जींद में बहादुरगढ़ की लड़की से रेप:गलती से बस में सवार होकर पहुंची, मदद के नाम पर युवक ले गया, बंधक बनाया

जींद में बहादुरगढ़ की लड़की से रेप:गलती से बस में सवार होकर पहुंची, मदद के नाम पर युवक ले गया, बंधक बनाया

हरियाणा के बहादुरगढ़ की एक नाबलिग लड़की के साथ जींद में युवक द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की गलती से बस में सवार होकर जींद पहुंच गई थी। जहां मदद के नाम पर एक युवक उसे एक मकान पर ले गया और बंधक बना उसके साथ रेप किया। बहादुरगढ़ महिला थाना पुलिस ने जींद निवासी दाे युवकों के खिलाफ रेप, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जीरो एफआईआर जींद पुलिस को भेजी है। पुलिस को दी शिकायत में 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि 14 मई की देर शाम वह गलती से बस में सवार होकर जींद बस अड्डे पर पहुंच गई थी। इसी दौरान उसे रिंकू नामक युवक मिला। वापस जाने का वाहन नहीं होने के कारण रिंकू उसे किसी मास्टर के मकान पर ले गया। जहां पर रिंकू ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया। बस अड्‌डे पर छोड़कर आरोपी हुआ फरार विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। लड़की ने आरोप लगाया कि मकान मालिक मास्टर जिसका वह नाम नहीं जानती, उसने भी उसके साथ अश्लील हरकत की। सुबह आरोपी रिंकू उसे बस अड्डे पर छोड़ कर फरार हो गया। बहादुरगढ़ पुलिस ने रिंकू को नामजद कर मास्टर के खिलाफ दुष्कर्म करने, बंधक बनाने, पाक्सो एक्ट, अश्लील हरकत के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के बहादुरगढ़ की एक नाबलिग लड़की के साथ जींद में युवक द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की गलती से बस में सवार होकर जींद पहुंच गई थी। जहां मदद के नाम पर एक युवक उसे एक मकान पर ले गया और बंधक बना उसके साथ रेप किया। बहादुरगढ़ महिला थाना पुलिस ने जींद निवासी दाे युवकों के खिलाफ रेप, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जीरो एफआईआर जींद पुलिस को भेजी है। पुलिस को दी शिकायत में 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि 14 मई की देर शाम वह गलती से बस में सवार होकर जींद बस अड्डे पर पहुंच गई थी। इसी दौरान उसे रिंकू नामक युवक मिला। वापस जाने का वाहन नहीं होने के कारण रिंकू उसे किसी मास्टर के मकान पर ले गया। जहां पर रिंकू ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया। बस अड्‌डे पर छोड़कर आरोपी हुआ फरार विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। लड़की ने आरोप लगाया कि मकान मालिक मास्टर जिसका वह नाम नहीं जानती, उसने भी उसके साथ अश्लील हरकत की। सुबह आरोपी रिंकू उसे बस अड्डे पर छोड़ कर फरार हो गया। बहादुरगढ़ पुलिस ने रिंकू को नामजद कर मास्टर के खिलाफ दुष्कर्म करने, बंधक बनाने, पाक्सो एक्ट, अश्लील हरकत के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर