नई टेक्नोलॉजी वाले पावर मीटरों पर करवाया सेमिनार

नई टेक्नोलॉजी वाले पावर मीटरों पर करवाया सेमिनार

भास्कर न्यूज | जालंधर पॉवरकाम स्टीक बिजली रीडिंग के लिए अब पावर इंटेसिव कारखानों में नई किस्म के मीटर लगा रहा है। ये दूसरे उपकरणों की फ्रीक्वेंसी (तरंग धारा) के प्रभाव से मुक्त होते हैं। जालंधर ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने जालंधर में सेमिनार करके नए मीटरों की हर बारीकी से अपने मेंबरों को जानकार करवाया है। ऐसा सिटी में इन मीटरों पर पहला विचार चर्चा सेशन रहा है। वजह – इन मीटरों को लगाने को लेकर कारोबारियों को हर बारीक जानकारी मिल गई है। जामा के सेमिनार में पावरकाम के चीफ इंजीनियर रमेश सारंगल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा – पावर क्वालिटी मीटर के उपयोग से हार्मोनिक्स की निगरानी करने में मदद मिलेगी। फिल्टर के उपयोग से स्टीक बिजली रीडिंग ली जा सकेगी। इससे बिजली की बर्बादी कम करने में मदद मिलेगी। नई टेक्नोलॉजी से उद्योग उपयोगकर्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी। साथ ही यह उनके उपकरणों को अधिक गर्मी से क्षतिग्रस्त होने के मामले घटेंगे। दूसरी तरफ पावरकाम के जालंधर सर्किल हेड एसपी सोंधी ने कहा कि हार्मोनिक्स की विकृतियां एसी बिजली लोड को डीसी बिजली लोड में परिवर्तित करने वाले कंप्यूटर और इनवर्टर जैसे अन्य उपकरणों के कारण होती हैं। नए मीटर में इन उपकरणों की फ्रीक्वेंसी का कार्यप्रणाली पर कोई कुप्रभाव नहीं होता है। इस दौरान जामा के अध्यक्ष संजीव जुनेजा ने कहा कि इन मीटरों को पावरकॉम ने उपभोक्ताओं को खुद खरीदने या किराए पर लेने का विकल्प दिया था। लेकिन पीएसपीसीएल पीक्यू मीटर लगाने से पहले ही उपभोक्ताओं से किराया वसूल रहा है। ये समस्या दूर हो। हैवल्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर नीतीश यादव ने भी विचार रखे। इसी दौरान जामा के चेयरमैन बलराम कपूर ने पावरकाम के मुलाजिमों की तरफ गर्मी में झेली जा रही चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं, खराबी को ठीक कर रहे हैं, आपूर्ति बहाल कर रहे हैं। उद्योग को निर्बाध आपूर्ति देने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि पावरकाम के पास ग्राउंड स्टाफ की कमी भी है। उन्होंने कहा कि उच्च तापमान के दौरान ग्राउंड स्टाफ बिजली के खंभों के ऊपर बैठकर काम कर रहा है जो अत्यधिक गर्म हो जाते हैं। उन्हें छूना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कारोबारी उनकी मेहनत की सराहना करते हैं लेकिन पावरकाम को नई भर्ती करनी चाहिए। इस दौरान एचआर इंटरनेशनल से नरेश शर्मा ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जामा को ऐसे सेमिनारों की कड़ी जारी रखनी चाहिए। सेमिनार में फोकल प्वाइंट के प्रधान नरिंदर सिंह सग्गू, उद्योग नगर के प्रधान तेजिंदर सिंह भसीन, नितिन कपूर सहित तमाम कारोबारी शामिल रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर पॉवरकाम स्टीक बिजली रीडिंग के लिए अब पावर इंटेसिव कारखानों में नई किस्म के मीटर लगा रहा है। ये दूसरे उपकरणों की फ्रीक्वेंसी (तरंग धारा) के प्रभाव से मुक्त होते हैं। जालंधर ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने जालंधर में सेमिनार करके नए मीटरों की हर बारीकी से अपने मेंबरों को जानकार करवाया है। ऐसा सिटी में इन मीटरों पर पहला विचार चर्चा सेशन रहा है। वजह – इन मीटरों को लगाने को लेकर कारोबारियों को हर बारीक जानकारी मिल गई है। जामा के सेमिनार में पावरकाम के चीफ इंजीनियर रमेश सारंगल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा – पावर क्वालिटी मीटर के उपयोग से हार्मोनिक्स की निगरानी करने में मदद मिलेगी। फिल्टर के उपयोग से स्टीक बिजली रीडिंग ली जा सकेगी। इससे बिजली की बर्बादी कम करने में मदद मिलेगी। नई टेक्नोलॉजी से उद्योग उपयोगकर्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी। साथ ही यह उनके उपकरणों को अधिक गर्मी से क्षतिग्रस्त होने के मामले घटेंगे। दूसरी तरफ पावरकाम के जालंधर सर्किल हेड एसपी सोंधी ने कहा कि हार्मोनिक्स की विकृतियां एसी बिजली लोड को डीसी बिजली लोड में परिवर्तित करने वाले कंप्यूटर और इनवर्टर जैसे अन्य उपकरणों के कारण होती हैं। नए मीटर में इन उपकरणों की फ्रीक्वेंसी का कार्यप्रणाली पर कोई कुप्रभाव नहीं होता है। इस दौरान जामा के अध्यक्ष संजीव जुनेजा ने कहा कि इन मीटरों को पावरकॉम ने उपभोक्ताओं को खुद खरीदने या किराए पर लेने का विकल्प दिया था। लेकिन पीएसपीसीएल पीक्यू मीटर लगाने से पहले ही उपभोक्ताओं से किराया वसूल रहा है। ये समस्या दूर हो। हैवल्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर नीतीश यादव ने भी विचार रखे। इसी दौरान जामा के चेयरमैन बलराम कपूर ने पावरकाम के मुलाजिमों की तरफ गर्मी में झेली जा रही चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं, खराबी को ठीक कर रहे हैं, आपूर्ति बहाल कर रहे हैं। उद्योग को निर्बाध आपूर्ति देने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि पावरकाम के पास ग्राउंड स्टाफ की कमी भी है। उन्होंने कहा कि उच्च तापमान के दौरान ग्राउंड स्टाफ बिजली के खंभों के ऊपर बैठकर काम कर रहा है जो अत्यधिक गर्म हो जाते हैं। उन्हें छूना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कारोबारी उनकी मेहनत की सराहना करते हैं लेकिन पावरकाम को नई भर्ती करनी चाहिए। इस दौरान एचआर इंटरनेशनल से नरेश शर्मा ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जामा को ऐसे सेमिनारों की कड़ी जारी रखनी चाहिए। सेमिनार में फोकल प्वाइंट के प्रधान नरिंदर सिंह सग्गू, उद्योग नगर के प्रधान तेजिंदर सिंह भसीन, नितिन कपूर सहित तमाम कारोबारी शामिल रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर