फतेहाबाद में दो जगह घरों में मिले कोबरा सांप:बेडरूम में सांप की फुंकार से डरे परिजन; दूसरी जगह टॉयलेट सीट में घुसा

फतेहाबाद में दो जगह घरों में मिले कोबरा सांप:बेडरूम में सांप की फुंकार से डरे परिजन; दूसरी जगह टॉयलेट सीट में घुसा

हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र में दो जगहों पर कोबरा सांप निकलने पर दो परिवारों के लोग कई घंटे तक दहशत में रहे। हालांकि समय रहते सांपों का पता चलने पर जान माल की हानि होने से टल गई। पहली घटना फतेहाबाद के बीघड़ रोड क्षेत्र एक ढाणी की है, जहां काला कोबरा नाग मकान के भीतर कमरे तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी घटना ढिंगसरा की है, जहां सुबह टायलेट गए परिवार के सदस्य ने सीट के अंदर फन फैलाए कोबरा को देखा। स्नेकमैन पवन जोगपाल ने बताया कि रविवार सुबह बीघड़ रोड फतेहाबाद से करण नाम के शख्स की कॉल आई कि उनके बेडरूम में काला नाग फन फैलाए बैठा है। सांप की फुंकार से उसका पता चला। इससे उनकी जान बच गई। जब वे वहां पहुंचे तो सांप कमरे के अंदर बने स्टोर रूम में छुपा हुआ था, वहां से उसे पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह मादा कोबरा सांप थी। ढिंगसरा में सांप से दहशत पवन ने बताया कि इसके बाद ढिंगसरा गांव से एक ग्रामीण भगत सिंह का फोन मिला कि उनके मकान के शौचालय में टायलेट सीट के अंदर सांप दिख रहा है। जब वे वहां पहुंचे तो सांप सीट के साइडों में बनी जगह पर छुप गया। इस पर उन्होंने सीट को पानी से भरा तो सांप बाहर आकर फन फैला कर बैठ गया। पवन जोगपाल ने बताया कि दोनों ही जगहों पर सांपों से किसी को भी डसे जाने का खतरा था, लेकिन गनीमत रही कि उनका समय रहते पता चल गया। हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र में दो जगहों पर कोबरा सांप निकलने पर दो परिवारों के लोग कई घंटे तक दहशत में रहे। हालांकि समय रहते सांपों का पता चलने पर जान माल की हानि होने से टल गई। पहली घटना फतेहाबाद के बीघड़ रोड क्षेत्र एक ढाणी की है, जहां काला कोबरा नाग मकान के भीतर कमरे तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी घटना ढिंगसरा की है, जहां सुबह टायलेट गए परिवार के सदस्य ने सीट के अंदर फन फैलाए कोबरा को देखा। स्नेकमैन पवन जोगपाल ने बताया कि रविवार सुबह बीघड़ रोड फतेहाबाद से करण नाम के शख्स की कॉल आई कि उनके बेडरूम में काला नाग फन फैलाए बैठा है। सांप की फुंकार से उसका पता चला। इससे उनकी जान बच गई। जब वे वहां पहुंचे तो सांप कमरे के अंदर बने स्टोर रूम में छुपा हुआ था, वहां से उसे पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह मादा कोबरा सांप थी। ढिंगसरा में सांप से दहशत पवन ने बताया कि इसके बाद ढिंगसरा गांव से एक ग्रामीण भगत सिंह का फोन मिला कि उनके मकान के शौचालय में टायलेट सीट के अंदर सांप दिख रहा है। जब वे वहां पहुंचे तो सांप सीट के साइडों में बनी जगह पर छुप गया। इस पर उन्होंने सीट को पानी से भरा तो सांप बाहर आकर फन फैला कर बैठ गया। पवन जोगपाल ने बताया कि दोनों ही जगहों पर सांपों से किसी को भी डसे जाने का खतरा था, लेकिन गनीमत रही कि उनका समय रहते पता चल गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर