जालंधर पहुंचे पूर्व भाजपा मंत्री विजय ​​​​​​​सांपला:कहा-डल्लेवाल से हमदर्दी रखने वाले मरणव्रत खत्म कराए, पंजाब BJP का नया प्रधान जल्द घोषित होगा

जालंधर पहुंचे पूर्व भाजपा मंत्री विजय ​​​​​​​सांपला:कहा-डल्लेवाल से हमदर्दी रखने वाले मरणव्रत खत्म कराए, पंजाब BJP का नया प्रधान जल्द घोषित होगा

जालंधर के एक निजी हाल में सांपला फाउंडेशन की तरफ से भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समर्पित एक कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया सहित भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूर्व एससी कमिशन के चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा- हम किसानों की सभी जत्थेबंदियों से अपील करते हैं कि अगर आप सही में डल्लेवाल साहिब के साथ हमदर्दी करते हो तो उन्हें इस चीज से हटाया जाएगा। जिससे उनका मरमव्रत खत्म हो सके। सांपला बोले- AAP ने किसानों से झूठ बोला सांपला ने कहा- हमारी सरकार ने धान पर पहले से ही एमएसपी दी हुई है। साथ ही पंजाब सरकार को धान खरीदने के लिए पैसा भी भेजा गया है। मगर राज्य की AAP सरकार की नीयत में खोट था, जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। विजय सांपला ने कहा- अगर किसानों को धरना देना भी है तो पंजाब सरकार के खिलाफ धरना करें, क्योंकि सभी दोष पंजाब सरकार के हैं। आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि 22 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। मगर तीन साल बीतने को आए, लेकिन किसी को कुछ नहीं दिया गया। जिन्होंने किसानों के साथ झूठ बोला, उनके खिलाफ किसान धरना प्रदर्शन करें। जल्द पंजाब का नया प्रधान चुना जाएगा सांपला ने आगे कहा- केंद्र सरकार ने तीन चार बार किसानों के साथ बातचीत की है। मगर हर बार जब बात पंजाब सरकार के पास आती है तो बात रुक जाती है। केंद्र तो हमेशा टेबल टॉक के लिए तैयार रहता है। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की मीटिंग में जाने तक से इनकार कर दिया गया है। सांपला ने आगे कहा- ये रवैया सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है, आगे तो फिर कौन ही रह गया है। ये बड़ा चिंता का विषय है। सांपला ने आगे कहा- जल्द केंद्रीय आलाकमान द्वारा पंजाब के नए प्रधान और सभी जिलों के नए प्रधानों की भी घोषणा की जाएगी। फरवरी बीच तक ये फैसले ले लिए जाएंगे। जालंधर के एक निजी हाल में सांपला फाउंडेशन की तरफ से भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समर्पित एक कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया सहित भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूर्व एससी कमिशन के चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा- हम किसानों की सभी जत्थेबंदियों से अपील करते हैं कि अगर आप सही में डल्लेवाल साहिब के साथ हमदर्दी करते हो तो उन्हें इस चीज से हटाया जाएगा। जिससे उनका मरमव्रत खत्म हो सके। सांपला बोले- AAP ने किसानों से झूठ बोला सांपला ने कहा- हमारी सरकार ने धान पर पहले से ही एमएसपी दी हुई है। साथ ही पंजाब सरकार को धान खरीदने के लिए पैसा भी भेजा गया है। मगर राज्य की AAP सरकार की नीयत में खोट था, जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। विजय सांपला ने कहा- अगर किसानों को धरना देना भी है तो पंजाब सरकार के खिलाफ धरना करें, क्योंकि सभी दोष पंजाब सरकार के हैं। आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि 22 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। मगर तीन साल बीतने को आए, लेकिन किसी को कुछ नहीं दिया गया। जिन्होंने किसानों के साथ झूठ बोला, उनके खिलाफ किसान धरना प्रदर्शन करें। जल्द पंजाब का नया प्रधान चुना जाएगा सांपला ने आगे कहा- केंद्र सरकार ने तीन चार बार किसानों के साथ बातचीत की है। मगर हर बार जब बात पंजाब सरकार के पास आती है तो बात रुक जाती है। केंद्र तो हमेशा टेबल टॉक के लिए तैयार रहता है। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की मीटिंग में जाने तक से इनकार कर दिया गया है। सांपला ने आगे कहा- ये रवैया सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है, आगे तो फिर कौन ही रह गया है। ये बड़ा चिंता का विषय है। सांपला ने आगे कहा- जल्द केंद्रीय आलाकमान द्वारा पंजाब के नए प्रधान और सभी जिलों के नए प्रधानों की भी घोषणा की जाएगी। फरवरी बीच तक ये फैसले ले लिए जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर