नारनौल में रिटायर्ड प्रोफेसर पर तानी पिस्तौल:बेटे का नाम लेकर घर में घुसा बदमाश; पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर वारदात

नारनौल में रिटायर्ड प्रोफेसर पर तानी पिस्तौल:बेटे का नाम लेकर घर में घुसा बदमाश; पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर वारदात

नारनौल में सेक्टर- 1 स्थित एक मकान में घुसकर अज्ञात बदमाश ने मकान मालिक रिटायर्ड प्रोफेसर पर पिस्तौल तान दी। यह मकान सेक्टर एक में बनी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। वहीं पत्नी ने शोर मचाया तो बदमाश उनको जान से मारने की धमकी देता हुआ बाइक पर भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। जानकारी अनुसार, सेक्टर-1 में रिटायर्ड प्रोफेसर विष्णुदत्त गर्ग के घर पर शुक्रवार शाम को मुंह पर गमछा बांधे हुए एक युवक आया। उसने अपने साथ एक फाइल ली हुई थी। रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह अंदर घुस गया। उसने कहा कि उसको प्रो. के बेटे हर्षित को यह फाइल देनी है। अंदर आने पर प्रोफेसर ने कहा कि बैठ जाओ तो वह वहां घूमने लगता है। प्रो. विष्णुदत्त ने बताया कि यह कहकर वे अंदर चले जाते हैं। इसके बाद जब वे वापस आते हैं तो फिर कहते हैं कि बैठ जाओ। इस पर उस युवक ने पिस्तौल निकालकर प्रोफेसर पर तान दी तथा हर्षित के बारे में पूछने लगा। प्रोफेसर की पत्नी चिल्लाई तो भागा यह देखकर प्रोफेसर की पत्नी जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगती हैं तथा बाहर की तरफ जाने लगती हैं तो युवक वहां से भागने लगता है तथा उनको जान से मारने की धमकी देता है। जब प्रोफेसर ने उसका पीछा किया तो वह उनकी तरफ ईंट फेंककर घर से बाहर निकलकर बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग जाता है। पुलिस को दी जानकारी इस घटना के बाद प्रो. ने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। डायल 112 को प्रो. ने घटना के बारे में बताया तो शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की पूरी जानकारी ली। सीसीटीवी देख रही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया। वहीं प्रोफेसर से भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। शिकायत पर कर रहे जांच इस बारे में महावीर चौक पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज ने बताया कि इस बारे में हमें शिकायत मिली है हम तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नारनौल में सेक्टर- 1 स्थित एक मकान में घुसकर अज्ञात बदमाश ने मकान मालिक रिटायर्ड प्रोफेसर पर पिस्तौल तान दी। यह मकान सेक्टर एक में बनी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। वहीं पत्नी ने शोर मचाया तो बदमाश उनको जान से मारने की धमकी देता हुआ बाइक पर भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। जानकारी अनुसार, सेक्टर-1 में रिटायर्ड प्रोफेसर विष्णुदत्त गर्ग के घर पर शुक्रवार शाम को मुंह पर गमछा बांधे हुए एक युवक आया। उसने अपने साथ एक फाइल ली हुई थी। रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह अंदर घुस गया। उसने कहा कि उसको प्रो. के बेटे हर्षित को यह फाइल देनी है। अंदर आने पर प्रोफेसर ने कहा कि बैठ जाओ तो वह वहां घूमने लगता है। प्रो. विष्णुदत्त ने बताया कि यह कहकर वे अंदर चले जाते हैं। इसके बाद जब वे वापस आते हैं तो फिर कहते हैं कि बैठ जाओ। इस पर उस युवक ने पिस्तौल निकालकर प्रोफेसर पर तान दी तथा हर्षित के बारे में पूछने लगा। प्रोफेसर की पत्नी चिल्लाई तो भागा यह देखकर प्रोफेसर की पत्नी जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगती हैं तथा बाहर की तरफ जाने लगती हैं तो युवक वहां से भागने लगता है तथा उनको जान से मारने की धमकी देता है। जब प्रोफेसर ने उसका पीछा किया तो वह उनकी तरफ ईंट फेंककर घर से बाहर निकलकर बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग जाता है। पुलिस को दी जानकारी इस घटना के बाद प्रो. ने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। डायल 112 को प्रो. ने घटना के बारे में बताया तो शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की पूरी जानकारी ली। सीसीटीवी देख रही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया। वहीं प्रोफेसर से भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। शिकायत पर कर रहे जांच इस बारे में महावीर चौक पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज ने बताया कि इस बारे में हमें शिकायत मिली है हम तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर