हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवती का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की हालत देखकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मौत कैसे हुई। अगर हत्या हुई है तो किसने की। रेलवे पुलिस थाना जाखल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। साथ ही टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी मौके पर हैं। जानकारी के अनुसार आज तड़के किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि टोहाना के जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर युवती की पहचान 30 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। उसके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है। उसके गले पर निशान है, हालांकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान न मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश के बाद ही असलियत सामने आएगी। मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। रेलवे पुलिस जाखल मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवती का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की हालत देखकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मौत कैसे हुई। अगर हत्या हुई है तो किसने की। रेलवे पुलिस थाना जाखल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। साथ ही टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी मौके पर हैं। जानकारी के अनुसार आज तड़के किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि टोहाना के जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर युवती की पहचान 30 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। उसके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है। उसके गले पर निशान है, हालांकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान न मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश के बाद ही असलियत सामने आएगी। मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। रेलवे पुलिस जाखल मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में गाड़ी ने पुलिस को चौंकाया:जिसे थार समझकर रोका, वह 19 साल पुरानी बोलेरो निकली; चालान काट थाने में खड़ी की
हरियाणा में गाड़ी ने पुलिस को चौंकाया:जिसे थार समझकर रोका, वह 19 साल पुरानी बोलेरो निकली; चालान काट थाने में खड़ी की हरियाणा के कैथल में पुलिस ने एक 24 इंच चौड़े टायर वाली जीप को रोक कर जांच की। गाड़ी का रिकॉर्ड सामने आया तो पुलिस अधिकारी चौंक गए। गाड़ी थार जैसी दिख रही थी, लेकिन असल में वह कोई थार नहीं, बल्कि 19 साल पुरानी बोलेरो गाड़ी थी। पुरानी गाड़ी को मॉडिफाई करवाकर थार का रूप दिया गया था। पुलिस ने इसके मालिक का 23 हजार रुपए का चालान काटा और गाड़ी को भी जब्त कर लिया। जांच के दौरान गाड़ी का ड्राइवर कोई रजिस्ट्रेशन कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने देखा कि गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ जाकर मोडिफाइड करवाया गया था। मॉल के पास जांच कर रही थी पुलिस, 2 फुट चौड़े टायर लगे थे
कैथल में पदमा सिटी मॉल के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि गाड़ी में लगभग 2 फुट चौड़े टायर लगे थे। आगे पीछे मोटे मोटे अक्षरों में प्रभावशाली जातिसूचक शब्द लिखे हुए थे। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें गाड़ी में लगी मिली, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी। पुलिस ने चालान काटने के बाद गाड़ी को भी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला, थार नहीं बोलेरो है
पुलिस कार्रवाई में यहां तक तो सब कुछ ठीक था। असल बात तब निकलकर सामने आई जब चालान करने के बाद मोडिफाइड थार को पुलिस थाने ले जाकर इसका रिकॉर्ड खंगाला गया। असल में ये कोई थार जीप नहीं थी, बल्कि बोलेरो गाड़ी थी। जो 19 साल पुरानी थी। इस बोलेरो गाड़ी का सिरसा के डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया। युवक ने कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार गाड़ी के रूप में मोडिफाइड करा दिया। जिसके बाद ये सड़क पर फर्राटे भर रही थी। DSP बोले- मोडिफिकेशन गलत
कैथल ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि एक मोडिफाइड थार जीप का चालान काटकर इंपाउंड किया गया है। एजेंसी से जो गाड़ियां या बाइक आते हैं, वो ट्रैफिक नियमों के मानकों के अनुसार होते हैं। उनकी मॉडिफिकेशन करवाना ट्रैफिक नियमों के बिल्कुल खिलाफ है।
पानीपत में नहर में नहाते वक्त युवक डूबा:श्रीनगर से ट्रक में सामान लेकर आया था; भाई बोला- प्रशासन मदद नहीं कर रहा
पानीपत में नहर में नहाते वक्त युवक डूबा:श्रीनगर से ट्रक में सामान लेकर आया था; भाई बोला- प्रशासन मदद नहीं कर रहा हरियाणा के पानीपत जिले में सींक पाथरी गांव के पास से गुजर रही एक नहर में श्रीनगर का युवक डूब गया। युवक को डूबे हुए शुक्रवार को तीसरा दिन है। लेकिन, प्रशासन की ओर से उसे ढूंढने में किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। श्रीनगर और जम्मू से परिजन खुद पानीपत पहुंचे और किसी तरह उसकी तलाश कर रहे है। युवक, यहां ट्रक ड्राइवर के साथ जम्मू से माल लेकर पहुंचा था। फिलहाल, युवक के परिजनों की प्रशासन से अपील है कि उनकी मदद की जाए। 12 जून की सुबह पहुंचा था पानीपत
जानकारी देते हुए शहजाद ने बताया कि वह श्रीनगर का रहने वाला है। लापता युवक रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा शहशाज अहमद(18) है। जोकि जम्मू कश्मीर के कंगनपुर जिला की कांधरवल तहसील का रहने वाला है। वह, ट्रक ड्राइवर के साथ काम करता है। 12 जून को वह ट्रक में माल भरकर पानीपत के सींक गांव आया था। यहां सुबह पहुंचे और दोपहर तक उन्होंने ट्रक को खाली कर दिया था। इसके बाद वे वापस निकलने लगे। इसी दौरान सींक गांव से गुजर रही नहर में उनका नहाने का विचार बन गया। शहशाज, ट्रक ड्राइवर और एक अन्य साथी नहाने के लिए नहर में गए। नहर में नहाते हुए उसने 2 डुबकी लगाई। तीसरी डुबकी में वह डूब गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया। परिजन बोले- प्रशासन नहीं कर रहा मदद
चाचा ने कहा कि वे पहले ही दिन से प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। मगर, पुलिस ने न ही गोताखोर उपलब्ध करवाए। न पुलिस खुद ढूंढ रही और न ही पुलिस ने इस मामले में कागजी कार्रवाई की है। चाचा ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी युवक को तलाशने में मदद की जाए।
नारनौंद में 11वीं की छात्रा से रेप:बचपन से मामा के घर रह रही थी; दो युवक अकेली देख घर में घुसे
नारनौंद में 11वीं की छात्रा से रेप:बचपन से मामा के घर रह रही थी; दो युवक अकेली देख घर में घुसे हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के बास थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। हांसी महिला थाने में लड़की के मामा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। लड़की बचपन से ही मामा के घर रह रही थी। महिला थाना हांसी में दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसकी 15 वर्षीय भांजी बचपन से ही उनके पास रहती है। वह बास क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल में पढ़ने आने जाने के दौरान मुंढाल गांव के दो युवक उसकी भांजी को काफी समय से परेशान करते थे। यह दोनों आरोपी लड़की को उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देकर फोन पर बात करने को मजबूर कर रहे थे। उसने बताया कि लड़की ने डर के मारे इन दोनों से बातें करनी शुरू कर दी थी। डर के मारे उसने युवकों के बारे में घर पर कुछ नहीं बताया। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग लड़की को स्कूल से बाहर भी ले गए और उसके के साथ दुष्कर्म भी किया। बीती शाम को वह अपने परिवार सहित खेत में गया हुआ था। उस दौरान उसकी भांजी घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर दोनों युवक उनके घर में घुस गए। उसने बताया कि वे खेत से घर वापस आए तो दोनों युवकों को घर पर देखा। उनको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। भांजी ने उनको बताया कि दोनों युवकों ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने अपनी शिकायत पुलिस को दी। हांसी महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के मामा की शिकायत पर भिवानी जिले के मुंढाल निवासी मनोज व सचिन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(B), 351(3), 65(1), 3(5) व 6 पॉक्सो एक्ट सहित केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।