खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक कांस्य जीता

खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक कांस्य जीता

भास्कर न्यूज | गुरदासपुर पंजाब स्कूल जूडो गेम्स अंडर-17 (लड़के-लड़कियां) शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिंग सेंटर में समाप्त हुई है। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जिला खेल समन्वयक मैडम अनिता कुमारी ने किया। शहीद भगत सिंह जूडो सेंटर के निदेशक अमरजीत शास्त्री ने बताया कि लड़कों के जूडो मुकाबलों में गुरदासपुर ने 5 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 1 कांस्य पदक और 38 अंक हासिल िकए हैं। जालंधर ने 16 अंकों के साथ दूसरा और पटियाला ने 15 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वीर फाजिल्का को इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ जूडोका घोषित किया गया। जूडो कोच रवि कुमार के बताया कि 45 किलोग्राम भार में अक्षज गुरदासपुर प्रथम, शिवम जालंधर द्वितीय, पारस बठिंडा और करण मोहाली तृतीय स्थान पर रहे। 50 किलोग्राम में रघु मेहरा गुरदासपुर प्रथम स्थान, गुरप्रीत जालंधर द्वितीय स्थान, हरसिमर सिंह होशियारपुर और अनमोल मोहाली तृतीय स्थान पर रहे। 55 किलोग्राम भार में तुलसा राम जालंधर प्रथम, अविनाश गुरदासपुर द्वितीय, आदित्य सिंह फाजिल्का और रणवीर सिंह अमृतसर तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम भार में जगतार सिंह गुरदासपुर प्रथम स्थान, ओहरी होशियारपुर दूसरे, गौतम वर्मा लुधियाना और तमीम आफताब मालेरकोटला को तीसरा स्थान पर रहे। भास्कर न्यूज | गुरदासपुर पंजाब स्कूल जूडो गेम्स अंडर-17 (लड़के-लड़कियां) शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिंग सेंटर में समाप्त हुई है। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जिला खेल समन्वयक मैडम अनिता कुमारी ने किया। शहीद भगत सिंह जूडो सेंटर के निदेशक अमरजीत शास्त्री ने बताया कि लड़कों के जूडो मुकाबलों में गुरदासपुर ने 5 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 1 कांस्य पदक और 38 अंक हासिल िकए हैं। जालंधर ने 16 अंकों के साथ दूसरा और पटियाला ने 15 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वीर फाजिल्का को इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ जूडोका घोषित किया गया। जूडो कोच रवि कुमार के बताया कि 45 किलोग्राम भार में अक्षज गुरदासपुर प्रथम, शिवम जालंधर द्वितीय, पारस बठिंडा और करण मोहाली तृतीय स्थान पर रहे। 50 किलोग्राम में रघु मेहरा गुरदासपुर प्रथम स्थान, गुरप्रीत जालंधर द्वितीय स्थान, हरसिमर सिंह होशियारपुर और अनमोल मोहाली तृतीय स्थान पर रहे। 55 किलोग्राम भार में तुलसा राम जालंधर प्रथम, अविनाश गुरदासपुर द्वितीय, आदित्य सिंह फाजिल्का और रणवीर सिंह अमृतसर तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम भार में जगतार सिंह गुरदासपुर प्रथम स्थान, ओहरी होशियारपुर दूसरे, गौतम वर्मा लुधियाना और तमीम आफताब मालेरकोटला को तीसरा स्थान पर रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर