दिल्ली में दोस्त ने ही रची खतरनाक साजिश, लिफाफे में पत्नी और बेटे की तस्वीर के साथ भेजे 2 कारतूस

दिल्ली में दोस्त ने ही रची खतरनाक साजिश, लिफाफे में पत्नी और बेटे की तस्वीर के साथ भेजे 2 कारतूस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के पंजाबी बाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 2 भाइयों ने अपने ही दोस्त को डराकर 60 हजार डॉलर की उगाही करने की साजिश रची. रोहित नागपाल और सागर नाम के इन भाइयों ने अपने दोस्त रोहित चौहान के घर एक कुरियर भेजा, जिसमें उसकी पत्नी और बेटे की तस्वीरें, 2 खाली कारतूस और एक धमकी भरा खत था. खत में साफ लिखा था कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी, तो परिवार को निशाना बनाया जाएगा. लेकिन दिल्ली पुलिस की तेज कार्रवाई ने इन शातिर भाइयों की साजिश को नाकाम कर दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली DCP विचित्र वीर (IPS) ने बताया कि 13 मई 2025 को रोहित चौहान के घर ये चौंकाने वाला कुरियर पहुंचा. डरा हुआ परिवार तुरंत पंजाबी बाग थाने पहुंचा. पुलिस ने बिना वक्त गंवाए कार्रवाई शुरू की और इंस्पेक्टर संजय दहिया की अगुवाई में 1 खास टीम बनाई. इस टीम में SI कपिल, HC सुधीर, HC सुनील और कांस्टेबल देवेंद्र शामिल थे. ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुरियर के रास्ते और उसमें मौजूद सामान के सुराग खंगालने शुरू किए. जल्द ही जांच की सुई रोहित चौहान के करीबी लोगों की ओर घूमी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक IGNOU से ग्रेजुएट तो दूसरा&nbsp; IP यूनिवर्सिटी से BCA&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जब रोहित चौहान के दोस्त रोहित नागपाल से पूछताछ की, तो सारा राज खुल गया. रोहित ने कबूल किया कि उसने अपने भाई सागर के साथ मिलकर ये सारा ड्रामा रचा था. दरअसल, रोहित अपने नकली ज्वेलरी और चांदी के आभूषणों के बिजनेस में 80 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुका पा रहा था. पैसे की तंगी ने उसे इतना मजबूर कर दिया कि उसने दोस्त को ही निशाना बनाने का प्लान बना डाला. दोनों भाइयों ने दोस्त के परिवार की निजी जानकारी जुटाई, एक गन हाउस से खाली कारतूस लिए और धमकी भरा खत कुरियर से भेज दिया, ताकि ये गैंगस्टर जैसी उगाही लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने दोनों भाइयों को धर दबोचा. रोहित नागपाल (35 साल) आदर्श नगर का रहने वाला है और 2013 में IGNOU से ग्रेजुएट है. उसका छोटा भाई सागर (30 साल) ने IP यूनिवर्सिटी से BCA किया है. पुलिस ने इनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है. दिल्ली पुलिस की इस फुर्तीली कार्रवाई ने न सिर्फ परिवार को राहत दी, बल्कि ये भी दिखाया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हत्थे से नहीं बच सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनों पर अंधा विश्वास पड़ सकता है भारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये कहानी बताती है कि कभी-कभी अपनों पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो, तो फौरन पुलिस से संपर्क करें.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के पंजाबी बाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 2 भाइयों ने अपने ही दोस्त को डराकर 60 हजार डॉलर की उगाही करने की साजिश रची. रोहित नागपाल और सागर नाम के इन भाइयों ने अपने दोस्त रोहित चौहान के घर एक कुरियर भेजा, जिसमें उसकी पत्नी और बेटे की तस्वीरें, 2 खाली कारतूस और एक धमकी भरा खत था. खत में साफ लिखा था कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी, तो परिवार को निशाना बनाया जाएगा. लेकिन दिल्ली पुलिस की तेज कार्रवाई ने इन शातिर भाइयों की साजिश को नाकाम कर दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी दिल्ली DCP विचित्र वीर (IPS) ने बताया कि 13 मई 2025 को रोहित चौहान के घर ये चौंकाने वाला कुरियर पहुंचा. डरा हुआ परिवार तुरंत पंजाबी बाग थाने पहुंचा. पुलिस ने बिना वक्त गंवाए कार्रवाई शुरू की और इंस्पेक्टर संजय दहिया की अगुवाई में 1 खास टीम बनाई. इस टीम में SI कपिल, HC सुधीर, HC सुनील और कांस्टेबल देवेंद्र शामिल थे. ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुरियर के रास्ते और उसमें मौजूद सामान के सुराग खंगालने शुरू किए. जल्द ही जांच की सुई रोहित चौहान के करीबी लोगों की ओर घूमी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक IGNOU से ग्रेजुएट तो दूसरा&nbsp; IP यूनिवर्सिटी से BCA&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जब रोहित चौहान के दोस्त रोहित नागपाल से पूछताछ की, तो सारा राज खुल गया. रोहित ने कबूल किया कि उसने अपने भाई सागर के साथ मिलकर ये सारा ड्रामा रचा था. दरअसल, रोहित अपने नकली ज्वेलरी और चांदी के आभूषणों के बिजनेस में 80 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुका पा रहा था. पैसे की तंगी ने उसे इतना मजबूर कर दिया कि उसने दोस्त को ही निशाना बनाने का प्लान बना डाला. दोनों भाइयों ने दोस्त के परिवार की निजी जानकारी जुटाई, एक गन हाउस से खाली कारतूस लिए और धमकी भरा खत कुरियर से भेज दिया, ताकि ये गैंगस्टर जैसी उगाही लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने दोनों भाइयों को धर दबोचा. रोहित नागपाल (35 साल) आदर्श नगर का रहने वाला है और 2013 में IGNOU से ग्रेजुएट है. उसका छोटा भाई सागर (30 साल) ने IP यूनिवर्सिटी से BCA किया है. पुलिस ने इनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है. दिल्ली पुलिस की इस फुर्तीली कार्रवाई ने न सिर्फ परिवार को राहत दी, बल्कि ये भी दिखाया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हत्थे से नहीं बच सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनों पर अंधा विश्वास पड़ सकता है भारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये कहानी बताती है कि कभी-कभी अपनों पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो, तो फौरन पुलिस से संपर्क करें.&nbsp;</p>  दिल्ली NCR Thane: रेप और ट्रैफिकिंग मामले में 3 आरोपी बरी, पीड़िता की गवाही ही बनी आधार, जानें कैसे