जालंधर | टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी है। आशु अब बेल के लिए हाईकोर्ट जाएगें। बता दें कि ईडी ने एक अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया था। जालंधर | टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी है। आशु अब बेल के लिए हाईकोर्ट जाएगें। बता दें कि ईडी ने एक अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप
लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप पंजाब के लुधियाना में आज GST विभाग ने दबिश दी है। GST विभाग ने शोरुम के मालिक की दुकान और घर दोनों जगह छापामारी की। रेड माता रानी चौक और भारत नगर चौक नजदीक की गई है। कारोबारियों के दस्तावेजों की चैकिंग की गई। आरोप है कि शोरुम मालिकों द्वारा बड़े सत्र पर टैक्स चोरी किया जा रहा था। जिसकी भनक विभाग को लगी। जिसके बाद विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। यह कार्रवाई दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रही। हालांकि इस रेड के दौरान उक्त कारोबारी के बैंक डिटेल व प्रॉपर्टियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार म्यूजिक कैफे के मालिक द्वारा विदेशों से मोबाइल मंगवाकर बेचे जाते हैं। ये मोबाइल बिलिंग पर आते या नहीं इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। शोरुम के मालिक से पत्रकारों ने रेड संबंधी पूछा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि GST विभाग द्वारा भी अभी मामले में कुछ बताया नहीं जा रहा। पुराने रिकार्ड खंगाल रही GST सूत्रों मुताबिक पता चला है कि GST के अधिकारी शोरुम मालिक के पिछला रिकार्ड भी खंगाल रहे है। वहीं कई अन्य मोबाइल कारोबारियों पर भी GST की नजर है। लगातार टैक्स चोरी के बढ़ते मामलों के कारण अब इनकम टैक्स की टीम ने रेड शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ मोबाइल भी GST विभाग ने कब्जे में लिए है। 18 नवंबर को होगी पंजाब स्तर की बैठक-सुनील मेहरा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि गुप्ता म्यूजिकल कैफे पर आज रेड करने आई टीम ने स्टोर पर चैकिंग की है। कुछ कागजातों को भी अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। सरकार से मांग है कि व्यापारियों को तंग परेशान न किया जाए। व्यापारी हर महीने टैक्स देते है। 17 नवंबर को पूरे पंजाब की बैठक आयोजित की गई है ताकि धक्केशाही बंद करवाई जा सके।
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज जालंधर| स्वामी संत दास किंडरगार्टन में शनिवार को हरियाली तीज मनाई गई। इसका मुख्य आकर्षण मदर चाइल्ड डांस डुओ था। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। पारंपरिक पंजाबी पोशाक ने कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाई। मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों ने माताओं और बेटियों को आकर्षित किया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने सांस्कृतिक संबंध विकसित करने में स्थानीय त्योहारों के जश्न के महत्व पर जोर दिया।
बठिंडा पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा:शटर तोड़कर दुकान से की थी चोरी, 34 फोन और अन्य सामान बरामद
बठिंडा पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा:शटर तोड़कर दुकान से की थी चोरी, 34 फोन और अन्य सामान बरामद बठिंडा के पारस राम नगर आलमपुरा बस्ती मेन रोड पर सिंगल एंटरप्राइजेज का शटर तोड़कर 54 मोबाइल फोन, 6 एलईडी, एसी, 60 प्रेस और 1.25 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इस वारदात को ट्रेस करने के लिए सीआईए स्टाफ-2 और थाना कैनाल कॉलोनी की पुलिस पार्टी की टीम बनाई गई। परस राम नगर बठिंडा में हुई चोरी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। तकनीकी आधार पर सीआईए और थाना कैनाल कॉलोनी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और बठिंडा पुलिस द्वारा खुफिया सूत्रों से चोरी का पता लगाया, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया आरोपियों की पहचान साजन पुत्र दीपा उर्फ बाबा, सागर पुत्र दीपा उर्फ बाबा अमरपुरा बस्ती नरुआना रोड बठिंडा के रूप में हुई है। चोरी हुए सामान में अलग-अलग ब्रांड के 34 मोबाइल फोन, 2 स्टेपलर, दो प्रेस, एक स्प्लिट एसी, एक एलईडी असेंबली और एक ई-रिक्शा शामिल है।