<p style=”text-align: justify;”><strong>UP IPS Transfer News:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है. योगी सरकार ने रविवार (22 दिसंबर) को जौनपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP IPS Transfer News:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है. योगी सरकार ने रविवार (22 दिसंबर) को जौनपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ 2025: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की धर्म ध्वजा स्थापित, चार वेदों का है प्रतीक
Related Posts
Showdown over hooch tragedy in Tamil Nadu:AIADMK MLAs led by EPS walk out of Assembly again |Video|
Showdown over hooch tragedy in Tamil Nadu:AIADMK MLAs led by EPS walk out of Assembly again |Video| The AIADMK, the main Opposition party, led by former Chief Minister Edappai K Palaniswami staged a walkout after Speaker M Appavu rejected their demand to adjourn the Question Hour to discuss the the hooch tragedy in Kallakurichi.
हिमाचल के बागवानी मंत्री का मानहानि केस:हाईकोर्ट का 2 पूर्व CM सहित BJP के 9 नेताओं को नोटिस; 4 सप्ताह में देना होगा जवाब
हिमाचल के बागवानी मंत्री का मानहानि केस:हाईकोर्ट का 2 पूर्व CM सहित BJP के 9 नेताओं को नोटिस; 4 सप्ताह में देना होगा जवाब हिमाचल हाईकोर्ट ने बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा दायर मानहानि से जुड़े आपराधिक मामले में भारतीय जनता पार्टी के 9 वरिष्ठ नेताओ को नोटिस जारी किए है। कोर्ट ने भाजपा नेताओं से चार सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने के आदेश दिए है। न्यायाधीश राकेश कैंथला ने लोअर कोर्ट द्वारा प्रतिवादियों को समन जारी नहीं करने के आदेशों के खिलाफ दायर इस याचिका की सुनवाई के दौरान यह नोटिस जारी किए। कोर्ट ने दो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर के अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि और बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा शामिल है। BJP ने लगाए थे नेगी पर गंभीर आरोप दरअसल, 24 दिसंबर 2016 को बीजेपी नेताओ ने राज्यपाल को एक आरोप पत्र सौंपा था। इस आरोप पत्र में तत्कालीन किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसे लेकर जगत नेगी ने भाजपा के 10 नेताओ के खिलाफ सीजेएम किन्नौर के समक्ष आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत 2017 में मानहानि की शिकायत दाखिल की थी। तत्कालीन सीजेएम ने सिर्फ एक भाजपा नेता तेजवंत नेगी को इस मामले में सम्मन जारी किए था। जगत नेगी ने लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती इस मामले में बाकी बचे भाजपा के शीर्ष नेताओ को समन जारी न करने के आदेशों के खिलाफ जगत सिंह नेगी ने हाईकोर्ट का दवाजा खटखटाया है। इस याचिका में भाजपा के शीर्ष नेताओ को हाई कोर्ट ने सम्मन जारी किए है। इस याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नौ भाजपा नेताओं को भी नोटिस जारी कर दिए हैं।
छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश
छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश भास्कर न्यूज | अमृतसर केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने कृष्णलीला शीर्षक के अंतर्गत अपना वार्षिक समारोह हर्षोउल्लास से मनाया। इस अवसर पर कुंवर प्रताप सिंह मुख्यातिथि के रूप में और रणजोत सिंह गेस्ट ऑफ आनर के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में युगप्रवर्तक, युगदृष्टा, युगसृष्टा तथा योगेश्वर कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं को नाटक द्वारा प्रदर्शित किया गया। वाद्य यंत्रों की मधुरमय ध्वनि के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आगाज किया गया। जहां कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार, गायन तथा क्लासिकल नृत्य पर छात्रों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल श्वेता अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी जिसमें उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने संपूर्ण समारोह को संगीतमय बनाने हेतु अध्यापकों तथा छात्रों की सराहना की। छात्रों की वेशभूषा तथा नृत्यकला की सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, वंश अग्रवाल तथा संपूर्ण प्रबंधक कमेटी ने समारोह के अंत में अभिभावकों और आयोजन को सफल तथा मनोरंजक बनाने में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया।