टोहाना में नग्न हालत में मिला युवती का शव:माइनर में तैर कर आया; सिर-आंखों के बाल झड़े मिले, पहचान नहीं हुई

टोहाना में नग्न हालत में मिला युवती का शव:माइनर में तैर कर आया; सिर-आंखों के बाल झड़े मिले, पहचान नहीं हुई

फतेहाबाद में टोहाना के गांव ठरवा में चंदड़ माइनर में एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सहारा रेस्क्यू टीम को माइनर में तैरती लाश की सूचना मिली। मृतका की उम्र 18-20 वर्ष के बीच आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की मौजूदगी में लाश को नहर से बाहर निकाला गया। लाश नग्न अवस्था में थी और उसके सिर व आंखों के बाल झड़े हुए थे। मृतका का कद 5 फीट 2 इंच है। अधिकारियों के अनुसार लाश करीब 10-15 दिन पुरानी लग रही है। युवती की पहचान नहीं हुई टीम प्रधान नवजोत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संस्था सदस्य धवन बजाज, पराग और साहिल जमालपुरिया मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस के ओम प्रकाश ने बताया कि लाश की शिनाख्त की जा रही है। शव को टोहाना के सिविल अस्पताल में 72 घंटों के लिए रखा गया है। यदि इस दौरान शिनाख्त नहीं होती है, तो पोस्टमॉर्टम के बाद शव को धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक संस्था को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आस पास के थाने में इसकी सूचना दे दी गई है। फतेहाबाद में टोहाना के गांव ठरवा में चंदड़ माइनर में एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सहारा रेस्क्यू टीम को माइनर में तैरती लाश की सूचना मिली। मृतका की उम्र 18-20 वर्ष के बीच आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की मौजूदगी में लाश को नहर से बाहर निकाला गया। लाश नग्न अवस्था में थी और उसके सिर व आंखों के बाल झड़े हुए थे। मृतका का कद 5 फीट 2 इंच है। अधिकारियों के अनुसार लाश करीब 10-15 दिन पुरानी लग रही है। युवती की पहचान नहीं हुई टीम प्रधान नवजोत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संस्था सदस्य धवन बजाज, पराग और साहिल जमालपुरिया मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस के ओम प्रकाश ने बताया कि लाश की शिनाख्त की जा रही है। शव को टोहाना के सिविल अस्पताल में 72 घंटों के लिए रखा गया है। यदि इस दौरान शिनाख्त नहीं होती है, तो पोस्टमॉर्टम के बाद शव को धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक संस्था को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आस पास के थाने में इसकी सूचना दे दी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर