मोगा में लोगों ने लगाए स्पेशल नाके:शंभू-खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की हो रही चेकिंग; सामान चोरी करने वालों पर नजर

मोगा में लोगों ने लगाए स्पेशल नाके:शंभू-खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की हो रही चेकिंग; सामान चोरी करने वालों पर नजर

पंजाब के गांवों पर अब शंभू और खनौरी बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए स्थानीय लोगों की तरफ से स्पेशल नाके लगाए जा रहे हैं। ये नाके उन गाड़ियों के लिए हैं, जो किसान आंदोलन की लोकेशन से लौट रहे हैं। इसका उद्देश्य उन वाहनों पर नजर रखना है, जो किसान आंदोलन से सामान चोरी कर अपने घरों में ला रहे हैं। गौरतलब है कि किसान आंदोलन से चोरी हुई कई गाड़ियां पंजाब के विभिन्न जिलों से रिकवर की गई हैं। मोगा के गांव डरोली खेड़ा व आसपास के गांवों में स्पेशल नाका लगाया गया है। नाके लगाने वाले युवकों ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसान आंदोलन पर कार्रवाई की और किसानों को सामान उठाने तक का समय नहीं दिया। जिसके चलते उनके कई ट्रैक्टर व ट्रालियां एकांत जगह पर पार्क की गई। जहां से ट्रैक्टर व ट्रालियों के अलावा काफी महंगा सामान ए.सी., प्लेटें, बैड, फ्रिज, पंखे आदि भी चोरी किए गए। वाहनों से मिला सामान तो करवाएंगे कार्रवाई नाके लगाने वाले लोगों ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके, जो नाकों से किसानों का सामान चुरा कर ला रहे हैं। अगर कोई हाथ आया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी। ऐसे नाके आसपास के गांवों में भी लगाए गए हैं, ताकि किसानों के सामान को चोरी होने से बचाया जा सके। पंजाब के गांवों पर अब शंभू और खनौरी बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए स्थानीय लोगों की तरफ से स्पेशल नाके लगाए जा रहे हैं। ये नाके उन गाड़ियों के लिए हैं, जो किसान आंदोलन की लोकेशन से लौट रहे हैं। इसका उद्देश्य उन वाहनों पर नजर रखना है, जो किसान आंदोलन से सामान चोरी कर अपने घरों में ला रहे हैं। गौरतलब है कि किसान आंदोलन से चोरी हुई कई गाड़ियां पंजाब के विभिन्न जिलों से रिकवर की गई हैं। मोगा के गांव डरोली खेड़ा व आसपास के गांवों में स्पेशल नाका लगाया गया है। नाके लगाने वाले युवकों ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसान आंदोलन पर कार्रवाई की और किसानों को सामान उठाने तक का समय नहीं दिया। जिसके चलते उनके कई ट्रैक्टर व ट्रालियां एकांत जगह पर पार्क की गई। जहां से ट्रैक्टर व ट्रालियों के अलावा काफी महंगा सामान ए.सी., प्लेटें, बैड, फ्रिज, पंखे आदि भी चोरी किए गए। वाहनों से मिला सामान तो करवाएंगे कार्रवाई नाके लगाने वाले लोगों ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके, जो नाकों से किसानों का सामान चुरा कर ला रहे हैं। अगर कोई हाथ आया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी। ऐसे नाके आसपास के गांवों में भी लगाए गए हैं, ताकि किसानों के सामान को चोरी होने से बचाया जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर