चिन्मय संक्रांति गायत्री हवन में डाली आहुतियां

चिन्मय संक्रांति गायत्री हवन में डाली आहुतियां

अमृतसर | फाल्गुन मास की शुभ संक्रांति के अवसर पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले चिन्मय संक्रांति गायत्री हवन का आयोजन सुदेश नंदा और कर्नल एमएम नंदा के आवास रणजीत एवेन्यू में हुआ। नंदा परिवार ने मिशन के पुरोहित पंडित प्रकाश के मार्गदर्शन में हवन में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर एसएन जोशी ने नंदा परिवार को हवन के आयोजन पर बधाई दी। जोशी ने हवन की महत्ता बताते हुए प्रभु के प्रति समर्पण व प्रेम भाव रख कर कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नंदा परिवार के सदस्य मोनिता, श्वेता, शशि मेहरा, डा. मनिंदर, डा. मोहिंदर सिंह, कर्नल डीएस बावा एवं मिशन के ट्रस्टी एवं भवन्ज स्कूल निर्देशिका डॉक्टर अनीता भल्ला विशेष रूप से उपस्थित हुईं। अमृतसर | फाल्गुन मास की शुभ संक्रांति के अवसर पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले चिन्मय संक्रांति गायत्री हवन का आयोजन सुदेश नंदा और कर्नल एमएम नंदा के आवास रणजीत एवेन्यू में हुआ। नंदा परिवार ने मिशन के पुरोहित पंडित प्रकाश के मार्गदर्शन में हवन में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर एसएन जोशी ने नंदा परिवार को हवन के आयोजन पर बधाई दी। जोशी ने हवन की महत्ता बताते हुए प्रभु के प्रति समर्पण व प्रेम भाव रख कर कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नंदा परिवार के सदस्य मोनिता, श्वेता, शशि मेहरा, डा. मनिंदर, डा. मोहिंदर सिंह, कर्नल डीएस बावा एवं मिशन के ट्रस्टी एवं भवन्ज स्कूल निर्देशिका डॉक्टर अनीता भल्ला विशेष रूप से उपस्थित हुईं।   पंजाब | दैनिक भास्कर