शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग सक्षम हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका निरीक्षण किया। 3.5 किलोमीटर लंबी इस अत्याधुनिक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों किनारों पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए कई जिले आपस में जुड़ेंगे और विकास को नई रफ्तार मिलेगी। नवंबर तक बनकर तैयार होना था गंगा एक्सप्रेस-वे
सीएम ने एक्सप्रेस वे पर हो रहे काम को देखा। उसके बाद निर्माण में हो रही देरी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों से कहा, तय सीमा में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो जाना चाहिए। काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नवंबर में एक्सप्रेस को तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेस का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम रविवार को हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर रहे हैं। हरदोई के बाद सीएम शाहजहांपुर हेलीकाप्टर से पहुंचे। उन्होंने हेलीकाप्टर से उतरते ही सांसद अरुण सागर से हालचाल पूछा। उसके बाद कार से एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। एक्सप्रेस-वे पर अफसरों से बात करके जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। करीब 15 मिनट तक सीएम मौके पर रुके। उसके बाद हापुड़ के लिए रवाना हो गए। शाहजहांपुर में एयरस्ट्रिप भी तैयार हो रहा
सीएम के आने पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। किसी भी व्यक्ति को 2 किलोमीटर की रेंज के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। बता दें, शाहजहांपुर से 30 किलोमीटर दूर जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। शाहजहांपुर में 3.5Km का एयरस्ट्रिप भी तैयार हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर चार पैकेज में काम चल रहा शाहजहांपुर में सीएम ने कहा, 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है। इसके लिए 18 हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी गई है। देश में सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में से गंगा एक्सप्रेस-वे एक है। चार पैकेज में कार्य चल रहा है। इस पैकेज में अब तक 85% कार्य पूरा होना था, जो अब तक पूरा हो चुका है। बाकी कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान उतर सकेगा गंगा एक्सप्रेस-वे को नवंबर तक कंप्लीट करना है। निर्माण कार्य की क्वालिटी की जांच करने के लिए हम लोग आज निकले हुए हैं। शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बन रही है। जिस पर किसी समय इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान या किसी जहाज को लैंड करने की सुविधा है। शाहजहांपुर से हम लोग फर्रुखाबाद होते हुए आगरा मथुरा, एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंड से जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रहे हैं। शाहजहांपुर से निकलने के बाद सीएम हापुड़ पहुंचे। सीएम ने वहां पर अफसरों के साथ 500 मीटर पैदल चलकर गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। अफसरों से निर्माण कार्य की जानकारी भी ली। बता दें, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यूपी में कहां-कहां वायुसेना के स्टेशन? यूपी में वेस्टर्न एयर कमांड में गाजियाबाद का हिंडन एयरबेस और सहारनपुर का सरसावा एयरफोर्स स्टेशन है। सेंट्रल एयर कमांड में आगरा, लखनऊ में बख्शी का तालाब, बरेली का त्रिशूल एयरबेस, प्रयागराज का बमरौली, कानपुर का चकेरी और गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन है। यह खबर भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गंगा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान:चीन बॉर्डर की सुरक्षा और मजबूत, UP पहला राज्य, जहां 4 हाईवे पर एयर स्ट्रिप मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले यूपी के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। मई के पहले हफ्ते में बरेली के त्रिशूल एयरबेस से कई विमानों को यहां टच एंड गो कराने की तैयारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग सक्षम हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका निरीक्षण किया। 3.5 किलोमीटर लंबी इस अत्याधुनिक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों किनारों पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए कई जिले आपस में जुड़ेंगे और विकास को नई रफ्तार मिलेगी। नवंबर तक बनकर तैयार होना था गंगा एक्सप्रेस-वे
सीएम ने एक्सप्रेस वे पर हो रहे काम को देखा। उसके बाद निर्माण में हो रही देरी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों से कहा, तय सीमा में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो जाना चाहिए। काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नवंबर में एक्सप्रेस को तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेस का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम रविवार को हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर रहे हैं। हरदोई के बाद सीएम शाहजहांपुर हेलीकाप्टर से पहुंचे। उन्होंने हेलीकाप्टर से उतरते ही सांसद अरुण सागर से हालचाल पूछा। उसके बाद कार से एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। एक्सप्रेस-वे पर अफसरों से बात करके जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। करीब 15 मिनट तक सीएम मौके पर रुके। उसके बाद हापुड़ के लिए रवाना हो गए। शाहजहांपुर में एयरस्ट्रिप भी तैयार हो रहा
सीएम के आने पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। किसी भी व्यक्ति को 2 किलोमीटर की रेंज के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। बता दें, शाहजहांपुर से 30 किलोमीटर दूर जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। शाहजहांपुर में 3.5Km का एयरस्ट्रिप भी तैयार हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर चार पैकेज में काम चल रहा शाहजहांपुर में सीएम ने कहा, 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है। इसके लिए 18 हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी गई है। देश में सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में से गंगा एक्सप्रेस-वे एक है। चार पैकेज में कार्य चल रहा है। इस पैकेज में अब तक 85% कार्य पूरा होना था, जो अब तक पूरा हो चुका है। बाकी कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान उतर सकेगा गंगा एक्सप्रेस-वे को नवंबर तक कंप्लीट करना है। निर्माण कार्य की क्वालिटी की जांच करने के लिए हम लोग आज निकले हुए हैं। शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बन रही है। जिस पर किसी समय इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान या किसी जहाज को लैंड करने की सुविधा है। शाहजहांपुर से हम लोग फर्रुखाबाद होते हुए आगरा मथुरा, एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंड से जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रहे हैं। शाहजहांपुर से निकलने के बाद सीएम हापुड़ पहुंचे। सीएम ने वहां पर अफसरों के साथ 500 मीटर पैदल चलकर गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। अफसरों से निर्माण कार्य की जानकारी भी ली। बता दें, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यूपी में कहां-कहां वायुसेना के स्टेशन? यूपी में वेस्टर्न एयर कमांड में गाजियाबाद का हिंडन एयरबेस और सहारनपुर का सरसावा एयरफोर्स स्टेशन है। सेंट्रल एयर कमांड में आगरा, लखनऊ में बख्शी का तालाब, बरेली का त्रिशूल एयरबेस, प्रयागराज का बमरौली, कानपुर का चकेरी और गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन है। यह खबर भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गंगा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान:चीन बॉर्डर की सुरक्षा और मजबूत, UP पहला राज्य, जहां 4 हाईवे पर एयर स्ट्रिप मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले यूपी के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। मई के पहले हफ्ते में बरेली के त्रिशूल एयरबेस से कई विमानों को यहां टच एंड गो कराने की तैयारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी:योगी ने शाहजहांपुर में देखा, फाइट जेट्स उतरेंगे, 250 से अधिक CCTV लगाए जाएंगे
