बूथों पर लगाई छबील, मतदाताओं को ओआरएस के घोल का मिश्रण दिया

बूथों पर लगाई छबील, मतदाताओं को ओआरएस के घोल का मिश्रण दिया

लोकसभा चुनाव में अधिकारियों, बीएलओज चुनाव में लगे हुए अधिकारियों की ओर से मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया। जहां हरेक पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार, गर्मी के मौसम में वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को ठंडे मीठे जल की छबीलों के साथ ओआरएस के घोल के मिश्रण को भी दिया गया। पोलिंग स्टाफ ने बताया कि इस बार उन्हें किटे मुहैया करवाई गई, जो पहली बार हुआ। जिसमें पेस्ट, ब्रेश, साबुन, टावल समेत अन्य सामान था। सिटी के बूथो पर वालंटियर्स की डयूटी लगाई गई थी।
दो पोलिंग बूथों पर आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर, सुमन लता, आंगनवाडी संचालिका प्रवीण कुमारी, नीरू शर्मा, दीपिका, सोनिया, बंटी ने पोलिंग बूथों पर आने जाने वाले मतदाताओं को इस भीषण गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे मीठे जल की छबील का प्रबंध के साथ गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, बर्जुर्गो व बीमार लोगों के लिए विशेष रूप से ओआरएस घोल का मिश्रण दिया जा रहा है। वहां उपस्थित स्टाफ मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए विशेष रूप से कूलरों, पंखों की व्यवस्था की गई थी। आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि हरेक आने जाने वाले मतदाताओं को पीने के पानी के साथ ठंडे मीठे जल की छबील का पानी पिलाया गया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट की ओर से मेडिकल कैंप लगाया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक जो लोग मतदान करने पहुंचे, उनके सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी ,शूगर, लिपिड आदि टेस्ट बिल्कुल फ्री किए गए। लोकसभा चुनाव में अधिकारियों, बीएलओज चुनाव में लगे हुए अधिकारियों की ओर से मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया। जहां हरेक पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार, गर्मी के मौसम में वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को ठंडे मीठे जल की छबीलों के साथ ओआरएस के घोल के मिश्रण को भी दिया गया। पोलिंग स्टाफ ने बताया कि इस बार उन्हें किटे मुहैया करवाई गई, जो पहली बार हुआ। जिसमें पेस्ट, ब्रेश, साबुन, टावल समेत अन्य सामान था। सिटी के बूथो पर वालंटियर्स की डयूटी लगाई गई थी।
दो पोलिंग बूथों पर आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर, सुमन लता, आंगनवाडी संचालिका प्रवीण कुमारी, नीरू शर्मा, दीपिका, सोनिया, बंटी ने पोलिंग बूथों पर आने जाने वाले मतदाताओं को इस भीषण गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे मीठे जल की छबील का प्रबंध के साथ गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, बर्जुर्गो व बीमार लोगों के लिए विशेष रूप से ओआरएस घोल का मिश्रण दिया जा रहा है। वहां उपस्थित स्टाफ मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए विशेष रूप से कूलरों, पंखों की व्यवस्था की गई थी। आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि हरेक आने जाने वाले मतदाताओं को पीने के पानी के साथ ठंडे मीठे जल की छबील का पानी पिलाया गया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट की ओर से मेडिकल कैंप लगाया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक जो लोग मतदान करने पहुंचे, उनके सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी ,शूगर, लिपिड आदि टेस्ट बिल्कुल फ्री किए गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर