‘नफरत नहीं, भारत जोड़ो’, दिल्ली में पहलगाम हमले के शहीदों को कांग्रेस की श्रद्धांजलि

‘नफरत नहीं, भारत जोड़ो’, दिल्ली में पहलगाम हमले के शहीदों को कांग्रेस की श्रद्धांजलि

<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack: </strong>कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए था. “नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो” के नारे के साथ कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वो देश को बांटने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी.&nbsp;</p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>मार्च दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया. कार्यकर्ता कांग्रेस हेडक्वॉर्टर 24 अकबर रोड पर जमा हुए और वहां से कैंडल जलाकर 30 जनवरी मार्ग होते हुए महात्मा गांधी स्मृति तक गए. इस कैंडल मार्च में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बड़े चेहरे नजर आए. सबने मिलकर शहीदों को याद किया और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की.&nbsp;</p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी ने घायलों से की अस्पताल में मुलाकात&nbsp;</strong></p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, पहलगाम का ये कायराना हमला देश को धर्म के नाम पर तोड़ने की साजिश है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है, ये सिर्फ डर फैलाता है. इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है. उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी अनंतनाग के GMC अस्पताल गए और वहां घायलों से मिले. यादव ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई.&nbsp;</p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने सरकार से कुछ सख्त सवाल पूछे. उनका कहना था, जब इंटेलिजेंस को पहले से पता था कि खतरा है और सीमा पार से धमकियां आ रही थीं, तो सरकार ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया? लाखों टूरिस्ट कश्मीर गए थे, उनकी सुरक्षा का जिम्मा केंद्र का था. पहलगाम में त्रिस्तरीय सुरक्षा थी, फिर भी ये हमला कैसे हो गया? जम्मू-कश्मीर तो गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर ये चूक किसकी है?” उन्होंने मांग की कि इसकी गहरी जांच हो और जिम्मेदारों को सजा मिले.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>आतंकवाद की वजह से हमने दो-दो पीएम खोए हैं – देवेंद्र यादव</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”>देवेंद्र यादव ने कहा, आतंकवाद की वजह से हमने दो-दो पीएम (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए हैं. इस दर्द को हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. इस मुश्किल वक्त में हम देश के साथ हैं, लेकिन सरकार की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए. उन्होंने ये भी जोड़ा कि कश्मीर में टूरिज्म से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. सरकार को उनकी आजीविका की भी फिक्र करनी चाहिए. अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसमें लाखों लोग आते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए अभी से ठोस कदम उठाने होंगे.&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “<a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले जैसे दुख को बीजेपी सोशल मीडिया पर नफरत और बंटवारे के लिए इस्तेमाल कर रही है. जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, वो उल्टा वैमनस्य फैला रही है.” उनका कहना था कि कांग्रेस देश को जोड़ने की कोशिश कर रही है, न कि तोड़ने की.</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से उठा सवाल: अब क्या करेगी सरकार?</strong></div>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं था, बल्कि एक मैसेज भी था. कांग्रेस ने दिखाया कि वो आतंकवाद के खिलाफ है और देश को एक रखना चाहती है. राहुल गांधी और बाकी नेताओं ने साफ कर दिया कि नफरत और डर से नहीं, बल्कि प्यार और एकता से देश आगे बढ़ेगा. अब सवाल यह है कि सरकार इस हमले का जवाब कैसे देती है और कश्मीर में हालात कब तक सुधरते हैं. दिल्ली की सड़कों से उठी ये आवाज शायद उस जवाब की राह खोले.</p> <p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack: </strong>कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए था. “नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो” के नारे के साथ कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वो देश को बांटने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी.&nbsp;</p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>मार्च दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया. कार्यकर्ता कांग्रेस हेडक्वॉर्टर 24 अकबर रोड पर जमा हुए और वहां से कैंडल जलाकर 30 जनवरी मार्ग होते हुए महात्मा गांधी स्मृति तक गए. इस कैंडल मार्च में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बड़े चेहरे नजर आए. सबने मिलकर शहीदों को याद किया और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की.&nbsp;</p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी ने घायलों से की अस्पताल में मुलाकात&nbsp;</strong></p>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, पहलगाम का ये कायराना हमला देश को धर्म के नाम पर तोड़ने की साजिश है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है, ये सिर्फ डर फैलाता है. इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है. उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी अनंतनाग के GMC अस्पताल गए और वहां घायलों से मिले. यादव ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई.&nbsp;</p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने सरकार से कुछ सख्त सवाल पूछे. उनका कहना था, जब इंटेलिजेंस को पहले से पता था कि खतरा है और सीमा पार से धमकियां आ रही थीं, तो सरकार ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया? लाखों टूरिस्ट कश्मीर गए थे, उनकी सुरक्षा का जिम्मा केंद्र का था. पहलगाम में त्रिस्तरीय सुरक्षा थी, फिर भी ये हमला कैसे हो गया? जम्मू-कश्मीर तो गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर ये चूक किसकी है?” उन्होंने मांग की कि इसकी गहरी जांच हो और जिम्मेदारों को सजा मिले.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>आतंकवाद की वजह से हमने दो-दो पीएम खोए हैं – देवेंद्र यादव</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”>देवेंद्र यादव ने कहा, आतंकवाद की वजह से हमने दो-दो पीएम (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए हैं. इस दर्द को हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. इस मुश्किल वक्त में हम देश के साथ हैं, लेकिन सरकार की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए. उन्होंने ये भी जोड़ा कि कश्मीर में टूरिज्म से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. सरकार को उनकी आजीविका की भी फिक्र करनी चाहिए. अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसमें लाखों लोग आते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए अभी से ठोस कदम उठाने होंगे.&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “<a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले जैसे दुख को बीजेपी सोशल मीडिया पर नफरत और बंटवारे के लिए इस्तेमाल कर रही है. जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, वो उल्टा वैमनस्य फैला रही है.” उनका कहना था कि कांग्रेस देश को जोड़ने की कोशिश कर रही है, न कि तोड़ने की.</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से उठा सवाल: अब क्या करेगी सरकार?</strong></div>
<p class=”article-pg-title” style=”text-align: justify;”>यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं था, बल्कि एक मैसेज भी था. कांग्रेस ने दिखाया कि वो आतंकवाद के खिलाफ है और देश को एक रखना चाहती है. राहुल गांधी और बाकी नेताओं ने साफ कर दिया कि नफरत और डर से नहीं, बल्कि प्यार और एकता से देश आगे बढ़ेगा. अब सवाल यह है कि सरकार इस हमले का जवाब कैसे देती है और कश्मीर में हालात कब तक सुधरते हैं. दिल्ली की सड़कों से उठी ये आवाज शायद उस जवाब की राह खोले.</p>  दिल्ली NCR पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश, लेकिन बाड़मेर में इन्हें मिली छूट