हैं और आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं। गुरुग्राम की बदहाली का कारण वह मौजूदा सांसद को मानते हैं। हालांकि, वह प्रत्यक्ष रूप से राव इंद्रजीत का नाम लेने से हमेशा बचते रहे हैं। राव नरबीर का भाजपा ने काट दिया था
2014 में नरबीर सिंह ने राकेश दौलताबाद को लगभग 18 हजार मतों से मात दी थी, और खट्टर की पहली सरकार में मंत्री बने थे। 2019 में भाजपा ने नरबीर सिंह का टिकट काट दिया। इससे नाराज नरबीर चुनाव में निष्क्रिय रहे। भाजपा ने नरबीर का टिकट काटकर मनीष यादव को दिया, लेकिन वह निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद से 10 हजार वोटों से हार गए।

हरियाणा में नवीन-जयप्रकाश को एक-दूसरे के गढ़ से वोटिंग:कलायत से नवीन और हिसार शहर से जयप्रकाश को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले
हरियाणा में नवीन-जयप्रकाश को एक-दूसरे के गढ़ से वोटिंग:कलायत से नवीन और हिसार शहर से जयप्रकाश को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले राजनीति में न कोई दुश्मन होता है और न ही कोई दोस्त। कोई नहीं कह सकता कि किसकी कहां जरूरत पड़ जाए। राजनीति का यही सिद्धांत हरियाणा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला। अगर कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा चुनाव की बात करें तो दोनों लोकसभा में एक बात कॉमन रही कि दोनों क्षेत्रों के जीतने वाले उम्मीदवार एक दूसरे की जगह से चुनाव लड़ रहे थे। हिसार के नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा और कुरुक्षेत्र लोकसभा के कलायत विधानसभा के जयप्रकाश हिसार से लोकसभा उम्मीदवार रहे और दोनों ने ही नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की। सबसे खास बात यह है कि दोनों के हलकों में एक दूसरे को उम्मीद से अधिक वोट मिले जिससे उनकी जीत की राह आसान हो गई। कुरुक्षेत्र से भाजपा के नवीन जिंदल को 542175 वोट मिले और वह 29021 वोट से जीते।वहीं कांग्रेस के जयप्रकाश को हिसार से 570424 वोट मिले और वह करीब 63381 वोटों से जीते। कलायत में नवीन को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हिसार से लोकसभा चुनाव जीते जयप्रकाश कैथल जिले की कलायत विधानसभा के रहने वाले हैं और यहां के पूर्व विधायक रह चुके हैं। कलायत में जयप्रकाश का अच्छा प्रभाव है। हालांकि भाजपा की कमलेश ढांडा यहां से विधायक है मगर वह अपने बूथ से नवीन जिंदल को नहीं जितवा पाई। नवीन जिंदल को ऐसे में कलायत से उम्मीद से ज्यादा वोट मिले। हालांकि वह कलायत में 14 हजार से अधिक वोटों से हार गए मगर यह मार्जिन उनके लिए सुखद रहा। कलायत से नवीन जिंदल को 49622 और गठबंधन के नेता सुशील गुप्ता को 64059 वोट मिले। हिसार में दोगुने वोट ले गए जयप्रकाश भाजपा के रणजीत चौटाला की हार में सबसे बड़ा योगदान हिसार विधानसभा का रहा। यहां से रणजीत को उम्मीद की कि वह 70 हजार वोट से लीड करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं। नवीन जिंदल के गढ़ माने वाले हिसार से जयप्रकाश को बंपर वोट मिले। यह वोट 2019 के मुकाबले दोगुने थे जब भव्य बिश्नोई कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हिसार विधानसभा में जयप्रकाश को 33966 वोट मिले वहीं भाजपा के रणजीत चौटाला को 70571 वोट मिले। जयप्रकाश हिसार से 36605 वोट से हार गए मगर यहां लीड का मार्जिन उनके लिए अच्छा रहा। हिसार में पंजाबी और बनिया बेल्ट में जेपी को वोट पड़े हिसार में जिंदल परिवार को अच्छा होल्ड माना जाता है। हालांकि दो बार से जिंदल परिवार यहां की राजनीति से बाहर है मगर उनका रसूख फिर भी हिसार में है। जयप्रकाश को जहां हिसार में बूथों पर बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिल रहे थे ऐसे में उनका हिसार से 33966 वोट ले जाने से भाजपा भी हैरान है। जयप्रकाश को उन बूथों से बराबरी के वोट मिले हैं जहां से भाजपा को एक तरफा वोट की उम्मीद थी। यह बूथ पंजाबी और बनिया बेल्ट में हैं। नवीन सुरजेवाला के गढ़ में जीते, जयप्रकाश आदमपुर से जीते यहां भी दो जगह कॉमन चीज है। कुरुक्षेत्र की कैथल विधानसभा जहां कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला का प्रभाव है वहां से नवीन जिंदल अच्छे वोटों से जीते हैं। कैथल में नवीन जिंदल गठबंधन प्रत्याशी से 16 हजार से अधिक वोटों से जीते। इसी तरह आदमपुर में जयप्रकाश को 59540 वोट मिले जबकि रणजीत चौटाला 53156 मत मिले। जयप्रकाश यहां से 6384 वोट से जीते।