गोहाना में खेतों से सोलर कंट्रोलर-मोटर चोरी:खेतों में बढ़ती वारदातों से किसानों में रोष; 40 हजार रुपए का नुकसान

गोहाना में खेतों से सोलर कंट्रोलर-मोटर चोरी:खेतों में बढ़ती वारदातों से किसानों में रोष; 40 हजार रुपए का नुकसान

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चोर खेतों में चोरी की वारदातें कर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चोरों ने गांव बिलबिलान और भैसवाल कलां के खेतों में लगे सोलर कंट्रोलर और सोलर मोटर चोरी कर लिए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिलबिलान गांव के अनिल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके खेत फरमाना रोड़ पर हैं। कल रात को उसके खेत से सोलर कंट्रोलर किसी ने चोरी कर लिया है। उसने अपने तौर पर उसकी तलाश की, लेकिन मेरा सोलर कंट्रोलर कहीं नही मिला। उसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। भैंसवाल के खेतों में चोरी की दूसरी घटना किसान कुलदीप सिंह ने बताया कि वह गांव लहराड़ा का रहने वाला है। उसकी भैसवाल कलां में जमीन है। उसने खखेत मे अपने नाम से HP की सोलर मोटर लगवा रखी है। चोर 11 जुलाई की रात को सोलर मोटर को चोरी कर लग गए। कई दिन बाद वह खेत मे गया तो उसे चोरी का पता चला। किसान का कहना है कि उसको करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उसके खेत में दूसरी बार चोरी हुई है। गाहाना सदर थाना प्रभारी महीपाल ने कहा कि बिलबिलान और भैसवाल कलां गांव के खेतों में किसानों के सोलर पम्प को निशाना बनाया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चोर खेतों में चोरी की वारदातें कर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चोरों ने गांव बिलबिलान और भैसवाल कलां के खेतों में लगे सोलर कंट्रोलर और सोलर मोटर चोरी कर लिए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिलबिलान गांव के अनिल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके खेत फरमाना रोड़ पर हैं। कल रात को उसके खेत से सोलर कंट्रोलर किसी ने चोरी कर लिया है। उसने अपने तौर पर उसकी तलाश की, लेकिन मेरा सोलर कंट्रोलर कहीं नही मिला। उसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। भैंसवाल के खेतों में चोरी की दूसरी घटना किसान कुलदीप सिंह ने बताया कि वह गांव लहराड़ा का रहने वाला है। उसकी भैसवाल कलां में जमीन है। उसने खखेत मे अपने नाम से HP की सोलर मोटर लगवा रखी है। चोर 11 जुलाई की रात को सोलर मोटर को चोरी कर लग गए। कई दिन बाद वह खेत मे गया तो उसे चोरी का पता चला। किसान का कहना है कि उसको करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उसके खेत में दूसरी बार चोरी हुई है। गाहाना सदर थाना प्रभारी महीपाल ने कहा कि बिलबिलान और भैसवाल कलां गांव के खेतों में किसानों के सोलर पम्प को निशाना बनाया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर