झोपड़ी जलती देख सीने से किताबें लगाकर भागी बच्ची:अंबेडकरनगर में पुलिसवाले भी रोक नहीं सके; बुलडोजर एक्शन का सच VIDEO में देखिए

झोपड़ी जलती देख सीने से किताबें लगाकर भागी बच्ची:अंबेडकरनगर में पुलिसवाले भी रोक नहीं सके; बुलडोजर एक्शन का सच VIDEO में देखिए

अंबेडकरनगर में प्रशासन अवैध मकानों को ढहाने पहुंचा था। तभी एक झोपड़ी में आग लग गई। पुलिसवाले आग बुझाने में जुटे थे। तभी एक बच्ची दौड़ते हुए आई और झोपड़ी से अपना बैग, किताबें सीने से लगाकर बाहर भागी। पुलिसवालों ने उसे रोकने प्रयास किया, लेकिन बच्ची की फुर्ती ऐसी कि कोई उसे छू भी नहीं सका। बच्ची के जज्बे को देखकर एक स्कूल प्रबंधक ने उसकी 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त कराने का ऐलान किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने VIDEO शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा। बुलडोजर एक्शन का सच VIDEO में देखिए… अंबेडकरनगर में प्रशासन अवैध मकानों को ढहाने पहुंचा था। तभी एक झोपड़ी में आग लग गई। पुलिसवाले आग बुझाने में जुटे थे। तभी एक बच्ची दौड़ते हुए आई और झोपड़ी से अपना बैग, किताबें सीने से लगाकर बाहर भागी। पुलिसवालों ने उसे रोकने प्रयास किया, लेकिन बच्ची की फुर्ती ऐसी कि कोई उसे छू भी नहीं सका। बच्ची के जज्बे को देखकर एक स्कूल प्रबंधक ने उसकी 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त कराने का ऐलान किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने VIDEO शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा। बुलडोजर एक्शन का सच VIDEO में देखिए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर