दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रोड शो किया। यहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने डॉ. राजकुमार के लिए वोट मांगे। यह रोड शो भगवान वाल्मीकि चौक से घंटाघर चौक तक निकाला गया। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा मैं देश बचाने की अपील करने आया हूं. हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने मोदी सरकार ने 830 हजार करोड़ रुपए पंजाब के रोक लिया है। ये पंजाब के लोगों का हक है ,आपका हक है। आप कोई भीख थोड़े ही मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लिनिक बनने थे। इनकी हिम्मत कैसे हो गई आपके पैसे रोकने की। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं. जब हम केंद्र के साथ बात करते हैं, हम कमजोर हैं। हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने तानाशाही राज बना रखा है पूरी डिक्टेटरशिप बना रखी है इन लोगों ने मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके इसलिए नहीं किया कि मैं भ्रष्टाचार किया। 16 मार्च को चुनाव ऐलान हुए 21 मार्च को मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मोदी ने डर के केजरीवाल को गिरफ्तार कराया केजरीवाल पूरे देश में चला जाएगा तो मेरी पूरे देश में सिम काम आएगी केजरीवाल को जेल में डाल दो और इनका अहंकार देखो इतना बढ़ गया है। बीजेपी सरकार में अंहकार आया बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं, इनको इतना अहंकार हो गया। भगवान जगन्नाथ का जय भगवान के ऊपर मोदी जी को मानने लगे। अभी थोड़ी दिन पहले इन्होंने अपनी तीन-चार इंटरव्यू में दिए। जिनमें मोदी जी कहते हैं मैं भगवान का अवतार हूं अपने इंटरव्यू कितने जाने लोग मानते हैं कि यह कहते हैं। इस बार 2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं 2019 से बोले मैं चौकीदार हूं। आज का रहे हैं मैं भगवान का अवतार हूं इस बार ऐसा बटन दबाना इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रोड शो किया। यहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने डॉ. राजकुमार के लिए वोट मांगे। यह रोड शो भगवान वाल्मीकि चौक से घंटाघर चौक तक निकाला गया। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा मैं देश बचाने की अपील करने आया हूं. हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने मोदी सरकार ने 830 हजार करोड़ रुपए पंजाब के रोक लिया है। ये पंजाब के लोगों का हक है ,आपका हक है। आप कोई भीख थोड़े ही मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लिनिक बनने थे। इनकी हिम्मत कैसे हो गई आपके पैसे रोकने की। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं. जब हम केंद्र के साथ बात करते हैं, हम कमजोर हैं। हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने तानाशाही राज बना रखा है पूरी डिक्टेटरशिप बना रखी है इन लोगों ने मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके इसलिए नहीं किया कि मैं भ्रष्टाचार किया। 16 मार्च को चुनाव ऐलान हुए 21 मार्च को मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मोदी ने डर के केजरीवाल को गिरफ्तार कराया केजरीवाल पूरे देश में चला जाएगा तो मेरी पूरे देश में सिम काम आएगी केजरीवाल को जेल में डाल दो और इनका अहंकार देखो इतना बढ़ गया है। बीजेपी सरकार में अंहकार आया बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं, इनको इतना अहंकार हो गया। भगवान जगन्नाथ का जय भगवान के ऊपर मोदी जी को मानने लगे। अभी थोड़ी दिन पहले इन्होंने अपनी तीन-चार इंटरव्यू में दिए। जिनमें मोदी जी कहते हैं मैं भगवान का अवतार हूं अपने इंटरव्यू कितने जाने लोग मानते हैं कि यह कहते हैं। इस बार 2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं 2019 से बोले मैं चौकीदार हूं। आज का रहे हैं मैं भगवान का अवतार हूं इस बार ऐसा बटन दबाना इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में ट्रक ने मारी दंपती को टक्कर:बठिंडा ले जाते हुए तोड़ा दम, कोठी की चौकीदारी कर लौट रहे थे घर
अबोहर में ट्रक ने मारी दंपती को टक्कर:बठिंडा ले जाते हुए तोड़ा दम, कोठी की चौकीदारी कर लौट रहे थे घर अबोहर के मलोट हनुमानगढ रोड पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल रेहड़े पर पर सवार होकर घर लौट रहे वृद्ध दंपती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ढाणी विशेषरनाथ निवासी 55 वर्षीय रामबरन और उसकी 50 वर्षीय पत्नी मूर्ति देवी सीतो रोड पर बनी एक कोठी में चौकीदारी करते थे। आज सुबह करीब 6 बजे वहां से साइकिल रेहडे़ पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे कि गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल रेहडे़ को टक्कर मार दी और फरार हो गया। बठिंडा ले जाते वक्त हुई मौत घटनास्थल पर घायलों को तडपता देख राहगीरों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों को बठिंडा ले जाते समय दोनों मौत हो गई। पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा इधर, संबंधित पुलिस थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मौके से टूटे हुए रेहड़े व अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि यह घटना इस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई।
बरनाला के नवनिर्वाचित MLA ने नहीं ली शपथ:बोले काला ढिल्लों- ऑफिशियली नहीं मिला निमंत्रण, विधानसभा में उठाएंगे जनता की आवाज
बरनाला के नवनिर्वाचित MLA ने नहीं ली शपथ:बोले काला ढिल्लों- ऑफिशियली नहीं मिला निमंत्रण, विधानसभा में उठाएंगे जनता की आवाज बरनाला विधानसभा का उप चुनाव जीतने वाले कांग्रेसी विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने आज विधानसभा में शपथ नहीं ली। काला ढिल्लों ने मीडिया के साथ इसका कारण सांझा किया है। उन्होंने बताया कि ऑफिशियली तौर पर उन्हें विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आज की तारीख में बुलाया ही नहीं गया, जिसके कारण वह शपथ लेने के लिए नहीं गए। बरनाला से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के बारे में विधानसभा कार्यालय या उनके सीएलपी नेता से कोई संदेश नहीं मिला। ये जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली। उन्हें 4 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे कांग्रेस सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा के कार्यालय से शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है और वह उस दिन अपने सहयोगियों के साथ जा रहे हैं। विधानसभा में उठाएंगे बरनाला की समस्याएं उन्होंने कहा कि विधानसभा पहुंचकर सबसे पहला काम बरनाला की जनता का धन्यवाद करना है। बरनाला के लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाना होगा। इसलिए नियमित रोड मैप बनाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनाला के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री से मिलने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विधानसभा में आवाज उठायेंगे। इसके अलावा वे सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बरनाला की जनता 2014 से आम आदमी पार्टी को जिताती आ रही है और अब तक पांच बार जिताने की कीमत बरनाला की जनता को पार्टी को चुकानी होगी। काला ढिल्लों ने कहा कि बरनाला के लोगों का कोई भी काम रुकने नहीं दिया जाएगा। बरनाला के लोगों की हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी
पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी का संयोजक प्रताप सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा 4 हलकों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी बनाए हैं। यह आदेश पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं, कमेटी राज्य कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जालंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंद्र सिंगला, आलोक शर्मा और रविंद्र डालवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा और सुखजिंदर सिंह रंधाव की पत्नी डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी मिली अहम जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से चारों सीटों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस मौके कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। चब्बेवाल सीट के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि मौजूदा सरकार ने उन पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस समय वह जमानत पर चल रहे है। विधानसभा हलका — गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह डिंपा- प्रभारी कुलबीर सिंह जीरा- सह प्रभारी कुलदीप सिंह वैद्य- संयोजक बरनाला विजय इंद्र सिंगला- प्रभारी गुरकीरत सिंह- सह प्रभारी हरदयाल सिंह कंबोज- संयोजक चब्बेवाल राना गुरजीत सिंह- प्रभारी सुंदर शाम अरोड़ा- सह प्रभारी पवन आदिया- संयोजक डेरा बाबा नानक तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा- प्रभारी अरूना चौधरी- सह प्रभारी बरिंदमीत सिंह पहाड़ा- संयोजक