सिरसा जिले की कालांवाली विधानसभा से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा की एक बार फिर भाजपा में एंट्री होने जा रही है। 5 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देसुजोधा का टिकट काट दिया था। खट्टर ने तब देसूजोधा पर नशा तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था। मगर अब नायब सैनी ने खट्टर का एक और फैसला पलटते हुए उनकी एंट्री के दरवाजे भाजपा के लिए खोल दिए हैं। राजेंद्र देसूजोधा आज कार्यकर्ताओं के साथ सिरसा में नायब सैनी के कार्यक्रम में भाजपा ज्वाइन करेंगे। देसुजोधा की भाजपा में एंट्री से कालांवाली से भाजपा के पूर्व विधायक बलकौर सिंह नाराज हो गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि खट्टर एक संत पुरुष हैं और उन्होंने ही देसुजोधा पर नशा तस्करों की मदद के आरोप लगाए थे। बकायदा मनोहर लाल ने देसुजोधा का नाम भी लिया था। मगर अब भाजपा देसुजोधा को फिर पार्टी में ला रही है यह गलत है। मैं कभी ऐसे नेता का स्वागत नहीं करूंगा और ना ही नायब सैनी के कार्यक्रम में जाऊंगा। देसूजोधा बोले-कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की वहीं कालांवाली से 2 बार चुनाव लड़ चुके देसूजोधा अकाली दल छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। देसूजोधा ने खट्टर के पहले दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की। देसूजोधा मेरा गांव जरूर है और नशे के लिए बदनाम भी है। मगर मैंने कभी किसी नशा तस्कर के लिए एक फोन तक नहीं किया। हम 4 भाई हैं और 3 भाईयों के रिश्ते चौथे से नहीं है, जो गांव में रहता है। अपने इलाके कालांवाली के विकास के लिए मेरी घर वापसी हो रही है। नशे के खिलाफ इतने काम करूंगा की कालांवाली ही नहीं , डबवाली-सिरसा के युवाओं को रोजगार, खेल और शिक्षा के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। भाजपा को इसलिए पड़ी देसूजोधा की जरूरत दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में देसूजोधा का टिकट खट्टर ने काटकर बलकौर सिंह को दे दिया। कालांवाली आरक्षित सीट है। टिकट कटने पर देसूजोधा ने भाजपा छोड़कर अकाली दल ज्वाइन कर लिया। अकाली ने देसूजोधा को टिकट दे दिया। इस चुनाव में कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को 53059 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर अकाली उम्मीदवार राजेंद्र देसूजोधा रहे जिनको 33816 वोट मिले थे। भाजपा के बलकौर सिंह तीसरे नंबर रहे जिनको 30134 वोट मिले। भाजपा के पास अब कोई कालांवाली में बड़ा चेहरा नहीं है। टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए थे देसूजोधा 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सुनीता सेतिया और कालांवाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा जब लोगों के बीच बैठे थे तो दोनों ही नेता फूट फूट कर रोए थे। दोनों ही नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा की दिलो जान से सेवा की है लेकिन पार्टी ने उनकी सेवा को दरकिनार कर दिया। सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया इस समय सक्रिय हैं और उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तोर पर सिरसा शहर से चुनाव लड़ा मगर गोपाल कांडा से हार गए। वही कालांवाली से राजेंद्र देसूजोधा ने अकाली दल का दामण थाम लिया था। सिरसा जिले की कालांवाली विधानसभा से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा की एक बार फिर भाजपा में एंट्री होने जा रही है। 5 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देसुजोधा का टिकट काट दिया था। खट्टर ने तब देसूजोधा पर नशा तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था। मगर अब नायब सैनी ने खट्टर का एक और फैसला पलटते हुए उनकी एंट्री के दरवाजे भाजपा के लिए खोल दिए हैं। राजेंद्र देसूजोधा आज कार्यकर्ताओं के साथ सिरसा में नायब सैनी के कार्यक्रम में भाजपा ज्वाइन करेंगे। देसुजोधा की भाजपा में एंट्री से कालांवाली से भाजपा के पूर्व विधायक बलकौर सिंह नाराज हो गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि खट्टर एक संत पुरुष हैं और उन्होंने ही देसुजोधा पर नशा तस्करों की मदद के आरोप लगाए थे। बकायदा मनोहर लाल ने देसुजोधा का नाम भी लिया था। मगर अब भाजपा देसुजोधा को फिर पार्टी में ला रही है यह गलत है। मैं कभी ऐसे नेता का स्वागत नहीं करूंगा और ना ही नायब सैनी के कार्यक्रम में जाऊंगा। देसूजोधा बोले-कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की वहीं कालांवाली से 2 बार चुनाव लड़ चुके देसूजोधा अकाली दल छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। देसूजोधा ने खट्टर के पहले दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की। देसूजोधा मेरा गांव जरूर है और नशे के लिए बदनाम भी है। मगर मैंने कभी किसी नशा तस्कर के लिए एक फोन तक नहीं किया। हम 4 भाई हैं और 3 भाईयों के रिश्ते चौथे से नहीं है, जो गांव में रहता है। अपने इलाके कालांवाली के विकास के लिए मेरी घर वापसी हो रही है। नशे के खिलाफ इतने काम करूंगा की कालांवाली ही नहीं , डबवाली-सिरसा के युवाओं को रोजगार, खेल और शिक्षा के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। भाजपा को इसलिए पड़ी देसूजोधा की जरूरत दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में देसूजोधा का टिकट खट्टर ने काटकर बलकौर सिंह को दे दिया। कालांवाली आरक्षित सीट है। टिकट कटने पर देसूजोधा ने भाजपा छोड़कर अकाली दल ज्वाइन कर लिया। अकाली ने देसूजोधा को टिकट दे दिया। इस चुनाव में कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को 53059 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर अकाली उम्मीदवार राजेंद्र देसूजोधा रहे जिनको 33816 वोट मिले थे। भाजपा के बलकौर सिंह तीसरे नंबर रहे जिनको 30134 वोट मिले। भाजपा के पास अब कोई कालांवाली में बड़ा चेहरा नहीं है। टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए थे देसूजोधा 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सुनीता सेतिया और कालांवाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा जब लोगों के बीच बैठे थे तो दोनों ही नेता फूट फूट कर रोए थे। दोनों ही नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा की दिलो जान से सेवा की है लेकिन पार्टी ने उनकी सेवा को दरकिनार कर दिया। सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया इस समय सक्रिय हैं और उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तोर पर सिरसा शहर से चुनाव लड़ा मगर गोपाल कांडा से हार गए। वही कालांवाली से राजेंद्र देसूजोधा ने अकाली दल का दामण थाम लिया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था
हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख वार्षिक आय वाले 40 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि इन परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए का श्रण भी सरकार देगी। सीएम सैनी ने यह घोषणा जींद में हरियाणा तीज पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़ाकर 30000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का सीएम ने ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी की कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है। हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेगी 62 हजार लखपति दीदी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आइटीआइ में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपये प्रति माह स्कालरशिप की जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। CM ने ये भी घोषणाएं की – सीएम सैनी द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई – 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों में जागरूकता के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत – 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों को स्नातक तक फ्री शिक्षा – स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आवंटन – 1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा – 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7% ब्याज पर दिया – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में 41000 से बढ़ाकर 71000 तक – महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला – PM मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवतियों को 346 करोड़ रुपए की सहायता राशि – मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध – 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सैनेटरी पैड देगी सरकार – मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलाएं टीकाकरण करने का काम करेंगी
करनाल में युवक को घेरकर पीटा:बीच-बचाव करने आई पत्नी से भी बदसलूकी, आरोपियों ने कहा- दोबारा मिले तो जान से मार देंगे
करनाल में युवक को घेरकर पीटा:बीच-बचाव करने आई पत्नी से भी बदसलूकी, आरोपियों ने कहा- दोबारा मिले तो जान से मार देंगे करनाल जिला के घरौंडा में एक दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दुकानदार अपनी दुकान से घर लौट रहा था। इसी बीच हमलावरों ने उसको रास्ते में रोककर मारपीट की। दुकानदार की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए पहुंची तो उसके साथ भी हमलावरों ने बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित दुकानदार की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मोनिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 11 अक्टूबर की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच उसका पति राजेश कुमार दुकान से घर लौट रहा था, तभी युवराज और उसका साथी मोटरसाइकिल पर सामने से आ रहे थे। अचानक उनकी मोटरसाइकिल ने राजेश की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद युवराज और उसके साथी ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि झगड़ा भी किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब युवराज ने फोन कर अपने पांच-छह साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर राजेश पर हमला कर दिया। सिर पर डंडे, ईंट और कड़े से किया हमला शिकायत के अनुसार राजेश के सिर पर डंडा, ईंट और कट्टा से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसी दौरान मोनिका भी मौके पर पहुंच गई और अपने पति को बचाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने मोनिका के साथ भी बदसलूकी की। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने अगली बार मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल में इलाज करवाने के बाद शिकायत दर्ज घटना के तुरंत बाद मोनिका व उसके पति राजेश ने घरौंडा के सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाया, जिसकी एमएलआर रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई है। मोनिका ने युवराज व उसके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घरौंडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मोनिका ने अपने पति के साथ मारपीट की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
HCS मीनाक्षी के खिलाफ ACB की FIR में बड़े खुलासे:पर्ची पर सेवादार का नाम लिखा; 1 महीनें तक रिश्वत का वेट किया, 45 दिनों की CCL पर चल रहीं
HCS मीनाक्षी के खिलाफ ACB की FIR में बड़े खुलासे:पर्ची पर सेवादार का नाम लिखा; 1 महीनें तक रिश्वत का वेट किया, 45 दिनों की CCL पर चल रहीं हरियाणा के मत्स्य विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया के खिलाफ दर्ज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की एफआईआर में बड़े खुलासे सामने आए हैं। हालांकि रिश्ववत केस में फरार चल रही मीनाक्षी दहिया ने एक पर्ची में अपने सेवादार सत्येंद्र का नाम लिखकर दिया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को ये भी कहा था कि मुझे फोन करने के बाद पर्ची पर लिखे नाम वाले व्यक्ति को रिश्वत के एक लाख रुपए दे देना।इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी और तय समय के तहत रिश्वत की राशि सेवादार सत्येंद्र व स्टेनोग्राफर जोगेंद्र को देते हुए ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मीनाक्षी अप्रैल के आखिरी सप्ताह से करीब डेढ़ महीने की चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर हैं। मीनाक्षी को सिर्फ ऑर्डर जारी करने थे रिश्वत के आरोपों में फंसी हरियाणा की HCS ऑफिसर मत्स्य विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर रहने के बावजूद भी पैसे कमाने का मोह नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि जिस चार्जशीट को ठीक करने के बदले में वह एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी उसे विभागीय मंत्री और ACS की ओर से पहले ही ठीक किया जा चुका था। दहिया को तो सिर्फ आफिस आर्डर जारी करने थे, लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता यानी पंचकूला के जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा से रिश्वत की मांग करनी शुरू कर दी थी। यहां पढ़िए FIR में क्या है… प्रमोशन रोकने का चल रहा था खेल ACB की ओर से दर्ज की गई FIR में जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष पहले 29 मई 2022 को विभाग की ओर से उन पर झूठे आरोप लगाकर चार्जशीट किया गया था ताकि मेरे जूनियर कश्मीर सिंह को उप निदेशक के पद पर पदोन्नत किया जा सके, लेकिन मेरे जूनियर की प्रमोशन होने से पहले मत्स्य पालन मंत्री ने मेरी चार्जशीट ड्राप कर दी थी, जिसके कारण उसकी प्रमोशन रूक गई। राजन ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा जांच में मुझे निर्दोष करार दिया गया और मंत्री ने फाइल एसीएस के पास भेज दी। जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट स्वीकृति करते हुए मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी गई। मंत्री ने अनुमोदन देते हुए एसीएस को चार्जशीट ड्राप करने के आदेश जारी किए। खुद फोन कर मांगी रिश्वत FIR में आरोप हैं कि 17 अप्रैल को एसीएस से फाइल वापस आने के बाद विभाग की ज्वाइंटर सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने पहले तो अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के जरिए रिश्वत के पैसे मांगे। इसके बाद आर्डर जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बुलाकर एक लाख रुपए की मांग की गई। राजन का कहना है कि चंडीगढ़ से मेरे पंचकूला आने के बाद जोगेंद्र सिंह ने मुझे मैडम का फोन नंबर व्हाटसप पर भेजते हुए कहा कि मैडम से मेरी बात हो गई है, आप उनसे व्हाटसप कॉल पर सीधी बात कर लो आपका काम हो जाएगा, मैडम ने हां कर दी है। इसके बाद मैने मैडम के मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से व्हाटसप कॉल किया जिन्होंने कहा कि मेरी जोगेंद्र से बात हो गई है। आज ही आपके आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उसी दिन आर्डर जारी हो भी गए। विजिलेंस शिकायत की मिल गई थी मीनाक्षी को जानकारी एफआईआर में शिकायतकर्ता राजन खोड़ा ने बताया कि करीब एक महीने बाद 22 मई को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित एक होटल की कार पार्किंग में मैडम से मुलाकात हुई। पार्किंग में मुझसे मैडम ने कहा कि किसी के शिकायत करने पर मेरा और आपका नाम विजिलेंस में चला गया है इस कारण मैने यह पेमेंट अभी तक होल्ड पर रखी हुई थी। मैडम ने मुझसे पार्किंग में कहा कि अब मैं पर्ची में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दे रही हूं। आप एक लाख रुपए की राशि उसको बुलाकर उसे देना। लेकिन उसको बुलाने से पहले आप मुझे व्हाटसप कॉल करके बता देना कि आप उस व्यक्ति को मेरे पास भेज दो और उसके बाद मैं उस व्यक्ति को बोल दूंगी कि आप फोन करके उसे जहां भी बुलाओ वह आ जाएगा। इसके बाद मैडम की दी पर्ची के अनुसार व्यक्ति का नाम सत्येंद्र था और उसका मोबाइल नंबर है। मैडम की तलाश कर रही एसीबी रिश्वत के इस खेल में एसीबी की टीम ने गत दिनों मत्स्य विभाग के सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह तथा सेवादार सत्येंद्र सिंह को एक लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। एसीबी को पूछताछ में मालूम हुआ है कि सेवादार सत्येंद्र सिंह और जोगिंदर सिंह के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत की रकम संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया के कहने पर ली थी। इतना ही नहीं व्हाटसप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी जिससे पूरी कॉल रिकार्ड हो गई है। फिलहाल मीनाक्षी दहिया अभी तक फरार है और एसीबी की टीम उनकी गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है।