पहलगाम आतंकी अटैक में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ। शुभम पत्नी और परिवार के 11 लोगों के साथ ट्रिप पर गए थे। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। पति की अंतिम यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीखने लगी। चीख-चीखकर यही कहती रही, मुझे अकेला क्यों छोड़ गए। दो महीने पहले, जिंदगी की नई शुरुआत, नई उम्मीदें… लेकिन फिर एकदम से सबकुछ खत्म। पत्नी की आंखों के सामने शुभम को आतंकियों ने मार डाला। उसी शुभम द्विवेदी और ऐशन्या की शादी से लेकर अंतिम यात्रा तक की तस्वीरें देखिए। पहले शुभम की शादी की तस्वीरें अब पहलगाम में हुए हमले की तस्वीरें… आतंकी हमले की खबर मिलते ही घर की तस्वीरें… एयरपोर्ट से कानपुर घर पहुंचा शुभम का शव शुभम के अंतिम संस्कार से पहले की तस्वीरें… ———————- पढ़ें शुभम द्विवेदी की ये खबर… शुभम की दादी बोलीं- मैंने कहा था शादी कर लो: मरने से पहले बहू का मुंह देखना चाहती हूं…वो खुद हमें छोड़कर चला गया मैंने शुभम से कहा था- शादी कर लो, मैं मरने से पहले बहू का मुंह तो देख लूं। मुझे क्या पता था कि वो खुद हमें छोड़कर चला जाएगा। जब मैं उसके कमरे की तरफ जाती हूं तो यकीन नहीं होता कि वो अब नहीं है। ये कहते हुए कानपुर में शुभम की 85 साल की दादी विमला द्विवेदी रोने लगती हैं। उनके पोते शुभम की कश्मीर में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार देर रात शुभम का शव कश्मीर से कानपुर लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… पहलगाम आतंकी अटैक में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ। शुभम पत्नी और परिवार के 11 लोगों के साथ ट्रिप पर गए थे। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। पति की अंतिम यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीखने लगी। चीख-चीखकर यही कहती रही, मुझे अकेला क्यों छोड़ गए। दो महीने पहले, जिंदगी की नई शुरुआत, नई उम्मीदें… लेकिन फिर एकदम से सबकुछ खत्म। पत्नी की आंखों के सामने शुभम को आतंकियों ने मार डाला। उसी शुभम द्विवेदी और ऐशन्या की शादी से लेकर अंतिम यात्रा तक की तस्वीरें देखिए। पहले शुभम की शादी की तस्वीरें अब पहलगाम में हुए हमले की तस्वीरें… आतंकी हमले की खबर मिलते ही घर की तस्वीरें… एयरपोर्ट से कानपुर घर पहुंचा शुभम का शव शुभम के अंतिम संस्कार से पहले की तस्वीरें… ———————- पढ़ें शुभम द्विवेदी की ये खबर… शुभम की दादी बोलीं- मैंने कहा था शादी कर लो: मरने से पहले बहू का मुंह देखना चाहती हूं…वो खुद हमें छोड़कर चला गया मैंने शुभम से कहा था- शादी कर लो, मैं मरने से पहले बहू का मुंह तो देख लूं। मुझे क्या पता था कि वो खुद हमें छोड़कर चला जाएगा। जब मैं उसके कमरे की तरफ जाती हूं तो यकीन नहीं होता कि वो अब नहीं है। ये कहते हुए कानपुर में शुभम की 85 साल की दादी विमला द्विवेदी रोने लगती हैं। उनके पोते शुभम की कश्मीर में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार देर रात शुभम का शव कश्मीर से कानपुर लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
दो महीने पहले शादी, आंखों के सामने पति की हत्या:आतंकी हमले में मारे गए शुभम की शादी से अंतिम यात्रा तक की तस्वीरें
