चौटाला से वर्कर बोले-जाटों के वोट मिले, BJP के कम:हिसार में मीटिंग में पहुंचे रणजीत चौटाला, बोले-धूप से समुंदर नहीं सूखा करते

चौटाला से वर्कर बोले-जाटों के वोट मिले, BJP के कम:हिसार में मीटिंग में पहुंचे रणजीत चौटाला, बोले-धूप से समुंदर नहीं सूखा करते

हरियाणा के हिसार में रणजीत चौटाला वर्करों की मीटिंग लेने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे। यहां रणजीत ने एक-एक वर्कर से मुलाकात की। वहीं कुछ वर्करों को मंच से बोलने का मौका भी मिला। वर्करों ने रणजीत चौटाला से कहा कि आप हिसार लोकसभा में हारकर भी जीत गए हो। हिसार से रणजीत चौटाला को 5 लाख 30 हजार वोट मिले जो कहीं ज्यादा हैं। वर्करों ने कहा कि कहा जाता है कि जाट BJP को वोट नहीं देते मगर हिसार में जाटो ने रणजीत चौटाला को खूब वोट किए। वर्करों ने कहा कि रणजीत चौटाला को 4 लाख वोट जाटों ने दिए जबकि 1 लाख 30 हजार वोट BJP के मिले हैं। रणजीत की काबिलियत से ही वोट मिले हैं। वहीं पेटवाड़ के सरपंच ने कहा कि रणजीत चौटाला अगर हिसार से जीतते से केंद्र में मंत्री बनते। इससे हिसार का नुकसान हुआ है। ऐसे व्यक्ति कम देखने को मिलते हैं जो हार के बाद भी जनता के बीच होते हैं। चौटाला बोले-मेरे पर भरोसा रखना मैं तुम्हें ठीक रखूंगा
रणजीत चौटाला ने मंच से वर्करों को कहा कि मेरे एक बुलावे पर इतने लोग यहां आए इससे पता चलता है आप लोग आज भी उतना ही प्यार मुझसे करते हैं। मैं सरकार में 3 नंबर पर था मुझसे जो बना वो आपके लिए कहा। आपके जो काम थे सब किए। आज जो भीड़ साथ खड़ी है यही मेरे जीवन की अनमोल पूंजी है। घर का एक आदमी भी पूरे कुनबा को राजी नहीं कर सकता। आदमी साथ रहकर ही अगर अपना दर्द कहता है तो ठीक रहता है। रणजीत ने कहा लोकसभा का चुनाव हुआ तो सब जगह मोदी साहब की हवा थी। मेरे 5 लाख 30 हजार वोट आए थे। आज किसी के लिए अच्छा बुरा कहने का कोई मतलब नहीं है। मैं हर दूसरे महीने की 5 तारीख को आता रहूंगा। चौटाला ने कहा, धूप से समुंदर नहीं सूखते
रणजीत चौटाला ने चर्चित का उदाहरण दिया और कहा कि चर्चिल जब जर्मनी को हराकर इंगलैंड वापस आया तो लोगों ने हाथों हाथ उठा लिया। सब कहने लगे प्रधानमंत्री बनाएंगे। जब चुनाव लड़ने लगा तब सभी नेता मंच पर बैठे थे। चर्चित ने कहा राजनीति युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक होती है। क्योंकि राजनीति में बार-बार जीत हार होती है। मैंने हार के भी चुनाव जीतने का काम किया था। हमें अपनी टीम को वैसा रखना है। चार साल बाकी है। पिछली बार चुनाव लंबा था। हमें यह देखना है टीम वैसे ही खड़ी रहे। चौटाला ने कहा कि समुद्र धूप से नहीं सूखते। वर्कर ने गेट पर फोड़े पटाखे
वहीं रणजीत चौटाला के एक वर्कर ने स्वागत में रेस्ट हाउस के गेट पर पटाखे फोड़े। रणजीत चौटाला और उनके समर्थक बाहर जाकर देखने लगे। सभी को लगा कांग्रेस वर्कर जानबूझकर पटाखे चला रहे हैं क्योंकि जिस समय रणजीत चौटाला रेस्ट हाउस के प्रांगण में मीटिंग ले रहे थे तो उस समय कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश जेपी भी रेस्ट हाउस में थे। रणजीत चौटाला को लगा कांग्रेस वर्कर पटाखे बजा रहे हैं मगर रणजीत चौटाला के ही वर्कर ने रणजीत के पहुंचने पर पटाखे फोड़े। हरियाणा के हिसार में रणजीत चौटाला वर्करों की मीटिंग लेने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे। यहां रणजीत ने एक-एक वर्कर से मुलाकात की। वहीं कुछ वर्करों को मंच से बोलने का मौका भी मिला। वर्करों ने रणजीत चौटाला से कहा कि आप हिसार लोकसभा में हारकर भी जीत गए हो। हिसार से रणजीत चौटाला को 5 लाख 30 हजार वोट मिले जो कहीं ज्यादा हैं। वर्करों ने कहा कि कहा जाता है कि जाट BJP को वोट नहीं देते मगर हिसार में जाटो ने रणजीत चौटाला को खूब वोट किए। वर्करों ने कहा कि रणजीत चौटाला को 4 लाख वोट जाटों ने दिए जबकि 1 लाख 30 हजार वोट BJP के मिले हैं। रणजीत की काबिलियत से ही वोट मिले हैं। वहीं पेटवाड़ के सरपंच ने कहा कि रणजीत चौटाला अगर हिसार से जीतते से केंद्र में मंत्री बनते। इससे हिसार का नुकसान हुआ है। ऐसे व्यक्ति कम देखने को मिलते हैं जो हार के बाद भी जनता के बीच होते हैं। चौटाला बोले-मेरे पर भरोसा रखना मैं तुम्हें ठीक रखूंगा
रणजीत चौटाला ने मंच से वर्करों को कहा कि मेरे एक बुलावे पर इतने लोग यहां आए इससे पता चलता है आप लोग आज भी उतना ही प्यार मुझसे करते हैं। मैं सरकार में 3 नंबर पर था मुझसे जो बना वो आपके लिए कहा। आपके जो काम थे सब किए। आज जो भीड़ साथ खड़ी है यही मेरे जीवन की अनमोल पूंजी है। घर का एक आदमी भी पूरे कुनबा को राजी नहीं कर सकता। आदमी साथ रहकर ही अगर अपना दर्द कहता है तो ठीक रहता है। रणजीत ने कहा लोकसभा का चुनाव हुआ तो सब जगह मोदी साहब की हवा थी। मेरे 5 लाख 30 हजार वोट आए थे। आज किसी के लिए अच्छा बुरा कहने का कोई मतलब नहीं है। मैं हर दूसरे महीने की 5 तारीख को आता रहूंगा। चौटाला ने कहा, धूप से समुंदर नहीं सूखते
रणजीत चौटाला ने चर्चित का उदाहरण दिया और कहा कि चर्चिल जब जर्मनी को हराकर इंगलैंड वापस आया तो लोगों ने हाथों हाथ उठा लिया। सब कहने लगे प्रधानमंत्री बनाएंगे। जब चुनाव लड़ने लगा तब सभी नेता मंच पर बैठे थे। चर्चित ने कहा राजनीति युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक होती है। क्योंकि राजनीति में बार-बार जीत हार होती है। मैंने हार के भी चुनाव जीतने का काम किया था। हमें अपनी टीम को वैसा रखना है। चार साल बाकी है। पिछली बार चुनाव लंबा था। हमें यह देखना है टीम वैसे ही खड़ी रहे। चौटाला ने कहा कि समुद्र धूप से नहीं सूखते। वर्कर ने गेट पर फोड़े पटाखे
वहीं रणजीत चौटाला के एक वर्कर ने स्वागत में रेस्ट हाउस के गेट पर पटाखे फोड़े। रणजीत चौटाला और उनके समर्थक बाहर जाकर देखने लगे। सभी को लगा कांग्रेस वर्कर जानबूझकर पटाखे चला रहे हैं क्योंकि जिस समय रणजीत चौटाला रेस्ट हाउस के प्रांगण में मीटिंग ले रहे थे तो उस समय कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश जेपी भी रेस्ट हाउस में थे। रणजीत चौटाला को लगा कांग्रेस वर्कर पटाखे बजा रहे हैं मगर रणजीत चौटाला के ही वर्कर ने रणजीत के पहुंचने पर पटाखे फोड़े।   हरियाणा | दैनिक भास्कर