गुरदासपुर में मिसाइल हमले से घरों को नुकसान:लोग बोले-खेतों में बने 10 फीट गहरे गड्ढे, खिडकियां और दरवाजे भी टूटे

गुरदासपुर में मिसाइल हमले से घरों को नुकसान:लोग बोले-खेतों में बने 10 फीट गहरे गड्ढे, खिडकियां और दरवाजे भी टूटे

पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छिछरां में लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बीती रात चार मिसाइल हमले किए गए। वहीं भैणी मियां खां थाना क्षेत्र के राजू बेला छिछरां में खेतों में लगातार चार से पांच बम धमाके हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोटों से खेतों में 40 फीट चौड़े और 10 फीट गहरे गड्ढे बन गए। घटना सुबह 4:45 बजे की है। बिजली लाइनें और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि धमाकों से आसपास की बिजली लाइनें और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट गए। घर के मालिक गुरकरण सिंह ने बताया कि पहले विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद के तीन विस्फोटों से उनके घर को काफी क्षति पहुंची। सरपंच बोले-विस्फोटों से चारों ओर फैला धुआं गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह विस्फोट के समय छत पर थे। उन्होंने बताया कि पहले विस्फोट कम तीव्र थे। बाद के तीन विस्फोटों से गांव के चारों ओर धुआं फैल गया। उन्हें लगा जैसे विस्फोट गांव में ही हुआ हो। सूचना मिलते ही भैणी मियां खां थाना प्रभारी सरबजीत सिंह चाहल, डीएसपी कुलवंत सिंह और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छिछरां में लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बीती रात चार मिसाइल हमले किए गए। वहीं भैणी मियां खां थाना क्षेत्र के राजू बेला छिछरां में खेतों में लगातार चार से पांच बम धमाके हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोटों से खेतों में 40 फीट चौड़े और 10 फीट गहरे गड्ढे बन गए। घटना सुबह 4:45 बजे की है। बिजली लाइनें और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि धमाकों से आसपास की बिजली लाइनें और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट गए। घर के मालिक गुरकरण सिंह ने बताया कि पहले विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद के तीन विस्फोटों से उनके घर को काफी क्षति पहुंची। सरपंच बोले-विस्फोटों से चारों ओर फैला धुआं गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह विस्फोट के समय छत पर थे। उन्होंने बताया कि पहले विस्फोट कम तीव्र थे। बाद के तीन विस्फोटों से गांव के चारों ओर धुआं फैल गया। उन्हें लगा जैसे विस्फोट गांव में ही हुआ हो। सूचना मिलते ही भैणी मियां खां थाना प्रभारी सरबजीत सिंह चाहल, डीएसपी कुलवंत सिंह और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर