भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना छेहर्टा की पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन और 1340 ड्रग मनी सहित एक तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल सिंह निवासी गांव बासरके के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात फाटक बारसके भैणी रोड से गांव बासरके भैणी गश्त कर रहे थे तो एक युवक को रोका, तालाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की। आरोपी हेरोइन बेचने का काम करता है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना छेहर्टा की पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन और 1340 ड्रग मनी सहित एक तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल सिंह निवासी गांव बासरके के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात फाटक बारसके भैणी रोड से गांव बासरके भैणी गश्त कर रहे थे तो एक युवक को रोका, तालाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की। आरोपी हेरोइन बेचने का काम करता है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मोगा में अवैध हथियार समेत पांच गिरफ्तार:2 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद, नाकाबंदी के दौरान कार की ली तलाशी
मोगा में अवैध हथियार समेत पांच गिरफ्तार:2 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद, नाकाबंदी के दौरान कार की ली तलाशी मोगा पुलिस ने थाना कोट इशा क्षेत्र में पुलिस ने पांच युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव दौले वाला के पास मेन हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार को रोका। कार की तलाशी में दो अवैध पिस्तौल (30 बोर) और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने कार में सवार सभी पांच आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तीन मोबाइल भी जब्त एसपी (डी) बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि एसएसपी मोगा के निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के रहने वाले परविंदर सिंह और सारज सिंह, मर्गिंदपुरा के करनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह और एक अन्य करनदीप सिंह के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि परविंदर सिंह और करनदीप सिंह पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लुधियाना में शिअद की पहली लिस्ट जारी:37 उम्मीदवारों के नाम घोषित, महेशइंद्र गरेवाल बोले- अकाली दल का बनेगा मेयर
लुधियाना में शिअद की पहली लिस्ट जारी:37 उम्मीदवारों के नाम घोषित, महेशइंद्र गरेवाल बोले- अकाली दल का बनेगा मेयर पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव है। आज निकाय चुनाव को लेकर शिअद ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस बार अकाली दल निगम चुनाव अकेले लड़ रहा है। निगम में इस बार अकाली दल का मेयर बनेगा। अभी तक कुल 37 उम्मीदवार की सूची जारी की है। जानकारी देते हुए महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए 49 वार्ड नंबर से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया। अकाली दल ने जारी की सूची…..

लुधियाना पहुंची हरियाणा पुलिस:कस्टम और सीबीआई चीफ बनकर शिक्षक से 34.64 लाख रुपए ठगने का केस;आढ़ती का वर्कर काबू
लुधियाना पहुंची हरियाणा पुलिस:कस्टम और सीबीआई चीफ बनकर शिक्षक से 34.64 लाख रुपए ठगने का केस;आढ़ती का वर्कर काबू पंजाब के लुधियाना में आज कस्बा जगराओं हरियाणा की पुलिस पहुंची। यह पुलिस कुरूक्षेत्र में एक साइबर ठगी के मामल में आई थी। ये केस 2024 का है। ठगों ने खुद को कस्टम और सीबीआई चीफ बताकर रिटायर्ड शिक्षक विद्या सागर शुक्ला से 34.65 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। मामले की जांच में पता चला कि ठगी के तार जगराओं से जुड़े हैं। लाजपतराय रोड से व्यक्ति पुलिस ने हिरास में लिया हरियाणा पुलिस ने जगराओं में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह व्यक्ति लाजपतराय रोड पर डीएवी वाली गली में रहता है। उसके प्राइवेट बैंक खाते में हाल ही में लाखों रुपए जमा हुए थे। एएसआई थाना सिटी जगराओं के एएसआई रणधीर सिंह ने पुष्टी करते कहा कि हरियाना पुलिस 174 नंबर केस के मामले में आई थी इस दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लेकर गई है आरोपी ने पुलिसपूछताछ के दौरान अपने मालिक का नाम बताया है। सूत्रों मुताबिक यह मालिक पहले भी कई बार बाहरी राज्यों में ठगी के मामलों में चर्चा में रहा है। पुलिस ने आरोपी के मालिक से पूछताछ के लिए शास्त्री नगर स्थित उसके घर का दौरा किया, लेकिन वह वहां नहीं मिला। वीडियोग्राफी में दर्ज हुए बयान सूत्रों मुताबिक पुलिस ने थाना सिटी में वीडियोग्राफी के जरिए बयान दर्ज किए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए गए हैं। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि वह अनपढ़ है और उसका खाता उसके मालिक ने ही खुलवाया था। मालिक ने सारे चेक अपने पास रख लिए थे। पुलिस ने दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की है, जो बैंक से पैसे निकालकर लाए थे। दोनों को नोटिस देकर थाने में हाजिर होने को कहा गया है। अब देखना यह है कि हरियाणा पुलिस इस मामले में मालिक को नामजद करती है या नहीं। इस सबंधी जब हरियाना पुलिस से बात करनी चाही तो वह देर शाम तक जांच का हवाला देकर मामले को टालते नजर आए। इतना ही नही फोन पर जानकारी देने से इंकार कर दिया 3 दिसंबर को कुरुक्षेत्र के साइबर थाना में दर्ज हुई थी FIR
सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस जिस केस में आज जांच के लिए जगराओं पहुंची थी उसकी FIR 3 दिसंबर को कुरुक्षेत्र के साइबर थाना में दर्ज हुई थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी पता से साफ मना कर दिया। हरियाणा के शिक्षा विभाग से 2018 में रिटायर हुए शिक्षक विद्या सागर शुक्ला ने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाईल पर पहली काल 14 नंबम्बर 2024 को आई थी जिसमें काल करने वाले नें खुद को कस्टम का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है जिसमें ड्रग्स है। पार्सल जाने की बात कहकर अलग अलग नंबरों से विद्या सागर की बात कभी मुम्बईं पुलिस के अधिकारियों का नाम लेकर करवाई गई तो कभी सीबीआई चीफ से। धीरे-धीरे विद्या सागर की बैंक डिटेल हासिल करके आरोपियों ने आरबीआई रीअलाइज़ेशन, बेल बॉन्ड और गांरटी फंड के नाम पर अलग अलग तरीको मे कुल 34.65 लाख ठगे। पहले भी सामने आया था आढ़ती का नाम
कुछ समय पहले तेलंगना पुलिस की और से भी साइबर ठगी के मामले मे जगराओं में की गई। रेड दौरान भी डिस्पोजल रोड पर काम करके राहुल शर्मा को उठाने के बाद भी आढ़ती का नाम सामने आया था। उस मामले मे राहुल शर्मा काफी समय तेलंगाना पुलिस की गिरफ्त में रहा था जिसे वहा पर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई थी और वहा उसे जेल भेज दिया गया था। अभी कुछ समय पहले ही राहुल शर्मा वहा की जेल से जमानत पर रिहा होकर वापिस जगारओं आया है।