बठिंडा और बटाला में नशे ​से दो लोगों की मौत परिवार बोला-नशा दिया फिर भाग गया दोस्त

बठिंडा और बटाला में नशे ​से दो लोगों की मौत परिवार बोला-नशा दिया फिर भाग गया दोस्त

पंजाब में नशा माफिया पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बठिंडा और बटाला में नशे की ओवरडोज से 2 लोगों की मौत हो गई। बठिंडा के गांव जीदा निवासी परिवार का आरोप है कि 21 मई को बेटे को दोस्त ने नशा दिया तो उसकी हालत बिगड़ गई। बेहोश देखकर बेटे लवप्रीत सिंह (18) को उसका दोस्त छोड़कर भाग गया। बेटे को बठिंडा अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पिता जगदेव सिंह ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि बेटे को जपनीत सिंह निवासी गांव जीदा ने नशा दिया था। इधर, थाना नहियांवाला के एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी दोस्त पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोप ​है कि खुलेआम नशा बिक रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, बटाला में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। राजबीर कौर ने कहा कि पति जसपाल सिंह 15 साल से ट्रक ड्राइवरी करता आ रहा था और नशे का आदी था। वह धर्मकोट रंधावा शहजादा मंडी से ट्रक में गेहूं भरकर आ रहा था। वह गांव गोखूवाल स्थित पुल पर रुक गया और वहां 3 घंटे तक ट्रक खड़ा रहा। लोगों ने फोन पर बताया। जब वह पहुंची तो पति की मौत हो चुकी थी। थाना सिविल लाइन के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में 174 की कार्रवाई की है। पंजाब में नशा माफिया पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बठिंडा और बटाला में नशे की ओवरडोज से 2 लोगों की मौत हो गई। बठिंडा के गांव जीदा निवासी परिवार का आरोप है कि 21 मई को बेटे को दोस्त ने नशा दिया तो उसकी हालत बिगड़ गई। बेहोश देखकर बेटे लवप्रीत सिंह (18) को उसका दोस्त छोड़कर भाग गया। बेटे को बठिंडा अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पिता जगदेव सिंह ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि बेटे को जपनीत सिंह निवासी गांव जीदा ने नशा दिया था। इधर, थाना नहियांवाला के एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी दोस्त पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोप ​है कि खुलेआम नशा बिक रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, बटाला में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। राजबीर कौर ने कहा कि पति जसपाल सिंह 15 साल से ट्रक ड्राइवरी करता आ रहा था और नशे का आदी था। वह धर्मकोट रंधावा शहजादा मंडी से ट्रक में गेहूं भरकर आ रहा था। वह गांव गोखूवाल स्थित पुल पर रुक गया और वहां 3 घंटे तक ट्रक खड़ा रहा। लोगों ने फोन पर बताया। जब वह पहुंची तो पति की मौत हो चुकी थी। थाना सिविल लाइन के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में 174 की कार्रवाई की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर