हरियाणा के फरीदाबाद में 8 साल की बच्ची दुकान लूटने आए बदमाशों से भिड़ गई। सोहना रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान पर बैठी बच्ची पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और गल्ले की चाबी मांगी। बच्ची बदमाशों से डरी नहीं और घंटी बजाकर अपने परिवार को बुला लिया। परिवार को आते देख बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना 5 मार्च की है, लेकिन अब इसकी CCTV फुटेज सामने आई है। बच्ची के पिता की तरफ से फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। CCTV में क्या दिखा, सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए दुकान पर बैठकर काम कर रही थी कृतिका
NIT क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली कृतिका 5 मार्च की शाम को अपने पापा रवि भाटी की हार्डवेयर की दुकान पर बैठकर स्कूल का काम कर रही थी। उसके पापा उस समय दुकान के बाहर थोड़ी दूरी पर ही घूम रहे थे। शाम 7 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश बदमाश आए। पिस्टल दिखाकर गल्ले की चाबी मांगी
एक बदमाश बाइक लेकर वहीं खड़ा रहा, जबकि 2 दुकान में आए। एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। दुकान के अंदर आते ही एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर कृतिका को डराया। बदमाशों ने उससे गल्ले की चाबी देने को कहा। एक बार कृतिका बदमाशों से डर गई। परिवार को बुलाने के लिए घंटी बजाई, बदमाश भागे
तभी कृतिका पीछा की तरफ हो गई और उसने परिवार को बुलाने के लिए घंटी बजा दी। तभी बदमाश काउंटर के अंदर आया और गल्ले में पैसे देखने लगा। तभी कृतिका ने चिल्लाकर मम्मी-पापा को आवाज लगाई। तभी दुकान में ऊपर रह रहे परिवार के सदस्य आवाज सुनते ही नीचे की तरफ दौड़े। तभी बदमाश खाली हाथ ही दुकान से निकल गए। इसके बाद वह बाहर बाइक पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गए। चौथी कक्षा की छात्रा है कृतिका
बदमाशों को खाली हाथ लौटाने वाली कृतिका पास के ही प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। परिवार में बड़ा भाई, बहन के साथ माता-पिता है। पूरा परिवार दुकान के ऊपर ही रहता है। परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। हालांकि, पुलिस के पास घटना की CCTV फुटेज पहुंच गई है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में 8 साल की बच्ची दुकान लूटने आए बदमाशों से भिड़ गई। सोहना रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान पर बैठी बच्ची पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और गल्ले की चाबी मांगी। बच्ची बदमाशों से डरी नहीं और घंटी बजाकर अपने परिवार को बुला लिया। परिवार को आते देख बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना 5 मार्च की है, लेकिन अब इसकी CCTV फुटेज सामने आई है। बच्ची के पिता की तरफ से फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। CCTV में क्या दिखा, सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए दुकान पर बैठकर काम कर रही थी कृतिका
NIT क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली कृतिका 5 मार्च की शाम को अपने पापा रवि भाटी की हार्डवेयर की दुकान पर बैठकर स्कूल का काम कर रही थी। उसके पापा उस समय दुकान के बाहर थोड़ी दूरी पर ही घूम रहे थे। शाम 7 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश बदमाश आए। पिस्टल दिखाकर गल्ले की चाबी मांगी
एक बदमाश बाइक लेकर वहीं खड़ा रहा, जबकि 2 दुकान में आए। एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। दुकान के अंदर आते ही एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर कृतिका को डराया। बदमाशों ने उससे गल्ले की चाबी देने को कहा। एक बार कृतिका बदमाशों से डर गई। परिवार को बुलाने के लिए घंटी बजाई, बदमाश भागे
तभी कृतिका पीछा की तरफ हो गई और उसने परिवार को बुलाने के लिए घंटी बजा दी। तभी बदमाश काउंटर के अंदर आया और गल्ले में पैसे देखने लगा। तभी कृतिका ने चिल्लाकर मम्मी-पापा को आवाज लगाई। तभी दुकान में ऊपर रह रहे परिवार के सदस्य आवाज सुनते ही नीचे की तरफ दौड़े। तभी बदमाश खाली हाथ ही दुकान से निकल गए। इसके बाद वह बाहर बाइक पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गए। चौथी कक्षा की छात्रा है कृतिका
बदमाशों को खाली हाथ लौटाने वाली कृतिका पास के ही प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। परिवार में बड़ा भाई, बहन के साथ माता-पिता है। पूरा परिवार दुकान के ऊपर ही रहता है। परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। हालांकि, पुलिस के पास घटना की CCTV फुटेज पहुंच गई है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
