बरनाला में 175 सरपंचों व 1285 पंचों ने ली शपथ:सांसद गुरमीत सिंह रहे मौजूद; बोले- बिना पक्षपात के करें गांवों मे काम

बरनाला में 175 सरपंचों व 1285 पंचों ने ली शपथ:सांसद गुरमीत सिंह रहे मौजूद; बोले- बिना पक्षपात के करें गांवों मे काम

बरनाला में नई पंचायतों का आज जिला स्तरीय शपथ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 175 पंचायतों के 175 सरपंचों और 1285 पंचों ने शपथ ली। विधानसभा उपचुनाव के चलते इनका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। कार्यक्रम बरनाला के बाबा काला महल स्टेडियम में किया गया। जिसमें सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर मुख्य अतिथि में शामिल हुए। वहीं इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने सरपंचों व पंचों को दी बधाई सांसद मीत हेयर ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी सरपंचों और पंचों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बरनाला जिले की 18 पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंच चुने गए हैं। इन गांवों के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वसम्मति से पंचायतें चुनी हैं, जो बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अब से समूह पंचों और सरपंचों से उम्मीद है कि सभी पंचायतें बिना पक्षपात के अपने गांवों के लोगों के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए पहले भी प्रयास करती रही है और भविष्य में भी बिना किसी पक्षपात के अनुदान दिया जाएगा। बरनाला में नई पंचायतों का आज जिला स्तरीय शपथ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 175 पंचायतों के 175 सरपंचों और 1285 पंचों ने शपथ ली। विधानसभा उपचुनाव के चलते इनका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। कार्यक्रम बरनाला के बाबा काला महल स्टेडियम में किया गया। जिसमें सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर मुख्य अतिथि में शामिल हुए। वहीं इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने सरपंचों व पंचों को दी बधाई सांसद मीत हेयर ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी सरपंचों और पंचों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बरनाला जिले की 18 पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंच चुने गए हैं। इन गांवों के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वसम्मति से पंचायतें चुनी हैं, जो बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अब से समूह पंचों और सरपंचों से उम्मीद है कि सभी पंचायतें बिना पक्षपात के अपने गांवों के लोगों के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए पहले भी प्रयास करती रही है और भविष्य में भी बिना किसी पक्षपात के अनुदान दिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर