भास्कर न्यूज | अमृतसर भक्त मेहर चंद हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह दौरान सारे मंदिर परिसर का भव्य सजावट करके नंद भवन का रूप दिया गया। जिसमें ठाकुर जी की फूलों से सजी आलौकिक शृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसी दौरान परम रसिक नरसी भक्त ने ‘प्रगट भये हैं दोऊ भैया, बिरज में बाजे बजैया’ और ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भजन गाया तो मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्तजन को भाव विभोर हो उठे। जैसे-जैसे भजन गायक भजन गाते रहे तो मंदिर में बैठे भक्तों ने पुष्पवर्षा की। वहीं नरेश राजू ने “स्वागतम कृष्णा, शरणागतम् कृष्णा’ भजन द्वारा पूरे वातावरण को श्यायमय कर दिया। जबकि पंकज अरोड़ा और बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस मौके पर सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, लंच बॉक्स, टाफियां आदि बांटी गई। जबकि सभी भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल आदि बांटे गए। इसी दौरान ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, अरुण उप्पल, लविश, दानिश, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष, गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, जुगल, नवीन कुमार, विनोद सिंघल समेत कई भक्तजन मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर भक्त मेहर चंद हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह दौरान सारे मंदिर परिसर का भव्य सजावट करके नंद भवन का रूप दिया गया। जिसमें ठाकुर जी की फूलों से सजी आलौकिक शृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसी दौरान परम रसिक नरसी भक्त ने ‘प्रगट भये हैं दोऊ भैया, बिरज में बाजे बजैया’ और ‘मेरा श्याम बृज में आया, बज उठी शहनाई’ भजन गाया तो मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्तजन को भाव विभोर हो उठे। जैसे-जैसे भजन गायक भजन गाते रहे तो मंदिर में बैठे भक्तों ने पुष्पवर्षा की। वहीं नरेश राजू ने “स्वागतम कृष्णा, शरणागतम् कृष्णा’ भजन द्वारा पूरे वातावरण को श्यायमय कर दिया। जबकि पंकज अरोड़ा और बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर ठाकुर जी को रिझाया। इस मौके पर सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, लंच बॉक्स, टाफियां आदि बांटी गई। जबकि सभी भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल आदि बांटे गए। इसी दौरान ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, अरुण उप्पल, लविश, दानिश, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष, गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, जुगल, नवीन कुमार, विनोद सिंघल समेत कई भक्तजन मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 2 वरिष्ठ कांग्रेस नेता बर्खास्त:पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप, अकाली दल से मांग रहे थे टिकट, जिला प्रधान ने हटाया
जालंधर में 2 वरिष्ठ कांग्रेस नेता बर्खास्त:पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप, अकाली दल से मांग रहे थे टिकट, जिला प्रधान ने हटाया जालंधर में कांग्रेस द्वारा पार्टी विरोध गतिविधियां करने के मामले में दो वरिष्ठ नेताओं को 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर कांग्रेस के जिला प्रधान रजिंदर बेरी ने आज दोपहर एक लेटर जारी कर इस बारे में जानकारी सांझा की। जिसमें उन्होंने कहा कि, अमरीक सिंह केपी और गुरकृपाल सिंह भट्टी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेता अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी के संपर्क में थे और अकाली दल से टिकट मांग रहे थे। इसकी भनक जब कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस द्वारा कार्रवाई कर दी गई। उप चुनाव से पहले कांग्रेस ने की कार्रवाई आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा उप चुनाव की वोटिंग के से पहले ये बड़ी कार्रवाई की गई है। कांग्रेस आलाकमान को भनक थी कि उक्त दोनों नेता शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस ने तुरंत दोनों को बर्खास्त कर दिया। यह भी बता दें कि, उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्व एमएलए शीतल अंगुराल और आप ने पूर्व बीजेपी मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दिया है। कांग्रेस भी जल्द टिकट का ऐलान कर देगी। कांग्रेस में सुरिंदर कौर का नाम फाइनल है। उप चुनाव में कांग्रेस को कोई नुकसान न हो, इसलिए पार्टी द्वारा ये फैसला उप चुनाव से पहले लिया गया है। पढ़ें कांग्रेस द्वारा जारी किया गया पत्र….
होशियारपुर में महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार:स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी, तलाशी में बरामद हुई हेरोइन और चूरा पोस्त
होशियारपुर में महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार:स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी, तलाशी में बरामद हुई हेरोइन और चूरा पोस्त होशियारपुर की दसूहा पुलिस ने चूरा पोस्त और नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना प्रमुख हरप्रेम सिंह ने बताया कि एएसआई राजविंदर सिंह और अनिल कुमार सिंह ने गांव खेड़ा कोटली बोदल के पास धुसी बांध के निकट नाकाबंदी की थी। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटर को आते देखा। स्कूटर सवार हरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र सुमित्तर सिंह निवासी कहिरवाली दसूहा और हरप्रीत कौर पत्नी नरवीर सिंह निवासी बेरछा को जांच के लिए रोका गया तो उनके पास से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा गरना साहिब बस स्टैंड के पास लगाए गए पुलिस नाका पर एएसआई अनिल कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ एक टाटा पिकअप को रोका। जिसकी जांच करने पर उसमें से 6 किलो चूरा-पोस्त पुलिस ने बरामद किया। टाटा पिकअप सवार सुरजीत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी अर्गोवाल और गुरदीप सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी गोंदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों मामलों में चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल के मालिक पर FIR:होटल में किया था रेप, विदेश जाने के लिए आई थी पीड़िता, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल के मालिक पर FIR:होटल में किया था रेप, विदेश जाने के लिए आई थी पीड़िता, पुलिस को मिला सुसाइड नोट पंजाब के जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही ने होटल में ले जाकर 24 साल की युवती के साथ रेप कर दिया। इसे लेकर थाना नवी बारादरी की पुलिस ने आरोपी सुखचैन सिंह राही के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस ने मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतका ने सुखचैन सिंह राही का नाम और उसकी कंपनी का भी नाम लिखा हुआ है। कनाडा भेजने का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ ऐसा किया। पुलिस मामले में लीगल ओपिनियन लेकर केस दर्ज कर लिया है। लड़की ने लिखा तीन पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। पढ़ें युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सैमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली-मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।