कोटा में एक JEE स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल मालिक को स्टूडेंट्स के रूम चेक करने के दौरान घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस और परिवार के सुसाइड की जानकारी दी। घटना जवाहर नगर थाना इलाके की है। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया- स्टूडेंट नीरज जाट (19) हरियाणा के (महेंद्रगढ़) का रहने वाला था। दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया। शव को एमबीबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पंखे के हुक से लगाया फंदा सैनी ने बताया- स्टूडेंट राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था। तनाव में भी नहीं लग रहा था। रात में अटेंडेंस लेने के दौरान उसने कमरा नहीं खोला। रोशनदान से झांककर देखा, तब सुसाइड का पता चला। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई है। उसने कुंडे (हुक) से फंदा लगाया। कोटा में 2025 में स्टूडेंट के सुसाइड का पहला मामला है। …… कोटा में सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… बच्चों को कोटा बुलाने वीडियो मैसेज भेज रहे कलेक्टर-एसपी:मम्मी-पापा की डांट का डर भगाने का भी इंतजाम, अब फ्री में रुक सकेंगे पेरेंट्स पढ़ाई का तनाव हो, एग्जाम में फेल होने पर मम्मी-पापा की डांट का डर…स्टूडेंट्स खुलकर अपने मन की बात बता पाएंगे। आमने-सामने बात करने में हिचक है तो फोन करके अपनी प्राॅब्लम बता पाएंगे। पूरी खबर पढ़िए… कोटा में एक JEE स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल मालिक को स्टूडेंट्स के रूम चेक करने के दौरान घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस और परिवार के सुसाइड की जानकारी दी। घटना जवाहर नगर थाना इलाके की है। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया- स्टूडेंट नीरज जाट (19) हरियाणा के (महेंद्रगढ़) का रहने वाला था। दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया। शव को एमबीबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पंखे के हुक से लगाया फंदा सैनी ने बताया- स्टूडेंट राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था। तनाव में भी नहीं लग रहा था। रात में अटेंडेंस लेने के दौरान उसने कमरा नहीं खोला। रोशनदान से झांककर देखा, तब सुसाइड का पता चला। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई है। उसने कुंडे (हुक) से फंदा लगाया। कोटा में 2025 में स्टूडेंट के सुसाइड का पहला मामला है। …… कोटा में सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… बच्चों को कोटा बुलाने वीडियो मैसेज भेज रहे कलेक्टर-एसपी:मम्मी-पापा की डांट का डर भगाने का भी इंतजाम, अब फ्री में रुक सकेंगे पेरेंट्स पढ़ाई का तनाव हो, एग्जाम में फेल होने पर मम्मी-पापा की डांट का डर…स्टूडेंट्स खुलकर अपने मन की बात बता पाएंगे। आमने-सामने बात करने में हिचक है तो फोन करके अपनी प्राॅब्लम बता पाएंगे। पूरी खबर पढ़िए… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर बवाल:पुलिस से भिड़े परिजन, बेटे व पत्नी ने अरेस्ट करने से रोका, गाली-गलौज करके धमकाया
रोहतक में नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर बवाल:पुलिस से भिड़े परिजन, बेटे व पत्नी ने अरेस्ट करने से रोका, गाली-गलौज करके धमकाया रोहतक के गांव निडाना में नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस के साथ आरोपी के परिजन भिड़ गए। जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने से पुलिस को रोका। वहीं गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी भी दी। स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इसके बाद आरोपी के दो बेटों व पत्नी के खिलाफ बहू अकबरपुर थाना में केस दर्ज करवाया गया है। मामला सोमवार शाम का है और देर रात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह ने बहू अकबरपुर थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया रोहतक के गांव निडाना निवासी अश्वनी उर्फ बिट्टू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला झज्जर के साल्हावास थाना में केस दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वे अपनी टीम के साथ उसके घर पहुंचे। इस दौरान अश्वनी वहां मौके पर मिला। पत्नी व बेटों ने पुलिस को धमकाया उन्होंने कहा कि, जब वे अश्वनी को गिरफ्तार करके गाड़ी में ले जाने लगे तो उसकी पत्नी व उसका बेटा आरोपी को छुड़वाने लगे और रास्ता रोक लिया। आरोपी का लड़का वीडियो बनाने लगा और कहने लगा कि उसके पिता अश्वनी को छोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद बहू अकबरपुर थाना एसएचओ को घटना की सूचना दी। जिन्होंने ईआरवी टीम को मौके पर भेजा। वहीं, आरोपी अश्वनी को गिरफ्तार करके थाना में लाए। इसके बाद आरोपी अश्वनी के दो बेटों व पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। वहीं बहू अकबरपुर थाना पुलिस ने गांव निडाना निवासी अश्विनी की पत्नी सरोज, बेटे अमित व आशीष के खिलाफ सरकारी कार्यालय में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
शंभु बॉर्डर केस में हाईकोर्ट में सुनवाई:जज बोले- बॉर्डर अकेले किसानों नहीं, सबके लिए खोला; इसके बाद खनौरी पर होंगे आदेश
शंभु बॉर्डर केस में हाईकोर्ट में सुनवाई:जज बोले- बॉर्डर अकेले किसानों नहीं, सबके लिए खोला; इसके बाद खनौरी पर होंगे आदेश पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को शंभु बॉर्डर को लेकर दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई हुई। याचिका एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की ओर से दायर की गई है। उन्होंने कोर्ट में खनौरी बॉर्डर को भी खोलने की अपील की। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एडवोकेट शांडिल्य की PIL में साफ़ किया कि शंभु बॉर्डर अकेले किसानों के लिए नहीं, बल्कि सबके लिए खोला गया है। मामले को लेकर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने तकरीबन 10 मिनट तक बहस की। कोर्ट में भारत सरकार की तरफ़ से सत्यपाल जैन एवं पंजाब के एडिशनल एडवोकेट जनरल सौरव खुराना और हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक बाल्यान मामले में पेश हुए। वहीं एडवोकेट शांडिल्य ने शंभु बॉर्डर के बाद ख़नौरी खोलने की भी हाईकोर्ट से मांग की। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि पहले एक बार शंभु बॉर्डर खुल जाए, फिर खनौरी खुलवाने के भी आदेश कोर्ट की ओर से दिए जाएंगे। एडवोकेट वासुने हाईकोर्ट को बताया कि आदेशों के 3 दिन बाद भी बॉर्डर बंद है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा हमने एक हफ्ते का समय दिया है। शांडिल्य ने हाईकोर्ट ने हाईवे जाम करने को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग की और कहा कि हाईकोर्ट सुनिश्चित करें कि कोई भी किसी भी क़ीमत पर हाईवे को जाम कर आवाजाही न रोकें । बता दें वासु रंजन शांडिल्य ने अंबाला के कपड़ा व्यापारियों, सर्राफा व्यापारियों, रेहड़ी फड़ी वालों एवं छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए हाईकोर्ट में PIL दायर की थी । आज जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया एवं जस्टिस विकास बहल ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य द्वारा लगाई PIL में सुनवाई की।
शैलजा पर टिप्पणी को लेकर बोले पूर्व सीएम हुड्डा:कहा-यह मैनिपुलेटेड, BJP की जात-पात की राजनीति, कांग्रेस में ऐसे व्यक्ति का स्थान नहीं
शैलजा पर टिप्पणी को लेकर बोले पूर्व सीएम हुड्डा:कहा-यह मैनिपुलेटेड, BJP की जात-पात की राजनीति, कांग्रेस में ऐसे व्यक्ति का स्थान नहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा कि वे सम्मानित नेता हैं। कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति यह बात नहीं कह सकता। यह पूरा मैनिपुलेट लग रहा है। क्योंकि भाजपा का आपस में धर्म व जात-पात के नाम पर भिड़ाने का काम यह है। यह आजकल तो बहुत आसान है। यह बात कांग्रेसी व हमारा कोई साथी नहीं कह सकता। कांग्रेस का नारा है कि ना जात पर ना पात पर मुहर लगेगी हाथ पर। अगर कोई कांग्रेसी इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है तो उसका पार्टी में कोई स्थान नहीं है। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी करने वाले बयान पर हुड्डा ने कहा कि यही तो दर्शाता है कि आज भाजपा में क्या हो रहा है। अनिल विज के साथ पहले भी ज्यादती हुई। आगे भी कोई उम्मीद नहीं हैं। वहीं अशोक तंवर के बयान (कांग्रेस में सीएम का नाम लेते ही, घमासान होता है और उनके साथ तो मारपीट भी की) पर कहा कि यह उस समय बात कहते। लेकिन अब कह रहे हैं। कांग्रेस की नीति है कि मुख्यमंत्री वह बनेगा, जिसे विधायक चुनेंगे। ऑब्जर्वर आएंगे और वे बताएंगे, जिनका हाईकमान फैसला करेगा। भाजपा ने नंबर वन हरियाणा को बनाया फिसड्डी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पूरे हरियाणा में घूमे हैं। 36 बिरादरी ने मन बना लिया है कांग्रेस सरकार बनाने का। जब 2014 में हमने सरकार छोड़ी तो उसके मुकाबले प्रतिव्यक्ति, खेल-खिलाड़ियों व रोजगार में नंबर वन था। लेकिन आज हरियाणा कानून व्यवस्था और प्रतिव्यक्ति आय में फिसड्डी पहुंच गया। आज भाजपा के पास 10 साल बाद भी कोई उपलब्धि गिनाने के लिए नहीं है। हमारी पहलवान बेटियों को आज तक न्याय नहीं मिला। भाजपा नेता पूर्व विधायक ओम प्रकाश बेरी और उनके बेटे पूर्व झज्जर जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी से अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनको पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में शामिल किया।