नीलम ने मेहंदी प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान

नीलम ने मेहंदी प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान

भास्कर न्यूज | लुधियाना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन की स्टूडेंट नीलम ने 38वें एआईयू- इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2024-25 में मेहंदी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। यह कार्यक्रम 3 से 7 मार्च को नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ। प्रिंसिपल सुमन लता ने स्टूडेंट की कड़ी मेहनत, समर्पण के साथ-साथ डॉ जसप्रीत, साक्षी (टीचर इंचार्ज), सरिता खुराना (एचओडी कॉमर्स) और डॉ माधवी वशिष्ठ (यूथ कोअॉडिनेटर) की इस उपलब्धि के लिए स्टूडेंट को हमेशा समर्थन और प्रेरणा देने के लिए सराहना की। भास्कर न्यूज | लुधियाना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन की स्टूडेंट नीलम ने 38वें एआईयू- इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2024-25 में मेहंदी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। यह कार्यक्रम 3 से 7 मार्च को नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ। प्रिंसिपल सुमन लता ने स्टूडेंट की कड़ी मेहनत, समर्पण के साथ-साथ डॉ जसप्रीत, साक्षी (टीचर इंचार्ज), सरिता खुराना (एचओडी कॉमर्स) और डॉ माधवी वशिष्ठ (यूथ कोअॉडिनेटर) की इस उपलब्धि के लिए स्टूडेंट को हमेशा समर्थन और प्रेरणा देने के लिए सराहना की।   पंजाब | दैनिक भास्कर