डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस

लुधियाना| पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पीपीसीबी) की सिफारिश के बाद पावरकॉम ने ताजपुर रोड पर कुलिएवाल, महावीर कॉम्पलेक्स में बनी कृष्णा प्रोसेसर डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। पीपीसीबी ने पाया कि उक्त डाइंग यूनिट ने सीईटीपी के लिए तय नियमों के अनुसार मशीनरी नहीं लगाई थी। डाइंग यूनिट की ओर से जितने शेयर लिए गए थे उससे अधिक की मशीनरी होने के मामले में पीपीसीबी ने करवाई की है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पावरकॉम को लेटर जारी करते हुए उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए सिफारिश की गई थी। कंट्रोल बोर्ड की लेटर मिलने के बाद अब पावरकॉम की तरफ से उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। लुधियाना| पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पीपीसीबी) की सिफारिश के बाद पावरकॉम ने ताजपुर रोड पर कुलिएवाल, महावीर कॉम्पलेक्स में बनी कृष्णा प्रोसेसर डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। पीपीसीबी ने पाया कि उक्त डाइंग यूनिट ने सीईटीपी के लिए तय नियमों के अनुसार मशीनरी नहीं लगाई थी। डाइंग यूनिट की ओर से जितने शेयर लिए गए थे उससे अधिक की मशीनरी होने के मामले में पीपीसीबी ने करवाई की है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पावरकॉम को लेटर जारी करते हुए उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए सिफारिश की गई थी। कंट्रोल बोर्ड की लेटर मिलने के बाद अब पावरकॉम की तरफ से उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर