<p style=”text-align: justify;”><strong>Python In Beawar:</strong> वन्य जीवों के जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ती जा रही है. कभी पैंथर तो कभी अजगर आबादी क्षेत्र में आकर दहशत फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ब्यावर में सामने आया है. यहां 13 फीट लंबे और करीब 35 किलो वजन वाले भारी भरकम अजगर को देखकर लोग घबरा गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्यावर जिले के क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुनराम ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि वन विभाग कार्यालय के बाहर एक चाय की थड़ी है, जहां बैठकर कुछ लोग चाय पी रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर सड़क पर रेंगते हुए अजगर पर गई. देखते ही देखते अजगर रेंगता हुए चाय की थड़ी के पीछे घुस गया. इसके बाद स्नैक कैचर सुरेंद्र सिंह को इत्तला कर मौके पर बुलवाया. कड़ी मशक्कत के बाद सुरेंद्र ने भारी भरकम अजगर को केबिन के पीछे से बाहर निकालकर बोरे में भरा और शहरी क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर दूर वन क्षेत्र में छोड़कर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेंगता हुआ शहरी क्षेत्र तक पहुंचा</strong><br />वन अधिकारी ने बताया कि वन्य जीव अक्सर भटककर शहरी क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. खेतों और ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन ऐसे जीवों को देखा जाता है. संभवत: अजगर रेंगता हुआ वन्य क्षेत्र से शहरी क्षेत्र तक आ पहुंचा. जिसे सुरक्षित पकड़कर पुन: वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया है, ताकि स्वच्छंद विचरण कर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजगर की उम्र थी करीब 20 साल</strong><br />सर्प मित्र सुरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि सांपों की प्रजातियों में अजगर की उम्र अधिक होती है. अजगर 25 से 40 की आयु तक जीवित रहते हैं. ब्यावर शहरी क्षेत्र में मिले अजगर की उम्र करीब 20 साल थी. इतनी अधिक आयु वाला भारी भरकम अजगर वन्य क्षेत्रों में भी मुश्किल से देखने को मिलता है. अजगर पकड़े जाने के दौरान आसपास इलाकों से भीड़ मौके पर जमा हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं’, साइबर ठगी के मामलों पर सख्त सीएम मोहन यादव” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cm-mohan-yadav-strict-on-bhopal-cybercrime-digital-arrest-instructions-to-collector-sp-2858123″ target=”_self”>’डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं’, साइबर ठगी के मामलों पर सख्त सीएम मोहन यादव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Python In Beawar:</strong> वन्य जीवों के जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ती जा रही है. कभी पैंथर तो कभी अजगर आबादी क्षेत्र में आकर दहशत फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ब्यावर में सामने आया है. यहां 13 फीट लंबे और करीब 35 किलो वजन वाले भारी भरकम अजगर को देखकर लोग घबरा गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्यावर जिले के क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुनराम ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि वन विभाग कार्यालय के बाहर एक चाय की थड़ी है, जहां बैठकर कुछ लोग चाय पी रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर सड़क पर रेंगते हुए अजगर पर गई. देखते ही देखते अजगर रेंगता हुए चाय की थड़ी के पीछे घुस गया. इसके बाद स्नैक कैचर सुरेंद्र सिंह को इत्तला कर मौके पर बुलवाया. कड़ी मशक्कत के बाद सुरेंद्र ने भारी भरकम अजगर को केबिन के पीछे से बाहर निकालकर बोरे में भरा और शहरी क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर दूर वन क्षेत्र में छोड़कर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेंगता हुआ शहरी क्षेत्र तक पहुंचा</strong><br />वन अधिकारी ने बताया कि वन्य जीव अक्सर भटककर शहरी क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. खेतों और ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन ऐसे जीवों को देखा जाता है. संभवत: अजगर रेंगता हुआ वन्य क्षेत्र से शहरी क्षेत्र तक आ पहुंचा. जिसे सुरक्षित पकड़कर पुन: वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया है, ताकि स्वच्छंद विचरण कर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजगर की उम्र थी करीब 20 साल</strong><br />सर्प मित्र सुरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि सांपों की प्रजातियों में अजगर की उम्र अधिक होती है. अजगर 25 से 40 की आयु तक जीवित रहते हैं. ब्यावर शहरी क्षेत्र में मिले अजगर की उम्र करीब 20 साल थी. इतनी अधिक आयु वाला भारी भरकम अजगर वन्य क्षेत्रों में भी मुश्किल से देखने को मिलता है. अजगर पकड़े जाने के दौरान आसपास इलाकों से भीड़ मौके पर जमा हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं’, साइबर ठगी के मामलों पर सख्त सीएम मोहन यादव” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cm-mohan-yadav-strict-on-bhopal-cybercrime-digital-arrest-instructions-to-collector-sp-2858123″ target=”_self”>’डिजिटल अरेस्ट जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं’, साइबर ठगी के मामलों पर सख्त सीएम मोहन यादव</a></strong></p> राजस्थान महाराष्ट्र में गाड़ी चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, FASTag को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला