लुधियाना| पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पीपीसीबी) की सिफारिश के बाद पावरकॉम ने ताजपुर रोड पर कुलिएवाल, महावीर कॉम्पलेक्स में बनी कृष्णा प्रोसेसर डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। पीपीसीबी ने पाया कि उक्त डाइंग यूनिट ने सीईटीपी के लिए तय नियमों के अनुसार मशीनरी नहीं लगाई थी। डाइंग यूनिट की ओर से जितने शेयर लिए गए थे उससे अधिक की मशीनरी होने के मामले में पीपीसीबी ने करवाई की है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पावरकॉम को लेटर जारी करते हुए उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए सिफारिश की गई थी। कंट्रोल बोर्ड की लेटर मिलने के बाद अब पावरकॉम की तरफ से उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। लुधियाना| पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पीपीसीबी) की सिफारिश के बाद पावरकॉम ने ताजपुर रोड पर कुलिएवाल, महावीर कॉम्पलेक्स में बनी कृष्णा प्रोसेसर डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। पीपीसीबी ने पाया कि उक्त डाइंग यूनिट ने सीईटीपी के लिए तय नियमों के अनुसार मशीनरी नहीं लगाई थी। डाइंग यूनिट की ओर से जितने शेयर लिए गए थे उससे अधिक की मशीनरी होने के मामले में पीपीसीबी ने करवाई की है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पावरकॉम को लेटर जारी करते हुए उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए सिफारिश की गई थी। कंट्रोल बोर्ड की लेटर मिलने के बाद अब पावरकॉम की तरफ से उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

विहिप नेता बग्गा कत्ल केस में NIA को कामयाबी:हथियार देने वाला लुधियाना से काबू; बब्बर खालसा के दो आतंकियों की तलाश जारी
विहिप नेता बग्गा कत्ल केस में NIA को कामयाबी:हथियार देने वाला लुधियाना से काबू; बब्बर खालसा के दो आतंकियों की तलाश जारी पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले प्रमुख आरोपी को लुधियाना से अरेस्ट कर लिया गया। रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ संयुक्त अभियान में ये सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान धर्मिंदर कुमार उर्फ कुणाल के तौर पर हुई है। 13 अप्रैल 2024 को विकास बग्गा की हत्या के बाद 9 मई 2024 को ये मामला एनआईए ने अपने हाथों में ले लिया। जिसके बाद एनआईए की तरफ से आरसी-06/2024 एनआईए डीएलआई केस तैयार किया गया था। रविवार सुबह एनआईए और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमों ने पंजाब के लुधियाना में रेड कर धर्मिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसे IPC के UAPA और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है। जांच में खालिस्तान लिंक आया था सामने इसी साल विकास बग्गा की 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। विकास बग्गा विश्व हिंदू परिषद के नंगल के जिला अध्यक्ष थे। जिस समय उन्हें गोलियां मारी गई, वे अपनी हलवाई की दुकान में बैठे हुए थे। 9 मई 2024 को मामला एनआईए ने अपने हाथों में लिया और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ मिलकर लगातार काम कर रही थी। जांच में पता चला था कि विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने इस घटना को प्लान किया था। मध्य-प्रदेश से खरीदे गए थे अवैध हथियार एनआईए जांच में पता चला था कि आरोपी धर्मिंदर ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और गोला-बारूद खरीदा था। विदेश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर कुमार उर्फ सोनू के निर्देश पर हथियार शूटरों को सप्लाई किए गए थे। शूटरों की पहचान मंदीप कुमार उर्फ मंगली और सुरिंदर कुमार उर्फ रीका के रूप में हुई है, जो दोनों पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के निवासी हैं। उन्हें 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। बीकेआई के दो गुर्गों की तलाश जारी वहीं, दो अन्य आरोपियों बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गों हरजीत सिंह उर्फ लाधी निवासी नवांशहर पंजाब और कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू निवासी यमुना नगर हरियाणा की तलाश जारी है। एनआईए की तरफ से इन दोनों गुर्गों के लिए 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम भी जारी किया गया है।

मोगा में नशा तस्कर की 1.35 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज:पुलिस ने नोटिस किया चस्पा, एक साल से जेल में बंद है आरोपी
मोगा में नशा तस्कर की 1.35 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज:पुलिस ने नोटिस किया चस्पा, एक साल से जेल में बंद है आरोपी पंजाब के मोगा जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसके तहत नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को सीज किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने गांव के कोकरी वेहनीवाल के नशा तस्कर की पुलिस ने 1.35 करोड़ प्रॉपर्टी को सीज किया है। नशा तस्कर पिछले एक साल लुधियाना जेल में बंद है। तस्कर के घर चिपकाए नोटिस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी परमजीत सिंह ने कहा के हमारे पास दिल्ली से प्रॉपर्टी को सीज करने के ऑर्डर आए थे। मोगा जिले के गांव कोकरी वेहनीवाल के रहने वाले नशा तस्कर बिकरमजीत सिंह के ऊपर 2019 में दो मामले दर्ज हुए थे। जिसको लेकर जिला लुधियाना की साहनेवाल पुलिस ने पिछले साल विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। नशा तस्कर पर करवाई करते हुए दिल्ली से उसकी 1 करोड़ 35 लाख की प्रॉपर्टी को सीज करने के ऑर्डर आए थे। जिसके बाद हमने आज उसके घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया और उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी नशा बेचकर प्रॉपर्टी बनाई है, उन प्रॉपर्टी को सीज किया जा रहा है। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया
गुरु पूर्णिमा पर गुरु के साथ मां-बाप की पूजा करें : भाटिया भास्कर न्यूज | अमृतसर स्पोर्ट्स सेल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों से अपील की कि मां बाप का दर्जा भी गुरु के सम्मान होता है, क्योंकि उन्होंने हमें जन्म दिया है। इसलिए सर्वप्रथम हमें गुरु के साथ मां-बाप की पुजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल देखने को मिलता है कि लोग गुरु का सत्कार तो करते हैं पर मां-बाप को पूछते तक भी नहीं है। यहां तक के काफी मां-बाप अपने बच्चों को कुछ कहने से डरते के कही, वह उनकी बेइज्जती न कर दे। उन्होंने कहा कि काफी हद तक उन मां-बाप से मिलते हैं जो अपनी ही औलाद से बहुत दुखी होते हैं।