हरियाणा के चरखी दादरी में गन कल्चर और अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों के विरोध में सर्वजातीय फोगाट खाप भी उतर आई है। फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने वीरवार (27 मार्च) को मीटिंग में मंथन करते हुए गन कल्चर और अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों के गानों पर रोक लगाने की सरकार से मांग की। साथ ही खाप ने लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों के खिलाफ मंथन किया गया। इस दौरान खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान लेगी तो खापें धन्यवाद करेंगी, अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत खापें एकजुट होकर बड़े स्तर पर फैसले लेंगी। अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों पर हो कार्रवाई
चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में गन कल्चर, अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों पर रोक लगाने, लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मुद्दों पर सहमति देते हुए सरकार से एक्शन लेने की मांग की गई। गन कल्चर नहीं, ये गंद कल्चर है: खाप प्रधान खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि खाप का मकसद समाज में भाईचारा कायम रखने के अलावा समाज में फैलती अराजकता को खत्म करने का है। जिस तरह से गन कल्चर और अश्लील हरियाणवी गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है। ऐसे गाने चलाने वाले सभी कलाकारों पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। खाप प्रधान ने कहा कि ये गन कल्चर नहीं, गंद कल्चर है। वहीं उन्होंने कहा कि कलाकारों को भी आपस में लड़ने की बजाय कोर्ट में जाना चाहिए। दूसरे मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
खाप प्रधान ने कहा कि फोगाट खाप गन कल्चर और अश्लीलता गाने वाले किसी कलाकार के पक्ष में नहीं है। खाप पंचायतें गन कल्चर, अश्लीलता, लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों के खिलाफ हैं। सरकार को अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और बड़े स्तर पर एक्शन लें। अगर सरकार खाप पंचायतों के मुद्दों पर कोई संज्ञान नहीं लेती है, तो खाप पंचायतें एकजुट होकर कड़े फैसले लेंगी। हरियाणा के चरखी दादरी में गन कल्चर और अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों के विरोध में सर्वजातीय फोगाट खाप भी उतर आई है। फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने वीरवार (27 मार्च) को मीटिंग में मंथन करते हुए गन कल्चर और अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों के गानों पर रोक लगाने की सरकार से मांग की। साथ ही खाप ने लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों के खिलाफ मंथन किया गया। इस दौरान खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान लेगी तो खापें धन्यवाद करेंगी, अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत खापें एकजुट होकर बड़े स्तर पर फैसले लेंगी। अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों पर हो कार्रवाई
चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में गन कल्चर, अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों पर रोक लगाने, लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मुद्दों पर सहमति देते हुए सरकार से एक्शन लेने की मांग की गई। गन कल्चर नहीं, ये गंद कल्चर है: खाप प्रधान खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि खाप का मकसद समाज में भाईचारा कायम रखने के अलावा समाज में फैलती अराजकता को खत्म करने का है। जिस तरह से गन कल्चर और अश्लील हरियाणवी गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है। ऐसे गाने चलाने वाले सभी कलाकारों पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। खाप प्रधान ने कहा कि ये गन कल्चर नहीं, गंद कल्चर है। वहीं उन्होंने कहा कि कलाकारों को भी आपस में लड़ने की बजाय कोर्ट में जाना चाहिए। दूसरे मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
खाप प्रधान ने कहा कि फोगाट खाप गन कल्चर और अश्लीलता गाने वाले किसी कलाकार के पक्ष में नहीं है। खाप पंचायतें गन कल्चर, अश्लीलता, लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों के खिलाफ हैं। सरकार को अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और बड़े स्तर पर एक्शन लें। अगर सरकार खाप पंचायतों के मुद्दों पर कोई संज्ञान नहीं लेती है, तो खाप पंचायतें एकजुट होकर कड़े फैसले लेंगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
