गोपाल कांडा की नशा तस्कर के साथ फोटो:सिरसा MLA सेतिया ने फेसबुक पर की पोस्ट; आज ही एनसीबी ने अफीम समेत पकड़ा

गोपाल कांडा की नशा तस्कर के साथ फोटो:सिरसा MLA सेतिया ने फेसबुक पर की पोस्ट; आज ही एनसीबी ने अफीम समेत पकड़ा

हरियाणा के सिरसा शहर में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा की अफीम तस्करी में पकड़े गए युवक के साथ फोटो जारी की है। इस युवक को सोमवार की सुबह ही एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने सिरसा के बस स्टैंड से दो किलो अफीम तस्करी के आरोप में पकड़ा है। विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद चुनाव के बीच फेसबुक पर यह फोटो डालकर गोपाल कांडा की परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने वार्ड प्रत्याशी पर भी सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि इस युवक को वार्ड नंबर-14 से भाजपा-हलोपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला के माध्यम से हलोपा ज्वाइन करवाई गई थी। बाकायदा हलोपा का पटका गले में डाले हुए युवक ने गोपाल कांडा के साथ फोटो खिंचवाई थी। उस फोटो में गोपाल कांडा व युवक के बीच खड़े अंग्रेज बठला युवक के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने यह लिखा फेसबुक पर…. विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि चलो माना कांडा साहब शायद इस लड़के को नहीं जानते होंगे, जिसकी ज्वाइनिंग वार्ड नंबर-14 का इनका प्रत्याशी करवा रहा है। वार्ड नंबर-14 के लोगों को मैं आगाह करना चाहता हूं, जो वहां का बीजेपी+हलोपा का प्रत्याशी है, सभी उससे अच्छे से परिचित हैं कि उसके क्या-क्या कारनामे रहे हैं और किस प्रकार की उसकी मंडली है, जो नई पीढ़ी को नशे के अंधकार में धकेलने का काम कर रही है। 2 किलो अफीम तस्करी में पकड़ा गया युवक उसकी ज्वाइनिंग कराता। अगर ऐसे प्रतिनिधि अपने वार्ड के चुनोगे तो समाज का बेड़ागर्क कर देंगे। कौन है पकड़ा गया युवक
एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के अनुसार दो किलो अफीम तस्करी में पकड़ा गया युवक सिरसा के कीर्ति नगर की गली नंबर पांच निवासी गौरव शर्मा है। जो फिलहाल कोर्ट कॉलोनी में रहता है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा बस स्टैंड से सोमवार सुबह एनसीबी की टीम ने पकड़ा है। इस युवक पर पहले भी एक केस दर्ज है। किसी के माथे पर थोड़ी लिखा कौन कैसा: अंग्रेज बठला इस मामले पर सफाई देते हुए वार्ड नंबर 14 से पार्षद पद पर भाजपा-हलोपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला ने कहा है कि इस युवक और 20-25 अन्य युवकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान हलोपा ज्वाइन की थी। किसी के माथे पर थोड़ी लिखा होता है, कि कौन कैसा है और क्या करता है। मैं भी गोकुल सेतिया की गैंगस्टरों के साथ फोटो जारी करूंगा और फेसबुक पर लाइव भी आऊंगा। हरियाणा के सिरसा शहर में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा की अफीम तस्करी में पकड़े गए युवक के साथ फोटो जारी की है। इस युवक को सोमवार की सुबह ही एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने सिरसा के बस स्टैंड से दो किलो अफीम तस्करी के आरोप में पकड़ा है। विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद चुनाव के बीच फेसबुक पर यह फोटो डालकर गोपाल कांडा की परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने वार्ड प्रत्याशी पर भी सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि इस युवक को वार्ड नंबर-14 से भाजपा-हलोपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला के माध्यम से हलोपा ज्वाइन करवाई गई थी। बाकायदा हलोपा का पटका गले में डाले हुए युवक ने गोपाल कांडा के साथ फोटो खिंचवाई थी। उस फोटो में गोपाल कांडा व युवक के बीच खड़े अंग्रेज बठला युवक के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने यह लिखा फेसबुक पर…. विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि चलो माना कांडा साहब शायद इस लड़के को नहीं जानते होंगे, जिसकी ज्वाइनिंग वार्ड नंबर-14 का इनका प्रत्याशी करवा रहा है। वार्ड नंबर-14 के लोगों को मैं आगाह करना चाहता हूं, जो वहां का बीजेपी+हलोपा का प्रत्याशी है, सभी उससे अच्छे से परिचित हैं कि उसके क्या-क्या कारनामे रहे हैं और किस प्रकार की उसकी मंडली है, जो नई पीढ़ी को नशे के अंधकार में धकेलने का काम कर रही है। 2 किलो अफीम तस्करी में पकड़ा गया युवक उसकी ज्वाइनिंग कराता। अगर ऐसे प्रतिनिधि अपने वार्ड के चुनोगे तो समाज का बेड़ागर्क कर देंगे। कौन है पकड़ा गया युवक
एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के अनुसार दो किलो अफीम तस्करी में पकड़ा गया युवक सिरसा के कीर्ति नगर की गली नंबर पांच निवासी गौरव शर्मा है। जो फिलहाल कोर्ट कॉलोनी में रहता है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा बस स्टैंड से सोमवार सुबह एनसीबी की टीम ने पकड़ा है। इस युवक पर पहले भी एक केस दर्ज है। किसी के माथे पर थोड़ी लिखा कौन कैसा: अंग्रेज बठला इस मामले पर सफाई देते हुए वार्ड नंबर 14 से पार्षद पद पर भाजपा-हलोपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला ने कहा है कि इस युवक और 20-25 अन्य युवकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान हलोपा ज्वाइन की थी। किसी के माथे पर थोड़ी लिखा होता है, कि कौन कैसा है और क्या करता है। मैं भी गोकुल सेतिया की गैंगस्टरों के साथ फोटो जारी करूंगा और फेसबुक पर लाइव भी आऊंगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर